ग्रेटर नोएडा वेस्ट विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी के निवासियों का बिल्डर के प्रति रोष, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे DM Office का घेराव

नोयडा।ग्रेटर नोएडा West में बिल्डरों ने आम आदमी के लिए परेशानियां खड़ी करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। रोज किसी न किसी हाउसिंग सोसायटी में कोई ना कोई बड़ी समस्या लोगों को घेर लेती है। रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित Victory One Central हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के कारनामों के खिलाफ प्रदर्शन किया है। 



सोसाइटी के निवासी विनोद सोनी ने बताया कि विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी के अधूरे काम पूरा नहीं होने पर लगातार तीसरे रविवार को सोसाइटी के मेन गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रोटेस्ट किया है। विक्ट्री वन मैनेजमेंट की तरफ से अभी तक कोई भी बात करने को तैयार नहीं है। सोसाइटी के लोगा बिल्डर के कारनामों से परेशान हो गए है।



विनोद सोनी ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी की दीवार गिरी थी। लेकिन अभी तक मैनेजमेंट की तरफ ने गिरी दीवार को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसको लेकर रेजिडेंट्स प्राधिकरण में बहुत बार कंप्लेंट कर चुके हैं। लेकिन प्राधिकरण की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सोसाइटी निवासियों का कहना है अब अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नही होगा तो वह जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करेंगे।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा