नायिका कला निकेतन के डिजिटल प्लेटफार्म पर 10 साल की अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉल जयेश की घरानेदार प्रस्तुति

ग्वालियर।कथक गुरु स्वर्गीय पुरुषोत्तम नायक जी नायिका कला निकेतन द्वारा शुरू की कथक के लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉल जयेश कुमार ने कथक की प्रस्तुति दी।लखनऊ घराने की कथक गुरु डॉ तरुणा सिंह की शिष्य डॉल ने अपनी प्रस्तुति कथक गुरु स्व.पुरुषोत्तम नायक जी को समर्पित की।
डिजिटल प्लेटफार्म पर कथक कलाकारों की प्रस्तुति का अभिनव प्रयोग कथक गुरु स्वर्गीय पुरुषोत्तम नायक की पुत्री कथक नृत्यांगना शिवा नायक ने नायिका कला निकेतन के fb पेज पर शुरू की है...इस कथक नृत्य श्रंखला में शहर की 10 वर्षिय अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉल जयेश कुमार ने अपनी प्रस्तुति दी। डॉल जयेश कुमार ने fb live की शुरुआत गणेश वंदना से की फिर लखनऊ घराने की पारंपरिक शिवस्तुति की प्रस्तुति दी....शिव स्तुति के बाद 20 चक्कर के साथ बंदिशें,तोड़े,टुकड़े प्रस्तुत किया।डॉल ने अपनो कथक नृत्य का समापन ठुमरी "मेरी गागरिया काहे को फोड़ी रे श्याम..."की प्रस्तुति के साथ किया।10 साल की कथक नृत्यांगना डॉल ने मात्र 8 साल की उम्र में राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्व विद्यालय के राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2018 की विजेता रह चुकी है...ओर डॉल विश्व मे सबसे कम उम्र की लाइव कथक परफार्मर भी है जो 1 से डेढ़ घण्टे मंच पर लाइव प्रस्तुति देती है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी