मध्यप्रदेश में रविवार का लॉकडाउन समाप्त: गृहमंत्री
भोपाल। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा कर दी है कि अब मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार का लॉकडाउन नहीं रहेगा। रविवार का साप्ताहिक लॉकडाउन भी समाप्त किया जाता है।
सिर्फ कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सिर्फ कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में लगभग 5000 इलाके आज की तारीख में कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। हालांकि कई जिलों में कलेक्टरों ने स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट जोन में सभी पाबंदियां समाप्त कर दी हैं।
धार्मिक/ सामाजिक/ सार्वजनिक/ राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए छूट
गाइड लाइन में सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए छूट दे दी गई है। यानी इसके लिए अब प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी लेकिन एक शर्त निर्धारित की गई है कि एक समय में कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं होने चाहिए।