इंदौर खजराना मामला-4 प्रकरण पंजीबद्ध , 16 नामज़द एवं अन्य आरोपियो के विरूध प्रकरण,पूर्व पार्षद उस्मान पटेल व अन्य कुल-6 आरोपियो के विरूध N.S.A के तहत कार्यवाही

इंदौर।महामारी  कोविड-19 के बचाव में शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन नही कर मोहर्रम पर ताज़िये निकालने पर धारा 188 , 269, 270,ipc व लॉकडाउन का उल्लंघन करने व भीड एकत्र होने वीडियो वायरल सम्बन्ध में कुल4 प्रकरण पंजीबद्ध किये।जिसमे 16 नामज़द एवं अन्य आरोपियो के विरूध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।पुर्व पार्षद उस्मान पटेल व अन्य कुल-6 आरोपियो के विरूध N.S.A के तहत कार्यवाही की गई।इस मामले में पहले ही थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है।


 मोहर्रम पर्व की 10 तारीख *यौमे आशुरा* को खजराना क्षेत्र में ताजिए निकालकर वैश्विक महामारी covid-19 में सोशल distancing का पालन नही करने व शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर बिना अनुमती ताजिये लेकर जुलूस के माध्यम से कर्बला में भीड़ एकत्र करने पर वायरल वीडियो में समाजजनो को भड़काने वाले आरोपियों की पहचान कर थाना खजराना द्वारा धारा 188 ipc व 269, 270 IPCअन्य के तहत कुल-04 प्रकरण 16 नामजद एवम अन्य आरोपियो के विरूध पंजीबद्ध किए गए। 


आरोपियों में 1-पूर्व पार्षद उस्मान पिता कादर पटेल निवासी गोया रोड खजराना इंदौर 2-अंसार पिता मोहम्मद अली निवासी गोयल रोड खजराना इंदौर 3-मोहम्मद अली पिता अली मोहम्मद पटेल निवासी गोया रोड खजराना इंदौर 4-इस्माइल पिता कादर  पटेल निवासी गोया रोड खजराना इंदौर तथा 5-शहजाद पिता सलीम पटेल निवासी राजीव नगर खजराना इंदौर तथा 6-पप्पु उर्फ डॉन उर्फ फारूख पिता आशिफ अली हिरासत में लिये गये जिनके विरुद्ध रा.सु.का के तहत कार्यवाही की गई हैं। प्रकरण के अन्य 22 आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में निरुद्ध कराया गया। अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा । वैश्विक महामारी  कोविड-19 के फैलाव को रोकने हेतु शासन-प्रशासन द्वारा जारी  निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही जारी रहेगी।


 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी