गृहमंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किष्त की सौगत दतिया निवासियों को दी
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह जेल संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को वृन्दावनधाम में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी योजना अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दतिया निवासियों को 40 लाख रूपये की राशि 90 लोगों को सौगात के रूप में चैक द्वारा वितरित की उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि दतिया निवासियों को अंतिम किष्त के लिए अभी तक काफी इंतजार करना पड़ा था लेकिन अब हमारी सरकार किसी भी गरीब आदमी को बिना घर के रहने नहीं देगी उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दतिया निवासी जो कच्चे मकानों में रह रहे है उनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जमीन उपलब्ध कराकर मकान दिलायेगी जिससे वह अपने स्वयं के मकान में रह सकेंगे गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा गया कि हमारी सरकार आगामी दिनों में जिन गरीबों को चाहे उनके राशन की पात्रता पर्ची हो या न हो उन्हें भी आगामी तीन महिने का राशन एक रूपये किलो गेंहूॅ चावल नमक आदि सामग्री दिलाई जायेगी जिससे कोई गरीब भूखा न सो सके हमारी सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है हर संभव गरीबों की मदद करेगी।
कार्यक्रम मे जिला कलेक्टर संजय कुमार पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार सहित भाजपा कार्यकर्ता एव भाजपा जनप्रतिनिधि अधिकारी हितग्राही उपस्थित रहे।
गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा जी ने ऐरई की किसानों को गन्ने की रूकी हुई राशि का भुगतान कराने की सौगात दी। गृह जेल संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा जी ने शनिवार को सोनागिर चंद्रनगर सभागार विशाल धर्मशाला में आयोजित ऐरई के 90 किसानों को गन्ने की रूकी हुई राषि के भुगतान की सौगात दी उन्होंने कहा कि ऐरई के किसानों ने मुझसे खांन शुगर मिल ऐरई में अपनी गन्ने की फसल बेची थी जिसका भुगतान अभी तक मिल द्वारा नहीं कराया गया था। गरीब किसान काफी परेशान थे यह बात मेरे संज्ञान में आने पर दतिया में आने वाले ग्राम ऐरई के निवासियों को खांन शुगर मिल से चर्चा कर मेहनत से उगाई गई फसल का भुगतान कराने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी थी अब किसानों को भुगतान मिल गया है जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर छोटे बड़े गरीब और किसानों का ध्यान रखकर विकास का काम कर रही है और हम चाहते है कि जिले में हर क्षेत्र में ग्राम में विकास हो हर व्यक्ति को सभी सुविधायें मिले जिससे उनकी आगे आने वाली पीढ़ी को भी किसी बात की परेशानी न हो कार्यक्रम को मण्डल अध्यक्ष प्रवीण पाठक पुश्पेंद रावत रामजी यादव देवदत्त शास्त्री ने सम्भोदीत करते हुये शासन की योजनाओं को विस्तार से बताया और कहा कि इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए हितग्राहियों को भी आगे आना होगा।
कार्यक्रम मे पूर्व विधायक आशाराम अहिरवार पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल सहित भाजपा जनप्रतिनिधि एव युवा मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।