सोने चांदी से जड़ित फूल डोल में भगवान काली मर्दन सरकार की हुई मंदिर परिसर में भव्य पूजा
गोरमी।नगर में सैकड़ों बरसो से चली आ रही प्रथा के अनुसार ढ़ोल ग्यारस को नगर ने सोने चांदी से जड़ित फूल डोल में भगवान काली मर्दन सरकार की भव्य फूल यात्रा निकलती थी जिसमे जगह जगह भजन कीर्तन आयोजित होते थे लेकिन इतिहास में पहली बार फूल डोल यात्रा कोरोना संकट के कारण शाशन की गाइड लाइन की बजह से नगर में नही निकलेगी केवल बड़ी जग्गा स्थित काली मर्दन सरकार के मंदिर परिसर में ही शनिवार को सुबह 9 बजे से दोपहर बाद आरती तक आमजन एबम भक्तो ने मंदिर में ही फूल डोल ओर काली मर्दन सरकार के दर्शन किये मंदिर परिसर में महिलाओं ने भजन संगीत का कार्यक्रम किया ।यहाँ पर महंत प्रीओम दास जी महाराज की देख रेख में फूल डोल की बिसेष सजावट के साथ भव्य आरती की गई जिसमें सामाजिक दायरे में लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया उसके बाद भजन संगीत एबम फलहार एबम प्रसाद का वितरण हुआ इसी तरह गौतम ऋषि मंदिर एबम छोटी जग्गा पर भी भव्य फूल डोल सजाकर भगवान की पूजा अर्चना मंदिर परिसर में ही कि गई ।इस अबसर पर स्थानीय नायव तहसीलदार शिवदत्त कटारे थाना प्रभारी मनोज राजपूत के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय समाजसेवी राजनेता पत्रकार एबम आमजन धर्म प्रेमी बंधु एबम पुलिस बल मौजूद था।