पाकिस्तान को एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम नही देगा जर्मनी

दिल्ली।जर्मनी ने पाकिस्तान को एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम देने से मना किया । 


 जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की अध्यक्षता वाले एक सिक्यॉरिटी पैनल ने पाकिस्तान को ( AIP ) देने से इंकार कर दिया है।  बता दें कि AIP की मदद से पनडुब्बियां हफ्तों पानी के नीचे रह सकती हैं।   परंपरागत पनडुब्बियों को हर दूसरे दिन सतह पर लौटना पड़ता है जिससे उनके पकड़े जाने का खतरा बढ़ जाता है।


सूत्रों से पता चला है कि जर्मनी ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख उसकी आतंकवाद को काबू में करने की नाकामी की वजह से यह फैसला लिया है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी