फर्जी पत्रकार बनकर डॉक्टर को ब्लैकमैल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
-सुन्दरम एक्सप्रेस न्युज के फर्जी पत्रकार बनकर श्री निर्मला अस्पताल में डॉक्टर को ब्लैकमैल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,
-आरोपीयो के द्वारा श्री निर्मला अस्पताल में घुसकर विडियो बनाकर अस्पताल को बदनाम करने और विडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर मांगे 50,000 रुपये,
-गिरफ्तार आरोपीयों में से एक आरोपी है पूर्व नकबजन जिसको रात्री में मोहल्ले वालों ने रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा
इन्दौर। बाणगंगा थाना इन्दौर में अशोक कुमार कुशवाह, प्रबंधक श्री निर्मला हास्पिटल, पालिया तिराहा, सांवेर रोड़ इन्दौर ने शिकायत की कि उमेश दुबे एवं रोहित सुसनेरिया नाम के दो व्यक्ति सुन्दरम एक्सप्रेस न्युज़ के पत्रकार बनकर अस्पताल में आये और सोनोग्राफी कराने के नाम पर मोबाईल से अस्पताल के विडियो बनाकर चिल्लाचोंट कर डाक्टर्स एवं अस्पताल प्रबंधन को ब्लैकमैल करने लगे और विडियो को वायरल करने और बदनाम करने की धमकियां देकर सेटलमेंट के नाम पर 50,000 रुपयें के लेन-देन के मांगने लगे । आवेदक की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा में आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 327, 384, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
उक्त प्रकरण थाना बाणगंगा पुलिस टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही कर आरोपी उमेश दुबे पिता जितेन्द्र प्रसाद दुबे उम्र 49 साल निवासी 151-152 हेमू कालोनी इन्दौर एवं रोहित सुसनेरिया उर्फ ऋषिराज उर्फ कालू पिता बाबूलाल सुसनेरिया उम्र 28 साल निवासी 39/2 शिवकंठ नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया, आरोपीगणों से सुंदरम एक्सप्रेस न्युज़ के आईडी कार्ड एवं विडियोग्राफी मे प्रयक्त मोबाईल फोन जप्त किया गया । आरोपीगणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर न्यायालय पेश किया जावेगा ।
प्रकरण में गिरफ्तार आऱोपी रोहित सुसनेरिया पूर्व नकबजन है जिसकों कल दिनांक 28-29.08.2020 की मध्य रात्री में फरियादी धर्मेन्द्र जाटव पिता फतूसिंह माठोलिया निवासी 59/1 शिवनगर इन्दौर के घर में घुसकर मोबाईल चोरी करते घर व मोहल्ले वालों ने पकड़ा था । जो आरोपी को चोरी के प्रकरण धारा 457, 380 भादवि में भी थाना बाणगंगा में गिरफ्तार किया गया है जिससे चोरी किया गया मोबाईल फोन भी जप्त किया गया है ।