उज्जैन के कलेक्टर ओर एस पी ने निरीक्षण किया
उज्जैन।उज्जैन जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से शिप्रा नदी उफान पर है। नदी के आसपास वाले इलाकों में पानी भी भर चुका था। इसको लेकर कलेक्टर आषिश सिंह एसपी सविता सुहाने ने घाटों का निरीक्षण किया।
लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है इसको लेकर अधिकारियों ने शहर की जनता से निवेदन है की नदी के आसपास वाले इलाकों में नहीं जाएं। साथ ही मोहर्रम के ताजिए विसर्जन और गणेश विसर्जन के लिए भी पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है।
जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस कप्तान सुश्री सविता सोहाने, सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, एसडीएम संजीव साहू अपनी टीम के साथ लगातार हो रही वर्षा और नदी का जलस्तर बढ़ने को लेकर छोटा पुल और बड़ा पुल मंगलनाथ क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर जायजा लिया । अधिकारियों ने मूसलाधार बारिश में छाता लेकर निरीक्षण किया। आम जनता को संदेश दिया की नदी के पास बहते हुए पानी को देखने के लिए दूरी बनाकर ही देखें । नजदीक में ना जाए । इस प्रकार का संदेश आमजन को जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान द्वारा दिया गया।इस टीम के साथ मनीष मंडलोई , सुनील बघेल ,अरविंद सिंह ,संजीव सोलंकी चालक, विनोद, माधव सिंह ,मायाराम पाटीदार सहित जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद थी।