पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन,84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली।पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। वो पिछले कई दिनों से सेना के अस्पताल में भर्ती थे, उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी।


राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति हुई, पक्ष- विपक्ष हर कोई प्रणब मुखर्जी का सम्मान-आदर करते थे


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कांगेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन बड़ा दुख प्रकट किया, ओर राष्ट्र बड़ी क्षति बताया। वे विवेक के धनी व जमीन से जुड़े नेता थे।


श्री प्रणब मुखर्जी कांग्रेस पार्टी के सम्मानीय एवं दिग्गज नेता थे,श्री मुखर्जी केंद्र में वित्त मंत्री रह  चुके हैं, जिसकी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी तारीफ करते करते थे,एवम सम्मान करते थे।


श्री प्रणब मुखर्जी केंद्र में कई मंत्रालयों  के मंत्री रह चुके हैं।







प्रणव कुमार मुखर्जी भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रह चुके हैं। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है! वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया। 

जीवन परिचय-









जन्म: 11 दिसंबर 1935







मृत्यु: 31 अगस्त 2020, नई दिल्ली







जन्म का नाम: प्रणव कुमार मुखर्जी







पति/पत्नी: शुभ्रा मुखर्जी (विवा. 1957–2015)







पिछले कार्य काल: भारत के राष्ट्रपति (2012–2017),





Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी