उज्जैन के पांच न्यायाधीश और उनके न्यायालयीन कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर उक्त न्यायालयों को तत्काल सील्ड किया गया
उज्जैन।जिला न्यायालय उज्जैन में जिला मुख्यालय पर प्रक्षिशु न्यायाधीश के कोरोनावायरस पाज़िटिव पाएं जाने पर जिला न्यायालय उज्जैन के पांच न्यायाधीश और उनके न्यायालयीन कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर उक्त न्यायालयों को तत्काल सील्ड किया गया है
पांच न्यायालय :-
1. श्रीमती तृप्ति पांडे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय उज्जैन,
2. श्री संकर्षण पांडे, जिला रजिस्ट्रार व न्यायाधीश उज्जैन
3. श्री राजेश नामदेव, न्यायाधीश महोदय उज्जैन
4. सुश्री नेहा अग्रवाल, न्यायाधीश महोदय उज्जैन
5. श्री प्रेम पाल ठाकुर जी, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, उज्जैन है।
उक्त संबंधित न्यायाधीशगण अपने न्यायालयों में सात दिवस तक या रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात ही अपने न्यायालयीन कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे।