आम आदमी पार्टी के नेता हिमांशु सहित आधा सैकड़ा कांग्रेस में


ग्वालियर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमान्शु कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवँ प्रदेश अध्यक्ष  कमलनाथ ने टीम को सदस्यता दिलाई एवँ क्षेत्र में उतर जाने का निर्देश दिया ।आम आदमी पार्टी की मप्र में लगातार होती दुर्दशा एवँ नेतृत्व की उदासीनता के चलते पार्टी के वरिष्ठ साथी नाराज थे , मप्र के प्रभारी गोपाल राय जी की मनमानी भी इस इस्तीफ़े का कारण रही है । वह 2 वर्ष से प्रदेश का दौरा करने ही नहीं आये इस बीच मप्र में हुई सियासी उठापटक पर पार्टी की चुप्पी से भी कार्यकर्ता नाराज थे ।
आज हिमान्शु कुलश्रेष्ठ, जयेंद्र सोमवंशी, सोमिल शर्मा,सतेंद्र तोमर, दिलीप मिश्रा,शुभम गुप्ता,केश कुमार राजपूत ,विकास शर्मा, शीला आर्य, घनश्याम वर्मा, हॉबी अगरैया, राजेश राजपूत, हरिकिशन शर्मा, रमन खटीक, गोपाल गुर्जर, नवजोत सिंह राजेश गुर्जर सहित आधा सैकड़ा लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी