खजराना में ताजिये जुलूस मामला-टीआई लाइन अटैच

 इंदौर। खजराना के ताजिये वाले जुलूस में भारी भीड़ के वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तब पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही आरंभ की। खजराना थाने के टीआई को लाइन हाज़िर करने के बाद खजराना थाना पुलिस ने इस मामले में शहजाद, लियाकत अली, शहनवाज, रशीद, अनवर, पूर्व पार्षद उस्मान पटेल, कुदरत पटेल, दिलावर पटेल, भूरा पठान, मोहम्मद अली पटेल, इसहाक पटेल, अजीज कुरैशी और यूनुस खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 


खजराना भी कोरोना का हॉटस्पाट खजराना क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट रह चुका है। अप्रैल में जब कोरोना शहर में फैलना शुरू हुआ था, तब सैकड़ों मरीज खजराना क्षेत्र से भी निकले थे। अभी भी यहां संक्रमण लगातार फैल रहा है और नए मरीज सामने आ रहे हैं।


उधर, बीजेपी के अनेक नेताओं ने जुलूस निकालने और सोशल डेस्टनसिंग की खिल्ली उड़ाने वाले आयोजकों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा