युवाओं में रक्तदान के प्रति आई जागरूकता सराहनीय: कलेक्टर श्री यादव रेडक्रास द्वारा आयोजित शिविर में 20 यूनिट रक्त का संग्रह

जबलपुर |कलेक्टर भरत यादव ने रक्तदान के प्रति शहर के युवाओं में आई जागरूकता की सराहना करते हुये कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यदि जबलपुर में रक्त की कमी नहीं आई तो यह इस शहर के संस्कार तथा पीडि़त मानवता की सेवा के पवित्र उद्देश्य के प्रति युवाओं के समर्पण को ही दर्शाता है । कलेक्टर श्री यादव आज रविवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा झंडा चौक जयप्रकाश नगर आधारताल स्थित नर्मदा सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। शिविर की शुरुआत उन्होंने सेलिब्रेशन हॉल के सामने पौधा रोपकर की।
कलेक्टर ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आये युवाओं का हौसला बढ़ाया और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी की जल्दी शुरुआत होने वाली है । इसे देखते हुये हमें ऐसे लोगों को भी प्लाज्मा देने के लिये प्रेरित करना होगा जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । इससे कोरोना के गम्भीर रोगियों का जीवन बचाने में मदद मिलेगी।
रेडक्रास सोसायटी द्वारा सिद्धार्थ गौतम फाउंडेशन, नर्मदा सेलिब्रेशन हॉल, मां रेवा नि:शुल्क रक्तदान, मानव सेवा संस्था के सहयोग से आयोजित किए गए इस रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. चनपुरिया की टीम ने 20 यूनिट रक्त का संग्रह किया।
एक हजार पौधारोपण का लिया संकल्प
रक्तदान शिविर के इस आयोजन के में नर्मदा सेलिब्रेशन के डायरेक्टर कपिल खरे ने वर्षाकाल के दौरान एक हजार पौधे रोपने का संकल्प लिया। इस पुनीत कार्य की शुरुआत कलेक्टर श्री यादव ने पौधा रोपकर की। रक्तदान शिविर में जिला रेडक्रास सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित भी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा