ज़ी. टीवी लिटिल चैंप 2009 के प्रतिभागी कुमार. स्वरित शुक्ल ने जोशीला गीत सुनाकर , बढ़ाया पुलिस का उत्साह

*


इंदौर।कारोना काल में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत वैष्णव कॉलेज ऑफ कॉमर्स इंदौर में बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र कुमार. स्वरित शुक्ल ने जोशीला देशभक्ति गीत  मेरा रंग दे बसंती चोला......" सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।


कुमार.स्वरित शुक्ल बचपन से ही संगीत से जुड़े हैं, उन्होंनें ज़ी. टीवी लिटिल चैंप 2009 में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4'th पोजिशन प्राप्त की थी।
 
      उक्त सुमधुर गीत सुनाने पर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा द्वारा कुमार.स्वरित शुक्ल की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया  तथा उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा