इन्दौर में किसानों को फ़सल बीमा योजना से मिलेंगे डेढ़ सौ करोड़ रुपये

 


इंदौर।इंदौर ज़िले में गत वर्ष अतिवृष्टि एवं कीट व्याधि से ख़राब हुई सोयाबीन फ़सल की क्षतिपूर्ति राशि किसानों को वितरित की जाएगी। उप संचालक कृषि  रामेश्वर पटेल ने बताया है कि ज़िले में 88700  किसानों को लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री फ़सल बीमा के तहत वितरित की जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में कृषि विभाग जिला सहकारी बैंक और अन्य संबंधित बैंकों द्वारा इस संबंध में तैयारी की जा रही है उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मध्यप्रदेश में लगभग 46 सौ करोड़ रुपये की राशि लगभग 20 लाख किसानों को वितरित की जाएगी।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी