विदिशा -भोजन व्यवस्था में वालिटियर्सो का सहयोग

विदिशा | कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो के लिए कोरोना वायरस कोविड 19 के लिए जारी गाइड लाइन अनुसार तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। सभी मरीजो को समय पर भोजन की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले के वालिटियर्स भी अब अपना योगदान दे रहें है।
    वालिटियर्स यूनिट के नोडल अधिकारी श्री विजय श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर सर द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुसार चिन्हित स्थलों पर वालिटियर्सो की सेवाएं मुहैया कराई जा रही है जिसमें मुख्य रूप से आधार कार्ड बनाने के कार्यो के दौरान सोशल डिस्टेन्सिग का पालन व मास्क की उपयोगिता को सुनिश्चित कराने हेतु वालिटियर्सो के द्वारा आधार कार्ड, बैंक, बिजली विभाग, इत्यादि स्थलों पर भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।
    नोडल अधिकारी श्री विजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज रविवार को ठीक 12.30 बजे भोजन के पैकेटो को बंद करने के उपरांत कोविड केयर सेन्टरों में भर्ती मरीजो के लिए पहुंचाए गए है इसी प्रकार शाम के चाय नाश्ता व खाने के लिए अभी से प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। वालिटियर्सो द्वारा वरिष्ठों के द्वारा दिए गए निर्देशो का अविलम्ब पालन कर व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पन्न क्रियान्वयन कराने हेतु सतत तत्पर है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी