मध्यप्रदेश कई इलाकों में बाढ़, सेना के 5 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में जुटे
भोपाल ।मप्र में कई इलाकों में बारिश और बाढ़ से बिगड़ी स्थितियां को सेना ने सम्हाला।सेना के 5 हेलीकॉप्टरों ने मोर्चा संभाला।
सेना के 5 हेलिकफ्टरो ने रात्रि से बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन चालू किया।स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोन पर बात की ओर हालातो को अवगत कराया।प्रदेश के 12 जिलों के 411 गांव बाढ़ से पीड़ित हैं,नर्मदा ने पूर्व में आई बाढ़ के सभी रिकार्ड को तोड़ा।अव तक कि जानकारी के मुताबिक लगभग 8000 लोगों को रेस्क्यू करके प्रशासन ने बचाया है ।वही एयर फोर्स भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। बालाघाट के कुल्मी गांव के तीनों लोगो को अब एयरलिफ्ट कर लिया गया हैl प्रशासन ने पूरा प्रयास करके जान का नुकसान नहीं होने दिया है।नर्मदा नदी ने 1999 की बाढ़ के रिकॉर्ड तोड़े हैंl रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 8000 लोग बचाए गए हैं उन्हें सुरक्षित कैंपों में पहुंचाया गया हैl एक ही प्रार्थना है कि प्रशासन लोगो को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल रहा है , वे वहां रुकने की जिद न करेl