क्या सरकार और पुलिस करेगी  मरीजों के ईलाज मे कमिशन बाज़ी के अपराधिक गठजोड़ पर एफ आई आर ?

 


इंदौर।पलासिया स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम के मालिक डॉ. अनिल बंडी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक श्रीवास्तव के बीच बीते शनिवार मरीजों के ईलाज में लाखों रुपए कमीशन को लेकर अपराधिक मारपीट इस हद तक हुई कि एक - दूसरे के हाथ पाव तोड़ने तक पहुंच गई। नतीजतन पहले डॉ विवेक श्रीवास्तव ने पलासिया थाने में जाकर डॉ बंडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई उसके बाद डॉ बंडी को जब एफ आई आर का पता चला तो उन्होंने डी. आई. जी हरिनारायणचारी मिश्रा को अपने साथ हुई बदसूलूकी, मारपीट और तोड़फोड़ का विडियो फूटेज दिखाया तब डीआईजी के कहने पर डॉ श्री वास्तव के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज की गई।


गौरतलब है कि इस झगड़े की मुख्य वजह मरीजों के ईलाज में मिलने वाला लाखों रुपए के कमिशन के भुगतान मे अस्पताल संचालक डॉ. अनिल बंडी द्वारा लेट लतीफी करना, समय पर भुगतान न करना, व तय कमिशन से मुकरना है!?
डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने डॉ अनिल बंडी व ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं! उन्होंने बताया है कि तकरीबन 70 से ज्यादा डॉक्टरो का  मरीजों को अस्पताल में रेफर करने व अन्य जांचो तथा ऑपरेशन में मिलने वाली फीस तथा भर्ती का कमीशन काफी लंबे वक्त से नही दिया जा रहा है!?इसके अलावा दवा बाज़ार के कई दवा व्यापारियों और वेंडरो के पैसे और कमिशन भी काफ़ी लंबे समय से बकाया है! इस वजह से दवा बाज़ार के व्यापारियों ने अस्पताल को ब्लेक लिस्ट में डाल रखा है।नोटबंदी के समय बहुत से डॉक्टरो के पुराने नोट अस्पताल द्वारा यह कहकर लिए गए कि नए नोटों मे बदल देंगे मे तगड़ा कमिशन कमाया और बड़े पैमाने पर पुराने नोट जमा करवाकर नए नोट प्राप्त किए।


नर्सिंग व अन्य स्टाफ को समय पर सेलरी नही देने के आरोप भी डॉ विवेक ने लगाए।कई शिकायतें पुलिस के पास पड़ी हुई हैं लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।*
क्या मध्यप्रदेश सरकार, प्रशासन और पुलिस मरीजों के इलाज में की जा रही बड़े पैमाने पर कमिशन बाज़ी के विरुद्ध अस्पताल और आरोपी डॉक्टरो के खिलाफ लोगो के साथ ईलाज और पैसे के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी और अनेतिकता के गंभीर अपराधों के मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करेगी या सिर्फ मारपीट की मामूली धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर मामले को यही ख़त्म कर देगी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा