निजी स्कूल ट्यूशन फीस बढ़ा-चढ़ाकर वसूली नहीं कर सकते
भोपाल।निजी स्कूलों द्वारा कोरोना काल में भी ट्यूशन फीस अनाप-शनाप बढ़ाकर वसूली करने के मामले में अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अतिवृष्टि की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक में कहा कि इसको लेकर कानून बनाने की तैयारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नीतिगत निर्णय करने के लिए इस विषय से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार करें।
निजी स्कूल ट्यूशन फीस बढ़ा-चढ़ाकर वसूली नहीं कर सकते हैं। कई गुना तक फीस बढ़ाने की शिकायतें सामने आई हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को इंदौर प्रवास पर थे। इस दौरान कुछ महिलाएं व अभिभावक रास्ते में खड़े में थे। उन्हें देखकर मुख्यमंत्री रुके तो एक महिला ने निजी स्कूल द्वारा ट्यूशन फीस अनाप-शनाप बढ़ाए जाने की बात उठाई। उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया।
शनिवार को अतिवृष्टि को लेकर सीएम हाउस में एकाएक बुलाई समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि इंदौर में महिला बहुत व्यथित थीं। ट्यूशन फीस कई गुना बढ़ा दी। इसको लेकर हम नीतिगत फैसला कर रहे हैं। अधिनियम बनाने की तैयारी है। उसमें समग्र रूप से विचार किया जाएगा। प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा ली जाने वाली फीस को नियंत्रित करने को लेकर काफी समय से मांग उठ रही है।