प्रदेश में कई इलाको में बाढ़ की स्थिति, मौसम खराब के चलते बीच हवाई दौरे से लौटे मुख्यमंत्री, दिशा निर्देश जारी

भोपाल।प्रदेश के अनेक स्थानों में हो रही भारी बारिश के चलते निर्मित हुई बाढ़ की स्थिति को लेकर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई दौरा किया और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की।हालांकि हवाई दौरे में मानसून ठीक नही होने से वापस आना पड़ा।
 प्रदेश के अनेक अंचलों में निरंतर हो रही वर्षा के चलते राज्य के लगभग सभी बांध भर गये हैं। तवा डैम, इंदिरा सागर, राजघाट, बरगी, मंडला और पेंच के गेट खोल दिये गये हैं। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हवाई दौरा कर स्थिति को देखने की कोशिश की जिससे कि व्यापक व्यवस्था की जा सके लेकिन बारिश और बादलों के कारण मुख्यमंत्री को हवाई दौरे से वापस लौटना पड़ा ।हालांकि वापसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने 24 घंटे निगरानी ओर सुरक्षा के व्यापक प्रयास किये जाने की मंशा जाहिर की।मुख्यमंत्री ने सामने आई स्थिति के बाद छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन में सर्वाधिक वर्षा को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की सभी टीम को एलर्ट किया गया है। आवश्यकता होने पर टीम का डिप्लॉयमेंट तुरंत होने। बचाव और राहत के लिए टीमें तैयार रहने के साथ ही व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सभी नागरिकों से आग्रह है कि सतर्क रहें। जल जमाव और बाढ़ की स्थिति होने पर प्रशासन को सूचित करें। प्रदेश की टीमें पूरी तरह मुस्तैद रहने के आदेश जारी किए।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी