Posts

Showing posts from August, 2020

आम आदमी पार्टी के नेता हिमांशु सहित आधा सैकड़ा कांग्रेस में

Image
ग्वालियर। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमान्शु कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में आधा सैकड़ा से अधिक पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा दे कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवँ प्रदेश अध्यक्ष  कमलनाथ ने टीम को सदस्यता दिलाई एवँ क्षेत्र में उतर जाने का निर्देश दिया । आम आदमी पार्टी की मप्र में लगातार होती दुर्दशा एवँ नेतृत्व की उदासीनता के चलते पार्टी के वरिष्ठ साथी नाराज थे , मप्र के प्रभारी गोपाल राय जी की मनमानी भी इस इस्तीफ़े का कारण रही है । वह 2 वर्ष से प्रदेश का दौरा करने ही नहीं आये इस बीच मप्र में हुई सियासी उठापटक पर पार्टी की चुप्पी से भी कार्यकर्ता नाराज थे । आज हिमान्शु कुलश्रेष्ठ, जयेंद्र सोमवंशी, सोमिल शर्मा,सतेंद्र तोमर, दिलीप मिश्रा,शुभम गुप्ता,केश कुमार राजपूत ,विकास शर्मा, शीला आर्य, घनश्याम वर्मा, हॉबी अगरैया, राजेश राजपूत, हरिकिशन शर्मा, रमन खटीक, गोपाल गुर्जर, नवजोत सिंह राजेश गुर्जर सहित आधा सैकड़ा लोगों ने आप पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

मध्यप्रदेश में रविवार का लॉकडाउन समाप्त: गृहमंत्री

भोपाल। गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी करने के बाद मध्य प्रदेश सरकार के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने घोषणा कर दी है कि अब मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार का लॉकडाउन नहीं रहेगा। रविवार का साप्ताहिक लॉकडाउन भी समाप्त किया जाता है।    सिर्फ कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे  गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सिर्फ कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध लागू रहेंगे। बता दें कि मध्य प्रदेश में लगभग 5000 इलाके आज की तारीख में कंटेनमेंट जोन बने हुए हैं। हालांकि कई जिलों में कलेक्टरों ने स्थानीय स्तर पर कंटेनमेंट जोन में सभी पाबंदियां समाप्त कर दी हैं।  धार्मिक/ सामाजिक/ सार्वजनिक/ राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए छूट  गाइड लाइन में सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए छूट दे दी गई है। यानी इसके लिए अब प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी लेकिन एक शर्त निर्धारित की गई है कि एक समय में कार्यक्रम स्थल पर 100 से अधिक व्यक्ति उपस्थित नहीं होने चाहिए।

ज्योतिरादित्य सिंधिया मुश्किल में: हाईकोर्ट ने निर्वाचन रद्द करने का नोटिस भेजा

ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर राज्यसभा सांसद बने ज्योतिरादित्य सिंधिया की कुर्सी खतरे में है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का निर्वाचन रद्द करने वाली याचिका को स्वीकार करते हुए चुनाव आयोग एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया को नोटिस भेजा है।  हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री डॉक्‍टर गोविंद सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी को इस मामले में 4 सप्ताह में जवाब देने को कहा है। याचिका से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, सुमेर सिंह सोलंकी और फूल सिंह बरैया का नाम हटाने के भी निर्देश हाईकोर्ट ने दिए हैं। याचिका में ज्योतिरादित्य सिंधिया का राज्यसभा निर्वाचन निरस्त करने की मांग कांग्रेस के पूर्व मंत्री और लहार से विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने ग्वालियर हाईकोर्ट में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में डॉक्टर गोविंद सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा सदस्‍यता के निर्वाचन को रद्द करने की मांग की है। दरअसल, डॉक्‍टर

उज्जैन में 27 करोड़ 42 लाख रुपये कीमत की जमीन शासकीय घोषित

  उज्जैन।शहर के हरिफाटक क्षेत्र में स्थित बेशकीमती 0.418  हेक्टेयर पट्टा ताकायमी भूमि को पुन: शासकीय रिकार्ड में पट्टा ताकायमी के रूप में दर्ज  किये  जाने  के निर्णय  पर  आज न्यायालय  की मोहर भी  लग  गई  है ।   जिला प्रशासन के  निर्णय  के  विरुद्ध  जिला  न्यायालय  गए  वादी नीलोफर पिता  राशिद खान  का  सिविल सूट  विद्वान  जिला  न्यायाधीश  श्री  एन  पी  सिंह  ने  खारिज  कर  दिया  है । जिला प्रशासन की  और  से  तहसीलदार  श्री  श्रीकांत शर्मा  ने  मजबूत  दस्तावेजो के  साथ  अपना पक्ष  रखा  और  बेशकीमती   जमीन   सरकार  की  बनी  रही ।    व्यावसायिक दर से जोड़ा जाये तो इस भूमि की कीमत लगभग 27 करोड़ 42 लाख रुपये होती है।  यह  भूमि वर्ष 1950 के पूर्व औद्योगिक इकाई स्थापित करने के लिये आवंटित की गई थी जो 1963-64 तक पट्टा ताकायमी के रूप में दर्ज रही, किन्तु इसके बाद उक्त जमीन पर कतिपय व्यक्तियों ने अपना नाम चढ़वा लिया था।        उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर सर्वे क्रमांक 3667/1 एवं 2 की भूमि की जांच करवाई गई तथा जांच में पाया गया कि उक्त भूमि पट्टा ताकायमी भूमि है तथा यह भूमि वर

बर्खास्त आईएएस अरविन्द जोशी व टीनू जोशी की 100 से अधिक बेनामी सम्पत्तियों को कुर्क करने के आदेश को कन्फर्म

  भोपाल। मप्र के बर्खास्त आईएएस अरविन्द जोशी व टीनू जोशी की 100 से अधिक बेनामी सम्पत्तियों को कुर्क करने के आदेश को कन्फर्म कर दिया है। इस आदेश के खिलाफ जोशी दम्पत्ति ने कोर्ट में चार याचिकाएं लगाई थीं। वे सभी निरस्त हो गई थीं। लगभग 50 करोड़ की 200 एकड भूमि, आवासीय भूखंड, फ्लैट आदि को अब आयकर विभाग राजसात कर नीलाम करने की कार्रवाई करेगा। इसमें फेथ क्रिकेट अकादमी की काफी जमीन शामिल है, जिसे जोशी परिवार से अनुबंध के आधार पर अकादमी ने ली थी। इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ आंकी गई है। बेनामी सम्पत्ति के मामले में यह सेन्ट्रल इंडिया की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। जोशी दम्पत्ति ने यह सम्पत्तियां अवैध कमाई से माता पिता, एनआरआई बहनों और नौकरों के परिजनों के नाम खरीदी थीं।

आखिरकार विवादित सीएमओ अरुण पटेरिया की मूल पद पर हुई वापसी

छतरपुर। नगरपालिका परिषद छतरपुर के विवादित सीएमओ अरुण पटेरिया की मूल पद पर वापसी हो गई   राज्य सरकार ने उन्हें उनके मूल पद सम्पत्ति वसूली कर अधिकारी के पद पर पदस्थापना करते हुए छतरपुर से जबलपुर के लिए स्थानांतरित कर दिया है,श्री पटेरिया लगातार गरीबो पर अत्याचार कर प्रदेश सरकार की बदनामी करने में जुटे हए थे,उनके कार्यकाल में शहर की सफाई ओर प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई थी नगर पालिका केवल वसूली ब लूट खसोट का अड्डा बन कर रह गई थी |

इंदौर खजराना मामला-4 प्रकरण पंजीबद्ध , 16 नामज़द एवं अन्य आरोपियो के विरूध प्रकरण,पूर्व पार्षद उस्मान पटेल व अन्य कुल-6 आरोपियो के विरूध N.S.A के तहत कार्यवाही

इंदौर।महामारी  कोविड-19 के बचाव में शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो का पालन नही कर मोहर्रम पर ताज़िये निकालने पर धारा 188 , 269, 270,ipc व लॉकडाउन का उल्लंघन करने व भीड एकत्र होने वीडियो वायरल सम्बन्ध में कुल4 प्रकरण पंजीबद्ध किये।जिसमे 16 नामज़द एवं अन्य आरोपियो के विरूध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।पुर्व पार्षद उस्मान पटेल व अन्य कुल-6 आरोपियो के विरूध N.S.A के तहत कार्यवाही की गई।इस मामले में पहले ही थाना प्रभारी को लाइन अटैच किया गया है।  मोहर्रम पर्व की 10 तारीख *यौमे आशुरा* को खजराना क्षेत्र में ताजिए निकालकर वैश्विक महामारी covid-19 में सोशल distancing का पालन नही करने व शासन प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर बिना अनुमती ताजिये लेकर जुलूस के माध्यम से कर्बला में भीड़ एकत्र करने पर वायरल वीडियो में समाजजनो को भड़काने वाले आरोपियों की पहचान कर थाना खजराना द्वारा धारा 188 ipc व 269, 270 IPCअन्य के तहत कुल-04 प्रकरण 16 नामजद एवम अन्य आरोपियो के विरूध पंजीबद्ध किए गए।  आरोपियों में 1-पूर्व पार्षद उस्मान पिता कादर पटेल निवासी गोया रोड खजराना इंदौर 2-अंसार पिता मोहम्मद अली निवा

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन,84 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Image
नई दिल्ली।पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया है। वो पिछले कई दिनों से सेना के अस्पताल में भर्ती थे, उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी के निधन की जानकारी दी। राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति हुई, पक्ष- विपक्ष हर कोई प्रणब मुखर्जी का सम्मान-आदर करते थे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,कांगेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन बड़ा दुख प्रकट किया, ओर राष्ट्र बड़ी क्षति बताया। वे विवेक के धनी व जमीन से जुड़े नेता थे। श्री प्रणब मुखर्जी कांग्रेस पार्टी के सम्मानीय एवं दिग्गज नेता थे,श्री मुखर्जी केंद्र में वित्त मंत्री रह  चुके हैं, जिसकी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी तारीफ करते करते थे,एवम सम्मान करते थे। श्री प्रणब मुखर्जी केंद्र में कई मंत्रालयों  के मंत्री रह चुके हैं। प्रणव कुमार मुखर्जी भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रह चुके हैं। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है! वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठब

डी.ए.वी.वी. इंदौर की मनोविज्ञान की छात्रा ने बढ़ाया पुलिस का मनोबल एवं उत्साह

Image
  इंदौर।वर्तमान समय में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत नेदानिक मनोविज्ञान की छात्रा कु.पूजा श्रीवास्तव  ने प्रसिध्द गीत कहते हमें प्यार से इंडिया वाले ..."  सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया।  कु.पूजा श्रीवास्तव नेदानिक मनोविज्ञान की छात्रा हैं तथा तनाव प्रबंधन एवं किसी समस्या व तनाव ग्रस्त लोगों की काउंसलिंग करने वाले मनोवैज्ञानिकों के समूह गुरु दक्षिणा ग्रूप से भी जुड़ी हुई हैं।   उक्त गीत सुनाने पर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा कु.पूजा श्रीवास्तव की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।     साथ ही उन्होनें गुरु दक्षिणा समूह द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की ।

कोरोना से जिले में तीसरी मौत कोतमा अस्पताल के पैथोलॉजिस्ट की मौत 

अनूपपुर। जिले में कोरोना पॉजिटिव की तीसरी मौत हो गई सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतमा अस्पताल में कार्यरत पैथोलॉजी  लैब टेक्निशियन बिजुरी निवासी शैलेंद्र मसीह को गत दिवस  कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिनका उपचार  मेडिकल कॉलेज शहडोल में चल रहा था जिनका उपचार के दौरान  दुःखद निधन हो गया है। ज्ञात हो कि  श्री शैलेंद्र   कोतमा में लगातार कोरोना संक्रमितों की सैंपलिंग कर रहे थे। और शायद यही से कोरोना पोजिटिव हो गए थे।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी के निवासियों का बिल्डर के प्रति रोष, समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे DM Office का घेराव

नोयडा।ग्रेटर नोएडा West में बिल्डरों ने आम आदमी के लिए परेशानियां खड़ी करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी है। रोज किसी न किसी हाउसिंग सोसायटी में कोई ना कोई बड़ी समस्या लोगों को घेर लेती है। रविवार की सुबह ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित Victory One Central हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के कारनामों के खिलाफ प्रदर्शन किया है।  सोसाइटी के निवासी विनोद सोनी ने बताया कि विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी के लोगों ने सोसाइटी के अधूरे काम पूरा नहीं होने पर लगातार तीसरे रविवार को सोसाइटी के मेन गेट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रोटेस्ट किया है। विक्ट्री वन मैनेजमेंट की तरफ से अभी तक कोई भी बात करने को तैयार नहीं है। सोसाइटी के लोगा बिल्डर के कारनामों से परेशान हो गए है। विनोद सोनी ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले विक्ट्री वन सेंट्रल सोसाइटी की दीवार गिरी थी। लेकिन अभी तक मैनेजमेंट की तरफ ने गिरी दीवार को ठीक करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसको लेकर रेजिडेंट्स प्राधिकरण में बहुत बार कंप्लेंट कर चुके हैं। लेकिन प्राधिकरण की तरफ से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सोसाइटी निवासियों का

क्या सरकार और पुलिस करेगी  मरीजों के ईलाज मे कमिशन बाज़ी के अपराधिक गठजोड़ पर एफ आई आर ?

  इंदौर।पलासिया स्थित प्रतिष्ठित अस्पताल ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम के मालिक डॉ. अनिल बंडी और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक श्रीवास्तव के बीच बीते शनिवार मरीजों के ईलाज में लाखों रुपए कमीशन को लेकर अपराधिक मारपीट इस हद तक हुई कि एक - दूसरे के हाथ पाव तोड़ने तक पहुंच गई। नतीजतन पहले डॉ विवेक श्रीवास्तव ने पलासिया थाने में जाकर डॉ बंडी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई उसके बाद डॉ बंडी को जब एफ आई आर का पता चला तो उन्होंने डी. आई. जी हरिनारायणचारी मिश्रा को अपने साथ हुई बदसूलूकी, मारपीट और तोड़फोड़ का विडियो फूटेज दिखाया तब डीआईजी के कहने पर डॉ श्री वास्तव के खिलाफ भी एफ आई आर दर्ज की गई। गौरतलब है कि इस झगड़े की मुख्य वजह मरीजों के ईलाज में मिलने वाला लाखों रुपए के कमिशन के भुगतान मे अस्पताल संचालक डॉ. अनिल बंडी द्वारा लेट लतीफी करना, समय पर भुगतान न करना, व तय कमिशन से मुकरना है!? डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने डॉ अनिल बंडी व ग्रेटर कैलाश नर्सिंग होम के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं! उन्होंने बताया है कि तकरीबन 70 से ज्यादा डॉक्टरो का  मरीजों को अस्पताल में रेफर करने व अन्य जांचो तथा ऑपरेशन में मिलने वाल

नोएडा के शाहबेरी कांड पर बड़ा खुलासा, बिल्डर और भूमाफिया बेखौफ

नोयडा।ग्रेटर नोएडा वेस्ट के शाहबेरी में भू-माफिया और बिल्डरों ने मिलकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को हजारों करोड़ रुपए का चूना लगा दिया। अवैध इमारतों का एक पूरा बड़ा शहर बसाकर खड़ा कर दिया। इन अवैध इमारतों ने 9 लोगों की जान भी ले ली। यूपी के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath, Allahabad High Court, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर पुलिस और प्रशासन भी मिलकर इन बिल्डरों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे हैं। शाहबेरी में भू-माफिया और बिल्डर बेखौफ है। अब इसे सिस्टम का फैलियर ना कहा जाए तो क्या कहा जाएगा? सवाल यह भी उठता है कि आखिर वह कौन लोग हैं, जिनकी शह पर शाहबेरी का खेल अभी भी धड़ल्ले से चल रहा है। 17 जुलाई 2018 की रात शाहबेरी में दो इमारतें जमींदोज हो गई थीं। इसके बाद पूरे देश की निगाहें इस हादसे ने अपनी और खींची। मामला खुला तो पता चला कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि एक बहुत बड़ा गोरखधंधा है। एक ऐसा अवैध गोरखधंधा, जिसमें हर कोई काली कमाई कर रहा है। बैंकों, विकास प्राधिकरण, पुलिस और प्रशासन से लेकर नेताओं तक पर उंगलियां उठीं। खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर कड़ा रुख

खजराना में ताजिये जुलूस मामला-टीआई लाइन अटैच

 इंदौर। खजराना के ताजिये वाले जुलूस में भारी भीड़ के वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे तब पुलिस प्रशासन ने कार्यवाही आरंभ की। खजराना थाने के टीआई को लाइन हाज़िर करने के बाद खजराना थाना पुलिस ने इस मामले में शहजाद, लियाकत अली, शहनवाज, रशीद, अनवर, पूर्व पार्षद उस्मान पटेल, कुदरत पटेल, दिलावर पटेल, भूरा पठान, मोहम्मद अली पटेल, इसहाक पटेल, अजीज कुरैशी और यूनुस खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।  खजराना भी कोरोना का हॉटस्पाट खजराना क्षेत्र कोरोना का हॉट स्पॉट रह चुका है। अप्रैल में जब कोरोना शहर में फैलना शुरू हुआ था, तब सैकड़ों मरीज खजराना क्षेत्र से भी निकले थे। अभी भी यहां संक्रमण लगातार फैल रहा है और नए मरीज सामने आ रहे हैं। उधर, बीजेपी के अनेक नेताओं ने जुलूस निकालने और सोशल डेस्टनसिंग की खिल्ली उड़ाने वाले आयोजकों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है।

उप चुनाव से पहले बीजेपी की नई कार्यकारिणी घोषित होगी...अभी भी मामला खट्टीई में

भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कई बार अपनी नई टीम जल्द घोषित करने का दावा कर चुके हैं, लेकिन उनके अध्यक्ष बनने के छह माह बीत जाने के बाद भी यह अस्तित्व में नहीं आ सकी।     बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा किसी भी हाल में कार्यकारिणी घोषित करना चाहते हैं, मगर विधानसभा की 27 सीटों पर होने वाला उपचुनाव इसमें बाधा बन गया है। नई टीम आने से बीजेपी खेमे के असंतुष्टों की संख्या बढ़ने का खतरा है उधर सिंधिया समर्थक भी खासी उम्मीद से बैठे हैं।माना यही जा रहा है कि अगर मंगलवार दोपहर तक घोषणा नहीं हुई तो उपचुनाव के बाद ही नई टीम आएगी।मंगलवार से श्राद्ध पक्ष शुरू हो रहे हैं और 16 दिनों के भीतर उप चुनाव के लिए आचार संहिता लगने की पूरी संभावना है।भोपाल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कई बार अपनी नई टीम जल्द घोषित करने का दावा कर चुके हैं, लेकिन उनके अध्यक्ष बनने के छह माह बीत जाने के बाद भी यह अस्तित्व में नहीं आ सकी।अध्यक्ष शर्मा किसी भी हाल में कार्यकारिणी घोषित करना चाहते हैं, मगर विधानसभा की 27 सीटों पर होने वाला उपचुनाव इसमें बाधा बन गया है। नई टीम आने से बीजेपी खेमे के असंतुष्टों की संख्या बढ़

कलेक्टर की निजी अस्पतालों को कोविड के चलते सख्त निर्देश, टेस्ट की दरों में राहत के आदेश जारी

इंदौर।कलेक्टर मनीष सिंह में निजी अस्पतालों और लैब की लूट पट्टी की मिल रही शिकायतों और मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है , जिसमें अब सभी निजी लैब ₹ 2500 से ज्यादा टेस्टिंग राशि नहीं ले सकेंगे , इसमें घर से कलेक्शन लेने का चार्ज भी शामिल रहेगा . अभी 4500 से लेकर ₹5000 तक की राशि टेस्टिंग के नाम पर वसूल की जा रही है . अब कोविड मरीजों को जो अस्पताल में भर्ती हैं , उनमें से केवल गंभीर मरीजों की ही बाद में टेस्टिंग निजी लैब से होगी, हल्के लक्षण वाले मरीजों की , जो पूरी तरह स्वस्थ हैं ,उन्हें 3 दिन बाद ही अस्पताल से होम आइसोलेशन में शिफ्ट किया जा सकेगा , अब 10 दिनों तक अस्पताल में रखने की अनिवार्यता नहीं रहेगी , इसके लिए होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम के दो डॉक्टरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है . इससे अस्पताल के बढ़े हुए बिल से भी मरीज और परिजन बच सकेंगे , होम आइसोलेशन में भी अब 10 दिन बाद डिस्चार्ज किया जा सकेगा,  लेकिन पर्याप्त मेडिकल चेकअप के बाद ही . कोई मरीज अगर किसी अस्पताल में भर्ती है और अगर वह अन्य अस्पताल में शिफ्ट होना चाहता है तो अपनी सहमति पर वहां

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उदघाटन,ताई को बिसरा दिया

Image
  इंदौर। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के उद्घाटन समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की उपेक्षा की जाने से महाजन खेमा जमकर नाराज़ हैं। दो दिन पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की खास मौजूदगी में दस मंजिला हॉस्पिटल का उदघाटन किया. समारोह में शिवराज मंत्रिमंडल के सदस्य, स्थानीय सांसद और भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेता विशेष रूप से मौजूद थे. समारोह में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की गैर मौजूदगी चर्चा का विषय रही. बताया जाता है कि कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर मेडिकल कॉलेज की टीम ने महाजन को सामान्य निमंत्रण भेजा था, लेकिन महाजन को समारोह में विशेष आतिथ्य की उम्मीद थी. महाजन खेमे का कहना है कि इस हॉस्पिटल की स्थापना में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, डॉ. हर्षवर्धन के अलावा राज्य सरकार से महाजन ने विशेष प्रयास किए. समारोह में उदबोधन देने वाले अतिथियों ने भी हॉस्पिटल की स्थापना में महाजन की भूमिका का ज़िक्र तक नहीं किया. महाजन को उम्मीद थी कि उदघाटन समारोह में शामिल होने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री या सांसद का अनुरोध आता, लेकिन

इन्दौर में किसानों को फ़सल बीमा योजना से मिलेंगे डेढ़ सौ करोड़ रुपये

  इंदौर।इंदौर ज़िले में गत वर्ष अतिवृष्टि एवं कीट व्याधि से ख़राब हुई सोयाबीन फ़सल की क्षतिपूर्ति राशि किसानों को वितरित की जाएगी। उप संचालक कृषि  रामेश्वर पटेल ने बताया है कि ज़िले में 88700  किसानों को लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की राशि प्रधानमंत्री फ़सल बीमा के तहत वितरित की जाएगी। कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में कृषि विभाग जिला सहकारी बैंक और अन्य संबंधित बैंकों द्वारा इस संबंध में तैयारी की जा रही है उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर मध्यप्रदेश में लगभग 46 सौ करोड़ रुपये की राशि लगभग 20 लाख किसानों को वितरित की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात को पहली बार लोगों ने नकारा, केवल 8.4k लाइक और 107 k अन लाइक मिले

Image
  नई दिल्ली।भारतीय राजनीति में नरेंद्र मोदी के समान लोकप्रिय प्रधानमंत्री अब तक देखने में नहीं आया है। इस बात पर उनके विरोधी भी स्वीकार करते हैं। सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के मामले में वे दुनिया के टॉप 5 शख्सियतों में से हैं। लेकिन इस रविवार को प्रसारित उनका कार्यक्रम मन की बात यूट्यूब पर पसंद नहीं किया गया। रविवार को यूट्यूब पर भारतीय जनता पार्टी के आधिकारिक चैनल पर पोस्ट किया गया उनका मन की बात कार्यक्रम केवल 8.4 k लोगों ने लाइक किया इसके उलट उसे नापसंद करने वालों की संख्या 107k थी। अब तक इसे 373k बार देखा गया है।  सोशल मीडिया की दुनिया में इसे मोदी के लिए बड़ा झटका ही माना जाएगा। अभी कुछ दिन पहले ही महेश भट्ट की फिल्म सड़क 2 के ट्रेलर ने रिजेक्शन का नया रिकॉर्ड कायम किया था। लेकिन इस रिजेक्शन पर भी उतना आश्चर्य नहीं हुआ था जितना कि नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को रिजेक्ट किए जाने से हो रहा है। आज यह थी मोदी के मन की बात रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लॉकडाउन के दौरान उमंग और उत्साह की बात की साथ ही उन्होंने थारू समाज का उदाहरण देकर पर्यावरण

सिंधिया उपचुनाव वाले जिलों में चाहते है अपने अफ़सर

  भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों नियुक्ति में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का हस्तक्षेप साफ नज़र आने लगा है, खबर है कि सिंधिया ने प्रदेश में करीब सोलह कलेक्टरों के तबादलों की सूची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को थमा दी हैं. मंत्रिमण्डल  में मनमाफिक संख्या और विभाग हासिल करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का पहला लक्ष्य प्रदेश की अफसरशाही में अपना प्रभाव बढ़ाने और दिखाने का हैं. अभी तक सिंधिया परिवार की प्रशासनिक पकड़ ग्वालियर संभाग में देखने को मिलती थी. स्व: माधवराव सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अक़्सर अपनी पसंद के अफसरों को इसी संभाग में तैनात करवाया, लेकिन अब सिंधिया ने अपनी रणनीति बदल ली है. उन्होंने न केवल उनके समर्थक मंत्रियों के विभागों में पूर्ण नियंत्रण रखने के संकेत दिए है बल्कि अन्य विभागों में भी अफसरों की पदस्थापना का बड़ा हिस्सा माँगा हैं. किसी ज़माने में सिंधिया के साथ रहे मध्यप्रदेश केडर के एक सेवानिवृत अधिकारी और उनके निज सचिव ने अफसरों की पदस्थापना सम्बंधित लम्बी-चौड़ी सूची मुख्यमंत्री को सौंप दी हैं, इस सूची में 16 कलेक्टर के अलावा कुछ संभागायुक्त, पुलिस

शारदीय नवरात्र एक महीने देर से 16 अक्तूबर से

ग्वलियर।अश्विन अधिमास होने के कारण इस बार शारदीय नवरात्र एक महीने देर से 16 अक्तूबर को शुरू होंगे।       इसके साथ अश्विन मास में दो कृष्ण पक्ष और दो ही शुक्ल पक्ष होंगे। ज्योतिषार्यों के अनुसार प्रथम कृष्ण पक्ष को शुद्ध अश्विन कृष्ण पक्ष यानी श्राद्ध पक्ष कहा जाएगा जो तीन सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक रहेगा। 18 सितंबर से अधिमास शुक्ल पक्ष होगा जो एक अक्तूबर तक रहेगा। बताया जा रहा है कि यह स्थिति 165 साल बाद होने जा रही है। इसी कारण जो चातुर्मास चार महीने का होता है, वह इस बार पांच महीने का होगा। अधिमास के कारण ही दशहरा 26 अक्तूबर और दिवाली 14 नवंबर को मनाई  जाएगी।

#हमे_मानव_समझो- 50 हजार ट्वीट्स के समर्थन के साथ लगातार आगे बढ़ रही पुलिसकर्मियों की आशा...

Image
* भोपाल। मप्र पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रेड पे 1900 से बढ़ाकर 2400 करने की मुहिम #हमे_मानव_समझो को आम जनता का 50 हजार से भी ज्यादा ट्वीट्स रूपी समर्थन मिलने से ट्विटर पर लगातार ट्रेंड कर रही है।  गौरतलब है कि पुलिसकर्मियों को अब तक मप्र के 46 विधायकों का भी समर्थन प्राप्त हो चुका है।

कांग्रेस में घमासान, राहुल खेमा नहीं संभला तो 200 नेता मुखर रूप से सामने आने को तैयार

  नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व के संकट और पार्टी के चिंताजनक हालात में बदलाव के लिए आवाज उठाने वाले 23 वरिष्ठ नेताओं का अंदरखाने समर्थन बढ़ रहा है। राहुल गांधी को नेतृत्व सौंपने की पैरोकारी कर रहा युवा ब्रिगेड अगर वरिष्ठ नेताओं पर हमला करता रहा तो देर-सबेर देशभर में पार्टी के करीब दो सौ नेता खुलकर वरिष्ठ नेताओं के पक्ष में आने को तैयार हैं। स्पष्ट है कि सुधार चाहनेवाले नेताओं की घेराबंदी की गई, तो कांग्रेस की कलह और बढ़ेगी। बदलाव की वकालत कर रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि भाजपा एजेंट बताकर उन पर निशाना साधने की राहुल ब्रिगेड की कोशिश कारगर नहीं होगी। राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर नेताओं का बड़ा वर्ग सुधारों के सवाल को भाजपा से जोड़ने की कोशिश को बहानेबाजी और यथास्थिति बनाए रखने की जुगत मान रहा है।  पार्टी के हालात पर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले एक नेता ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पार्टी के एक बड़े वर्ग को अपना राजनीतिक भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। ऐसे में बदलाव के सवालों पर बहानेबाजी से बात बिगड़ेगी और कई नेता खुलकर सामने आएंगे। इन सवालों को राहुल गांधी को अध्यक्ष

भारतीय प्रधानमंत्री को फेंकू बता रहा है फेसबुक, GIF में फेंकू टाइप करने पर दिखती है नरेंद्र मोदी की तस्व

  भोपाल। फेसबुक भारतीय प्रधानमंत्री की छवि खराब कर रहा है। पदीय अवमानना से जुडी यह शर्मनाक हरकत तब सामने आई है, जब आंतरिक व्यवस्था से इतर नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर दुनिया का ध्यान भारत की ओर खींचा हैं। बात इसलिए भी गम्भीर है क्योंकि फेसबुक की यह कारस्तानी 130 करोड़ की आबादी के सोच पर भी सवाल खड़े कर रही है। दरअसल फेसबुक ने पोस्ट पर कमेंट की सहूलियत के लिए बनाए गए गिफ पर अंग्रेजी में फेंकू टाइप करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी सामने आती है। कमाल की बात यह है कि इसे त्रुटि भी नही माना जा सकता है, क्योंकि संख्या और मुद्रा में कमेंट्स के साथ 6 से अधिक तस्वीरें पड़ी हुई है। हालांकि इन एडिटेड तस्वीरों का उपयोग भारत में लोग न के बराबर कर रहे है। बावजूद इसके इनकी चर्चा इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि इनमें चौकीदार को जहाँ चोर बताया जा रहा है। तो वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र खुद यह बताते दिख रहे है कि, मेरा दिमाग खाली है। एक तस्वीर में तो यह कहते दिखाए जा रहे है कि मैं बचपन में बनना तो मोर चाहता था, लेकिन चोर बन गया। बहरहाल प्रधानमंत्री की अवमानना से जुड़े इस मामले में कि

पुलिस थाना हजीरा ने किया अंधे कत्ल का पर्दा फाश

Image
ग्वालियर।शहर के पुलिस थाना हजीरा ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया।10 माह पहले हुए इस अंधे कत्ल का कारण रिक्षा चालको का आपसी विवाद निकला।पुलिन ने आरोपियों पर 10000 रुपये का इनाम भी रखा था।  30-31अक्टूबर 19 की दरमियानी रात्रि करीब 1 बजे बियाबान सूनसान मील के जंगल मे मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फेल गयी थी अज्ञात व्यक्ति की शिनांक्ति व अज्ञात आरोपी को पकडना पुलिस थाना हजीरा के लिये चुनोती पूर्ण था । उक्त घटना पर से थाना हजीरा पर अपराध क्र 0 454/2019 धारा 302 ताहि . पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान अज्ञात व्यक्ति की लाश की पहचान पुलिस के प्रयास से धर्मेन्द्र कोली पुत्र आदिराम वर्मा उग्र 38 साल निवासी सरकारी मल्टी सुरेश नगर ठाटीपुर ग्वालियर के रूप मे हुई मृतक पेशे से ऑटो चालक था । जो विक्रम आटो 4 नम्बर रुट पर चलाता था । जो  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ( मध्य ) पंकज पांडेय व नगर पुलिस अधीक्षक महाराजपुरा ग्वालियर रवि भदौरिया के मार्गदर्शन मे एक टीम गठित की गयी टीम का नेत्रत्व थाना प्रभारी थाना हजीरा आलोक सिंह परिहार

20 रु का मास्क आपको 200 रु में पड़ सकता है

इंदौर। शहर में कोरोना के मरीजो की संख्या में जिस गति से इजाफा हो रहा है वो वाकई चिंता का विषय है। शहर को अनलॉक करने के बाद से ही मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। इससे साफ मालूम पड़ता है कि शहरवासी  जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का सही पालन नही कर रहे है।लोंगो द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण ही शहर की यह स्थिति बनी है। सतर्कता ओर सावधानी बरतने के लिए कलेक्टर मास्क पहने ओर सोशल डिस्टनसिंग   का पालन करने के लिए अलग अलग माध्यमो से  लोंगो को  सतर्क कर रहे है , लेकिन बावजूद इसके लोंग इसको नजर अंदाज कर रहे है। नया आदेश जारी  कलेक्टर ने एक नया आदेश जारी किया है कि मास्क नही पहने , मास्क नीचे करके बात करने तथा सोशल डिस्टनसिंग का नियम तोड़ने पर 200 रु का स्पॉट फाइन लोंगो को भरना पड़ेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि मास्क नही पहने एवं मास्क नीचे कर आपस में बातचीत करने के संबंध में स्पॉट फाइन  के पुराने आदेश में संशोधित करते हुए स्पॉट फाइन की 200 रु नई राशि निर्धारित कर दी है कुछ ऐसा है नया आदेश-  ◆ सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों, फैक्ट्री आदि कार्यक्षेत्रों में बिना मास्क पहने पाए जाने पर  200

पाकिस्तान को एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम नही देगा जर्मनी

दिल्ली।जर्मनी ने पाकिस्तान को एयर इंडिपेंडेंट प्रोपल्शन सिस्टम देने से मना किया ।   जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल की अध्यक्षता वाले एक सिक्यॉरिटी पैनल ने पाकिस्तान को ( AIP ) देने से इंकार कर दिया है।  बता दें कि AIP की मदद से पनडुब्बियां हफ्तों पानी के नीचे रह सकती हैं।   परंपरागत पनडुब्बियों को हर दूसरे दिन सतह पर लौटना पड़ता है जिससे उनके पकड़े जाने का खतरा बढ़ जाता है। सूत्रों से पता चला है कि जर्मनी ने पाकिस्तान को लेकर कड़ा रुख उसकी आतंकवाद को काबू में करने की नाकामी की वजह से यह फैसला लिया है।

गृहमंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा  ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किष्त की सौगत दतिया निवासियों को दी

Image
दतिया।मध्यप्रदेश शासन के गृह जेल संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डाॅ नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को वृन्दावनधाम में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना बीएलसी योजना अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दतिया निवासियों को 40 लाख रूपये की राशि 90 लोगों को सौगात के रूप में चैक द्वारा वितरित की उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि दतिया निवासियों को अंतिम किष्त के लिए अभी तक काफी इंतजार करना पड़ा था लेकिन अब हमारी सरकार किसी भी गरीब आदमी को बिना घर के रहने नहीं देगी उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में दतिया निवासी जो कच्चे मकानों में रह रहे है उनको भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् जमीन उपलब्ध कराकर मकान दिलायेगी जिससे वह अपने स्वयं के मकान में रह सकेंगे गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा गया कि हमारी सरकार आगामी दिनों में जिन गरीबों को चाहे उनके राशन की पात्रता पर्ची हो या न हो उन्हें भी आगामी तीन महिने का राशन एक रूपये किलो गेंहूॅ चावल नमक आदि सामग्री दिलाई जायेगी जिससे कोई गरीब भूखा न सो सके हमारी सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है हर संभव गरीबों

पत्रकारिता छोड़ो ओर नेता गिरी करो-श्री मौर्या, उपमुख्यमंत्री उ. प्र.

Image
लखनऊ।पत्रकार पर हुए हमले की घटना पर सरकार क्या कार्यवाही करेगी पूछने पर उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एव लोकनिर्माण मंत्री केशव प्रासाद मौर्या भड़के ओर कहा "पत्रकारिता छोड़ दो नेतागिरी करो"। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का ये बयान उत्तर प्रदेश सरकार को शर्मिंदा करने वाला है। जब पत्रकार ने पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार पर सवाल  पूछा तो डिप्टी सीएम कहने लगे पत्रकारिता छोड़ दो नेतागिरी करो।पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति उत्तरप्रदेश सरकार कितनी चिंतित है।

दरोगा ने निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बोलती बंद कर दी

इंदौर। स्वास्थ्य विभाग का एक दरोगा अपने साथी दरोगा जगदीश करोसिया की कोरोना से हुई मौत से व्यथित हो गए ।दरोगा ने जब मोटरोला सेट हाथ आया तो उस पर आया तो उसपर ऐसा बोला कि उसने नगर निगम के अधिकारियों की बोलती बंद हो गयी। उक्त दरोगा ने जो सवाल उठाए उसका निगम के किसी भी अधिकारी के पास जवाब नहीं था। उक्त दरोगा ने कहा कि पिछले 2 दिनों से उक्त दरोगा का नाम सेट पर बुलाया जा रहा है लेकिन यह किसी ने जानने की कोशिश नहीं की कि उक्त दरोगा क्यों गैरहाजिर है। यह दरोगा कई दिनों से एमटीएच हॉस्पिटल में कोरोना से पीड़ित होने के कारण भर्ती था और अंततः उसकी मौत हो गई। उक्त दरोगा ने सवाल उठाया कि  दरोगा की मौत पर किसी ने भी शोक व्यक्त नहीं किया। बात बात पर वेतन काट देने और निलंबित करने की धमकी देने वाले अधिकारियों ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। उसने कहा कि एमपीएच हस्पिटल में उक्त दरोगा का ठीक तरह से उपचार भी नहीं हुआ लेकिन निगम के किसी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। वह दरोगा लगभग 10 मिनट तक सेट पर अपनी पीड़ा व्यक्त करता रहा लेकिन किसी भी वरिष्ठ अधिकारी ने इसे सांत्वना देना तो दूर कोई जवाब भी नहीं दिया। अंत में सिर्

प्राकृतिक आपदा एवं कोविड से सभी को सुरक्षित रखने की प्रार्थना की मुख्यमंत्री ने

Image
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज  भगवान श्री गणेश जी की आरती कर मध्यप्रदेश और देशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और ऋद्धि-सिद्धि लाने तथा मौजूदा की।  मुख्यमंत्री ने कहा कि बप्पा की कृपा हम सभी पर हमेशा रहे। उनके आशीर्वाद से निश्चित रूप से सभी कठिनाइयाँ दूर होंगी

मन की बात-2.0’ की 15वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ

Image
नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात में आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना को सामने रख।श्री मोदी ने अपने चिर परिचित शैली में देश वासियों का अभिनन्दन किया । श्री मोदी ने कहा मेरे प्यारे देशवासियो,  नमस्कार | आमतौर पर ये समय उत्सव का होता है, जगह-जगह मेले लगते हैं, धार्मिक पूजा-पाठ होते हैं | कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग तो है, उत्साह भी है, लेकिन, हम सबको मन को छू जाए, वैसा अनुशासन भी है | बहुत एक रूप में देखा जाए तो नागरिकों में दायित्व का एहसास भी है | लोग अपना ध्यान रखते हुए, दूसरों का ध्यान रखते हुए, अपने रोजमर्रा के काम भी कर रहे हैं | देश में हो रहे हर आयोजन में जिस तरह का संयम और सादगी इस बार देखी जा रही है, वो अभूतपूर्व है | गणेशोत्सव भी कहीं ऑनलाइन मनाया जा रहा है, तो, ज्यादातर जगहों पर इस बार इकोफ्रेंडली गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है | साथियो, हम, बहुत बारीकी से अगर देखेंगे, तो एक बात  अवश्य हमारे ध्यान में आयेगी - हमारे पर्व और पर्यावरण | इन दोनों के बीच एक बहुत गहरा नाता रहा है | जहां एक ओर हमारे पर्वों में पर्यावरण और प्रकृति के साथ सहजीवन का स

प्रदेश में बाढ़.कमलनाथ को सरकार से मदद की आस...

