प्रदेश में बाढ़.कमलनाथ को सरकार से मदद की आस...
भोपाल।प्रदेश में अतिवर्षा का दौर जारी है।
प्रदेश के 12 से अधिक ज़िले व 400 से अधिक गाँव बाढ़ की चपेट में है। नदियाँ उफान पर है।
बाढ़ ने प्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित किया है। लोगों का भारी नुक़सान हुआ है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस पर चर्चा कर चिंता व्यक्त की है।
कमलनाथ ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और कहा कि मैंने निवेदन किया है कि प्रभावित इलाक़ों में आपदा, राहत व बचाव के कार्य में तेज़ी लायी जावे। डूब प्रभावित व निचले बसे इलाक़ों में में विशेष ध्यान दिया जावे, जिससे कोई जनहानि ना हो।बाढ़ में फँसे लोगों को लोगों को तेज़ी से निकाला जावे।प्रभावित लोगों के रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जावे।पूरा प्रदेश, हम सभी, संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ खड़े है।
जिन इलाक़ों में अभी भी ख़तरा बना हुआ है , वहाँ विशेष चौकसी बरती जावे। पानी वाले पर्यटन स्थलों पर आवाजाही पर रोक लगायी जावे।वहाँ भी सुरक्षा के समुचित इंतज़ाम किये जावे।मै प्रदेश भर के समस्त कांग्रेसजनो से भी अपील करता हूँ कि संकट की इस घड़ी में वे प्रभावित इलाक़ों में मुस्तैदी से जुट जावे।प्रशासन की टीम के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्यों में मदद करे। प्रभावित लोगों के रहने, खाने- पीने की मदद करे।