भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किये

 


 भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने बड़ामलेहरा, मंधाता और नेपानगर के विधानसभा उपचुनाव प्रभारी एवं सुरखी, हाटपिपल्या और सुवासरा के विधानसभा सह प्रभारियों की घोषणा की है।


प्रदेश कार्यालय मंत्री  सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि बड़ामलेहरा में हरिशंकर खटीक, मंधाता जसवंत सिंह हाडा और नेपानगर  गोपीकृष्ण नेमा को विधानसभा उपचुनाव प्रभारी घोषित किया है। 
इसी प्रकार विधानसभा उपचुनाव के लिए सह प्रभारियों में सुरखी में  आलोक संजर, हाटपिपल्या गायत्रीराजे पंवार और सुवासरा डॉ. तेजबहादुर सिंह को जिम्मा दिया गया है।