भोपाल।प्रदेश में अतिवर्षा का दौर जारी है। प्रदेश के 12 से अधिक ज़िले व 400 से अधिक गाँव बाढ़ की चपेट में है। नदियाँ उफान पर है। बाढ़ ने प्रदेश के कई हिस्सों को प्रभावित किया है। लोगों का भारी नुक़सान हुआ है।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से इस पर चर्चा कर चिंता व्यक्त की है। कमलनाथ ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और कहा कि मैंने निवेदन किया है कि प्रभावित इलाक़ों में आपदा, राहत व बचाव के कार्य में तेज़ी लायी जावे। डूब प्रभावित व निचले बसे इलाक़ों में में विशेष ध्यान दिया जावे, जिससे कोई जनहानि ना हो।बाढ़ में फँसे लोगों को लोगों को तेज़ी से निकाला जावे।प्रभावित लोगों के रहने, खाने-पीने की समुचित व्यवस्था की जावे।पूरा प्रदेश, हम सभी, संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ खड़े है। जिन इलाक़ों में अभी भी ख़तरा बना हुआ है , वहाँ विशेष चौकसी बरती जावे। पानी वाले पर्यटन स्थलों पर आवाजाही पर रोक लगायी जावे।वहाँ भी सुरक्षा के समुचित इंतज़ाम किये जावे।मै प्रदेश भर के समस्त कांग्रेसजनो से भी अपील करता हूँ कि संकट की इस घड़ी में वे प्रभावित इलाक़ों में मुस्तैदी से ज

उज्जैन के कलेक्टर ओर एस पी ने निरीक्षण किया

Image
उज्जैन।उज्जैन जिले के साथ-साथ अन्य जिलों में लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश से शिप्रा नदी उफान पर है। नदी के आसपास वाले इलाकों में पानी भी भर चुका था। इसको लेकर कलेक्टर आषिश सिंह एसपी सविता सुहाने ने घाटों का निरीक्षण किया।    लगातार हो रही बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है इसको लेकर अधिकारियों ने शहर की जनता से निवेदन है की नदी के आसपास वाले इलाकों में नहीं जाएं। साथ ही मोहर्रम के ताजिए विसर्जन और गणेश विसर्जन के लिए भी पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है।   जिलाधीश आशीष सिंह और पुलिस कप्तान सुश्री सविता सोहाने, सिटी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी, एसडीएम संजीव साहू अपनी टीम के साथ लगातार हो रही वर्षा और नदी का जलस्तर बढ़ने को लेकर छोटा पुल और बड़ा पुल मंगलनाथ क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर जायजा लिया । अधिकारियों ने मूसलाधार बारिश में छाता लेकर निरीक्षण किया। आम जनता को संदेश दिया की  नदी के पास बहते हुए पानी को देखने के लिए दूरी बनाकर ही देखें । नजदीक में ना जाए । इस प्रकार का संदेश आमजन को जिला कलेक्टर और पुलिस कप्तान द्वारा दिया गया।इस टीम के साथ मनीष मंडलोई , सुनील बघेल ,अरविंद सिंह ,

उज्जैन के पांच न्यायाधीश और उनके न्यायालयीन कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर उक्त न्यायालयों को तत्काल सील्ड किया गया

उज्जैन।जिला न्यायालय उज्जैन में जिला मुख्यालय पर प्रक्षिशु न्यायाधीश के कोरोनावायरस पाज़िटिव पाएं जाने पर जिला न्यायालय उज्जैन के पांच न्यायाधीश और उनके न्यायालयीन कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर उक्त न्यायालयों को तत्काल सील्ड किया गया है  पांच न्यायालय :- 1. श्रीमती तृप्ति पांडे, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी महोदय उज्जैन, 2. श्री संकर्षण पांडे, जिला रजिस्ट्रार व न्यायाधीश उज्जैन 3. श्री राजेश नामदेव, न्यायाधीश महोदय उज्जैन 4. सुश्री नेहा अग्रवाल, न्यायाधीश महोदय उज्जैन 5. श्री प्रेम पाल ठाकुर जी, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश महोदय, उज्जैन है। उक्त संबंधित न्यायाधीशगण अपने न्यायालयों में सात दिवस तक या रिपोर्ट निगेटिव आने के पश्चात ही अपने न्यायालयीन कर्तव्य पर उपस्थित रहेंगे।

मध्यप्रदेश कई इलाकों में बाढ़, सेना के 5 हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में जुटे

Image
भोपाल ।मप्र में कई इलाकों में बारिश और बाढ़ से बिगड़ी स्थितियां को सेना ने सम्हाला।सेना के 5 हेलीकॉप्टरों ने मोर्चा संभाला। सेना के 5 हेलिकफ्टरो ने रात्रि से बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए ऑपरेशन चालू किया।स्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की फोन पर बात की ओर हालातो को अवगत कराया।प्रदेश के 12 जिलों के 411 गांव बाढ़ से पीड़ित हैं,नर्मदा ने पूर्व में आई बाढ़ के सभी रिकार्ड को तोड़ा।अव तक कि जानकारी के मुताबिक लगभग 8000 लोगों को रेस्क्यू करके प्रशासन ने बचाया है ।वही एयर फोर्स भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।         बालाघाट के कुल्मी गांव के तीनों लोगो को अब एयरलिफ्ट कर लिया गया हैl प्रशासन ने पूरा प्रयास करके जान का नुकसान नहीं होने दिया है।नर्मदा नदी ने 1999 की बाढ़ के रिकॉर्ड तोड़े हैंl रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 8000 लोग बचाए गए हैं उन्हें सुरक्षित कैंपों में पहुंचाया गया हैl एक ही प्रार्थना है कि प्रशासन लोगो को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल रहा है , वे वहां रुकने की जिद न करेl 

आसान नही है बीजेपी के सपने को पूरा करना..डगर बहुत मुश्किल है श्रीमंत..

Image
जयेश कुमार भोपाल।राज माता विजया राजे सिंधिया की राजनीतिक डगर पर श्री मन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया चल तो पड़े है लेकिन ग्वालियर चंबल की राहे आसान नही है।  मध्यप्रदेश की 26 विधानसभा सीटों होने वाले उपचुनाव में 22 सीटों पर श्रीमंत सिंधिया के खास समर्थक को बतौर भाजपा प्रत्याशी चुनाव लड़ा जाना सुनिश्चित है। ये वही सिपेसालार है जिन्होंने मंत्री पद और अपनी विधायकी दाव पर लगा कर अपने महाराज सिंधिया का साथ बनाये रखा और जब सिंधिया बीजेपी में आये तो ये भी आ गए...ये राजनीति में पहली बाद देखा गया कि राजनीति में पद की चिंता किये बगैर की सरकार में काबिज मंत्री,विधायक और नेताओं ने अपने नेता के लिए पार्टी को छोड़ा है... ये बात तो अपने नेता के लिए समर्थन की है लेकिन   अब परीक्षा जनता यानी मतदाताओ के बीच जाकर जीत की है...अब स्थितियां बदली है मतदाताओ में मुख्य रूप से जो मतदान कर रहा है वह किसी न किसी राजनैतिक पार्टी से जुड़ा हुआ है...ओर महाराज की लड़ाई अंचल की उन दोनों ही पार्टियों से है जिसमे वह थे और अब ज्वाइन कर आ गए है...यानी पहले कांग्रेस में ओर अब भाजपा में आ गए।कांग्रेस श्रीमंत को किसी हर हालत में हराना च

रिलायंस रिटेल ने 24,713 करोड़ में खरीदा फ्यूचर ग्रुप का कारोबार

  नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउस बिजनेस 24 हजार 7 सौ 13 करोड़ में खरीद लिया है। इस मेगा डील से कंपनी की रिटेल कारोबार में स्थिति और भी मजबूत हो जाएगी। भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अमेज़ॅन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को टक्कर देने के लिए रिलायंस रिटेल अपने पांव मजबूत कर रहा है। डील के तहत फ्यूचर ग्रुप कुछ कंपनियों को फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) में मर्ज कर रहा है। इस योजना के अंतर्गत  रिटेल और होलसेल उपक्रम को रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) में स्थानांतरित किया जा रहा है। यह RRVL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है; लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग अंडरटेकिंग को आरआरवीएल को हस्तांतरित किया जा रहा है।  रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा: " फ्यूचर ग्रुप के प्रसिद्ध ब्रांडों के साथ-साथ उसके व्यावसायिक ईको सिस्टम को संरक्षित करने में हमें प्रसन्नता होगी। भारत में आधुनिक रिटेल के विकास में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हमे आशा है कि छोटे व्यापारियों, किराना स्ट

निजी स्कूल ट्यूशन फीस बढ़ा-चढ़ाकर वसूली नहीं कर सकते

  भोपाल।निजी स्कूलों द्वारा कोरोना काल में भी ट्यूशन फीस अनाप-शनाप बढ़ाकर वसूली करने के मामले में अब सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अतिवृष्टि की समीक्षा के लिए बुलाई बैठक में कहा कि इसको लेकर कानून बनाने की तैयारी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नीतिगत निर्णय करने के लिए इस विषय से जुड़े सभी पहलुओं पर विचार करें। निजी स्कूल ट्यूशन फीस बढ़ा-चढ़ाकर वसूली नहीं कर सकते हैं। कई गुना तक फीस बढ़ाने की शिकायतें सामने आई हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को इंदौर प्रवास पर थे। इस दौरान कुछ महिलाएं व अभिभावक रास्ते में खड़े में थे। उन्हें देखकर मुख्यमंत्री रुके तो एक महिला ने निजी स्कूल द्वारा ट्यूशन फीस अनाप-शनाप बढ़ाए जाने की बात उठाई। उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। शनिवार को अतिवृष्टि को लेकर सीएम हाउस में एकाएक बुलाई समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि इंदौर में महिला बहुत व्यथित थीं। ट्यूशन फीस कई गुना बढ़ा दी। इसको लेकर हम नीतिगत फैसला कर रहे हैं। अधिनियम बनाने की तैयारी है। उसमें समग्र रूप से विचार किया जाएगा। प्रदेश में निजी स्कूलों द्वारा ली जाने व

फर्जी पत्रकार बनकर डॉक्टर को ब्लैकमैल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Image
-सुन्दरम एक्सप्रेस न्युज के फर्जी पत्रकार बनकर श्री निर्मला अस्पताल में डॉक्टर को ब्लैकमैल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, -आरोपीयो के द्वारा श्री निर्मला अस्पताल में घुसकर विडियो बनाकर अस्पताल को बदनाम करने और विडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर मांगे 50,000 रुपये, -गिरफ्तार आरोपीयों में से एक आरोपी है पूर्व नकबजन जिसको रात्री में मोहल्ले वालों ने रंगे हाथ चोरी करते पकड़ा इन्दौर। बाणगंगा थाना इन्दौर में अशोक कुमार कुशवाह, प्रबंधक श्री निर्मला हास्पिटल, पालिया तिराहा, सांवेर रोड़ इन्दौर ने शिकायत की कि उमेश दुबे एवं रोहित सुसनेरिया नाम के दो व्यक्ति सुन्दरम एक्सप्रेस न्युज़ के पत्रकार बनकर अस्पताल में आये और सोनोग्राफी कराने के नाम पर मोबाईल से अस्पताल के विडियो बनाकर चिल्लाचोंट कर डाक्टर्स एवं अस्पताल प्रबंधन को ब्लैकमैल करने लगे और विडियो को वायरल करने और बदनाम करने की धमकियां देकर सेटलमेंट के नाम पर 50,000 रुपयें के लेन-देन के मांगने लगे । आवेदक की रिपोर्ट पर थाना बाणगंगा में आरोपीयों के विरुद्ध अपराध धारा 327, 384, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  उक्त प्रकरण थान

आगामी दिवसों में हो सकती है भारी बारिश – मौसम विभाग ने दी भारी वर्षा की चेतावनी

  इंदौर। मौसम विभाग द्वारा आगामी दिवसों में अतिवृष्टि की संभावना व्यक्त की गई है। जिसके मद्देनजर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने इंदौर संभाग के सभी जिलों को अलर्ट रहने तथा सभी आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिये हैं। संभागायुक्त ने संभाग के कलेक्टर्स को निर्देश दिये हैं कि अतिवृष्टि से प्रभावित होने वाली जनता के लिये राहत शिविर बनाये जायें तथा इन राहत शिविर में भोजन, पेयजल आदि समस्त मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाये।  इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया है कि इन्दौर ज़िले में भारी वर्षा की चेतावनी प्राप्त हुई है, उसके मद्देनज़र राजस्व प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। सभी नगरीय निकायों में निर्देश दिए गए हैं कि नगरों में कहीं पर भी जल जमाव की स्थिति निर्मित नहीं होनी चाहिए, वहीं वर्षाकाल में किसानों को फ़सल के संबंध में कृषि विभाग द्वारा सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि किसानों के लिये खरीफ फसल के लिये बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक है। अधिक से अधिक किसान अपनी फसल का बीमा करा सकें, इसलिये फ़सल बीमा के लिए रविवार को भी कार्य दिवस घोषित किया गया है।      संभाग के खण्डवा जिले मे

MHA ने अनलॉक 4 की गाइडलाइन जारी की

दिल्ली। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने कंटेनर जोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों को खोलने के लिए आज नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। 1 सितंबर 2020 से लागू होने वाले अनलॉक 4 में, गतिविधियों के फिर से खोलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया है। आज जारी किए गए नए दिशानिर्देश, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श पर आधारित हैं।   अनलॉक -4 की खास बातें   – 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल और कॉलेज – 7 सितंबर से मेट्रो सेवा शुरू करने की इजाज़त – 100 लोगों की राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, खेलकूद और मनोरंजक सभाएं करने की अनुमति – ओपन एयर थियेटर यानी सर्कस आदि शुरू हो सकेंगे – 21 सितंबर से 9वीं से 12 कक्षा के बच्चे चाहें तो अध्यापक से दिशानिर्देश लेने के लिए स्कूल जा सकेंगे – मास्टर डिग्री और पीएचडी के छात्र प्रयोगशालाओं में जा सकेंगे  21 सितंबर से शादी और अंतिम संस्कार में 100 लोग शामिल हो सकेंगे   सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क आदि बंद रहेंगे – राज्य सरकारें अपनी तरफ से किसी तरह का लॉकडाउन नहीं घोषित कर पाएं

भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव में प्रभारी एवं सह प्रभारी घोषित किये

   भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने बड़ामलेहरा, मंधाता और नेपानगर के विधानसभा उपचुनाव प्रभारी एवं सुरखी, हाटपिपल्या और सुवासरा के विधानसभा सह प्रभारियों की घोषणा की है। प्रदेश कार्यालय मंत्री  सत्येन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि बड़ामलेहरा में हरिशंकर खटीक, मंधाता जसवंत सिंह हाडा और नेपानगर  गोपीकृष्ण नेमा को विधानसभा उपचुनाव प्रभारी घोषित किया है।  इसी प्रकार विधानसभा उपचुनाव के लिए सह प्रभारियों में सुरखी में  आलोक संजर, हाटपिपल्या गायत्रीराजे पंवार और सुवासरा डॉ. तेजबहादुर सिंह को जिम्मा दिया गया है।

नायिका कला निकेतन के डिजिटल प्लेटफार्म पर 10 साल की अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉल जयेश की घरानेदार प्रस्तुति

Image
ग्वालियर।कथक गुरु स्वर्गीय पुरुषोत्तम नायक जी नायिका कला निकेतन द्वारा शुरू की कथक के लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉल जयेश कुमार ने कथक की प्रस्तुति दी।लखनऊ घराने की कथक गुरु डॉ तरुणा सिंह की शिष्य डॉल ने अपनी प्रस्तुति कथक गुरु स्व.पुरुषोत्तम नायक जी को समर्पित की। डिजिटल प्लेटफार्म पर कथक कलाकारों की प्रस्तुति का अभिनव प्रयोग कथक गुरु स्वर्गीय पुरुषोत्तम नायक की पुत्री कथक नृत्यांगना शिवा नायक ने नायिका कला निकेतन के fb पेज पर शुरू की है...इस कथक नृत्य श्रंखला में शहर की 10 वर्षिय अंतरराष्ट्रीय कथक नृत्यांगना डॉल जयेश कुमार ने अपनी प्रस्तुति दी। डॉल जयेश कुमार ने fb live की शुरुआत गणेश वंदना से की फिर लखनऊ घराने की पारंपरिक शिवस्तुति की प्रस्तुति दी....शिव स्तुति के बाद 20 चक्कर के साथ बंदिशें,तोड़े,टुकड़े प्रस्तुत किया।डॉल ने अपनो कथक नृत्य का समापन ठुमरी "मेरी गागरिया काहे को फोड़ी रे श्याम..."की प्रस्तुति के साथ किया।10 साल की कथक नृत्यांगना डॉल ने मात्र 8 साल की उम्र में राजा मानसिंह तोमर संगीत और कला विश्व विद्यालय के राज्य स्तरीय युवा उत्सव-2018

मध्यप्रदेश: जल्द मिलेंगे आईएएस और आईपीएस

  भोपाल । मध्य प्रदेश के राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा के 26 अधिकारी जल्द ही पदोन्नत होकर आइएएस और आइपीएस अधिकारी हो जाएंगे। इसके लिए 10 सितंबर को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक संघ लोक सेवा आयोग के दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रस्तावित की गई है। इसमें 78 अधिकारियों की गोपनीय चरित्रावली देखी जाएगी और अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक के अलावा गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी हिस्सा लेंगे। बताया जा रहा है कि विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने में विलंब की वजह से वरिष्ठता में पिछड़े कुछ अधिकारियों को इस बार मौका मिलेगा। ये अधिकारी वरिष्ठता में पिछड़े सूत्रों के मुताबिक विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण करने में विलंब की वजह से राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विवेक श्रोत्रिय, राजेश कुमार ओगरे, अरुण कुमार परमार और भारती ओगरे वरिष्ठता क्रम में पीछे आ गए थे। 1995 बैच होने के बावजूद इन्हें आइएएस संवर्ग नहीं मिल पाया। जबकि 1996 बैच के अधिकारी आइएएस बन चुके हैं। वरिष्ठता को लेकर इन्होंने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण में याचिका भी दायर की थी। मामला अभी भी विचा

सोने चांदी से जड़ित फूल डोल में भगवान काली मर्दन सरकार की हुई मंदिर परिसर में भव्य पूजा

  गोरमी।नगर में सैकड़ों बरसो से चली आ रही प्रथा के अनुसार ढ़ोल ग्यारस को  नगर ने सोने चांदी से जड़ित फूल डोल में  भगवान काली मर्दन सरकार की  भव्य फूल  यात्रा निकलती थी जिसमे जगह जगह भजन कीर्तन आयोजित होते थे लेकिन इतिहास में पहली बार फूल डोल यात्रा  कोरोना संकट के कारण शाशन की गाइड लाइन की बजह से  नगर में नही निकलेगी केवल  बड़ी जग्गा स्थित काली  मर्दन सरकार के मंदिर परिसर में ही शनिवार को सुबह 9 बजे से  दोपहर बाद आरती तक आमजन एबम भक्तो ने मंदिर में ही फूल डोल ओर काली मर्दन सरकार के दर्शन किये मंदिर परिसर में महिलाओं ने भजन संगीत का कार्यक्रम किया  ।यहाँ पर महंत प्रीओम दास जी  महाराज की देख रेख में फूल डोल की बिसेष सजावट के साथ भव्य आरती की गई जिसमें सामाजिक दायरे में लोगो ने बड़ी संख्या में भाग लिया उसके बाद भजन संगीत एबम  फलहार एबम प्रसाद का वितरण हुआ  इसी तरह गौतम ऋषि मंदिर एबम छोटी जग्गा पर भी भव्य फूल डोल सजाकर  भगवान की पूजा अर्चना मंदिर परिसर में ही कि गई ।इस अबसर पर स्थानीय नायव तहसीलदार शिवदत्त कटारे थाना  प्रभारी मनोज राजपूत के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय समाजसेवी राजनेता पत्रकार एब

ज़ी. टीवी लिटिल चैंप 2009 के प्रतिभागी कुमार. स्वरित शुक्ल ने जोशीला गीत सुनाकर , बढ़ाया पुलिस का उत्साह

* इंदौर।कारोना काल में पुलिस के मनोबल को बढ़ाने व उनमें सकारात्मकता लाने के लिये पुलिस के वायरलेस सेट पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘‘गीत हम गाएंगे कोरोना तुम्हें हरायेंगे’’ के अंतर्गत वैष्णव कॉलेज ऑफ कॉमर्स इंदौर में बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र कुमार. स्वरित शुक्ल ने जोशीला देशभक्ति गीत  मेरा रंग दे बसंती चोला......" सुनाकर सभी पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाकर उत्साहवर्धन किया गया। कुमार.स्वरित शुक्ल बचपन से ही संगीत से जुड़े हैं, उन्होंनें ज़ी. टीवी लिटिल चैंप 2009 में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 4'th पोजिशन प्राप्त की थी।         उक्त सुमधुर गीत सुनाने पर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा द्वारा कुमार.स्वरित शुक्ल की प्रशंसा करते हुए, उन्हें पुलिस का मनोबल बढ़ाने व उत्साहवर्धन करने के लिए धन्यवाद दिया गया  तथा उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गई।

जल्द आ रहा है "जीवन की राह पर"टॉक शो

Image
ग्वालियर।जेंएमएस प्रोडक्शन "जीवन की राह पर" हिंदी टॉक शो लेकर आ रहा है। इस शो की जानकारी देते हुए डायरेक्टर तनुज शर्मा ने बताया कि अपना नया प्रोजेक्ट ओपन कर रहा हु पॉजिटिव डायरी हिंदी टॉक शो लेकर आ रहा हु दोस्तों ये शो उनके लिए बहुत ख़ास होने बाला है जो लोग जीवन मे थोड़ी सी परेशानी आने पर ही निराश हो जाते है और हार मान लेते है इस शो मे आप देखेंगे उन लोगो की स्टोरी जिन्होंने जीवन मे बहुत परेशानियों के बाद भी हार नहीं मानी और कामयाबी पाई ये शो हर आयु बर्ग के लिए है अगर कोई शो को लेकर सुझाव देना चाहता है उसका स्वागत है।

प्रदेश में कई इलाको में बाढ़ की स्थिति, मौसम खराब के चलते बीच हवाई दौरे से लौटे मुख्यमंत्री, दिशा निर्देश जारी

Image
भोपाल। प्रदेश के अनेक स्थानों में हो रही भारी बारिश के चलते निर्मित हुई बाढ़ की स्थिति को लेकर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हवाई दौरा किया और बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की।हालांकि हवाई दौरे में मानसून ठीक नही होने से वापस आना पड़ा।  प्रदेश के अनेक अंचलों में निरंतर हो रही वर्षा के चलते राज्य के लगभग सभी बांध भर गये हैं। तवा डैम, इंदिरा सागर, राजघाट, बरगी, मंडला और पेंच के गेट खोल दिये गये हैं। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हवाई दौरा कर स्थिति को देखने की कोशिश की जिससे कि व्यापक व्यवस्था की जा सके लेकिन बारिश और बादलों के कारण मुख्यमंत्री को हवाई दौरे से वापस लौटना पड़ा ।हालांकि वापसी के साथ ही मुख्यमंत्री ने 24 घंटे निगरानी ओर सुरक्षा के व्यापक प्रयास किये जाने की मंशा जाहिर की।मुख्यमंत्री ने सामने आई स्थिति के बाद छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन में सर्वाधिक वर्षा को देखते हुए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की सभी टीम को एलर्ट किया गया है। आवश्यकता होने पर टीम का डिप्लॉयमेंट तुरंत होने। बचाव और राहत के लिए टीमें तैयार रहने के साथ ही व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दि