भारतीय प्रधानमंत्री को फेंकू बता रहा है फेसबुक, GIF में फेंकू टाइप करने पर दिखती है नरेंद्र मोदी की तस्व

 


भोपाल। फेसबुक भारतीय प्रधानमंत्री की छवि खराब कर रहा है। पदीय अवमानना से जुडी यह शर्मनाक हरकत तब सामने आई है, जब आंतरिक व्यवस्था से इतर नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा हैं। बात इसलिए भी गम्भीर है क्योंकि फेसबुक की यह कारस्तानी 130 करोड़ की आबादी के सोच पर भी सवाल खड़े कर रही है। दरअसल फेसबुक ने पोस्ट पर कमेंट की सहूलियत के लिए बनाए गए गिफ पर अंग्रेजी में फेंकू टाइप करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी सामने आती है। कमाल की बात यह है कि इसे त्रुटि भी नही माना जा सकता है, क्योंकि संख्या और मुद्रा में कमेंट्स के साथ 6 से अधिक तस्वीरें पड़ी हुई है। हालांकि इन एडिटेड तस्वीरों का उपयोग भारत में लोग न के बराबर कर रहे है। बावजूद इसके इनकी चर्चा इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इनमें चौकीदार को जहाँ चोर बताया जा रहा है। तो वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र खुद यह बताते दिख रहे है कि, मेरा दिमाग खाली है। एक तस्वीर में तो यह कहते दिखाए जा रहे है कि मैं बचपन में बनना तो मोर चाहता था, लेकिन चोर बन गया। बहरहाल प्रधानमंत्री की अवमानना से जुड़े इस मामले में किसी भाजपा नेता की प्रतिक्रिया सामने नही आई है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा