आखिरकार विवादित सीएमओ अरुण पटेरिया की मूल पद पर हुई वापसी
छतरपुर। नगरपालिका परिषद छतरपुर के विवादित सीएमओ अरुण पटेरिया की मूल पद पर वापसी हो गई राज्य सरकार ने उन्हें उनके मूल पद सम्पत्ति वसूली कर अधिकारी के पद पर पदस्थापना करते हुए छतरपुर से जबलपुर के लिए स्थानांतरित कर दिया है,श्री पटेरिया लगातार गरीबो पर अत्याचार कर प्रदेश सरकार की बदनामी करने में जुटे हए थे,उनके कार्यकाल में शहर की सफाई ओर प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई थी नगर पालिका केवल वसूली ब लूट खसोट का अड्डा बन कर रह गई थी |