टीकमगढ़ - पी.पी.ओ. जारी होने के बाद संबंधित बैंक करता है अपडेशन की कार्यवाही सेवानिवृत्त कर्मियों से अपील- किसी को न दें बैंक खाते संबंधित जानकारी

टीकमगढ़ | आयुक्त कोष एवं लेखा ने सेवानिवृत्त कर्मियों से अपील की है कि वे अपने बैंक खाता और एम्पलाई डाटाबेस से संबंधित जानकारी मोबाइल अथवा दूरभाष पर किसी को भी न दें। गौरतलब है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनके बैंक खाते और एम्पलाई डाटाबेस अपडेट करने के नाम से जानकारी मांगे जाने के मामले प्रकाश में आए हैं।
इस मामले में आयुक्त कोष एवं लेखा ने स्पष्ट किया है कि पेंशन प्राधिकार-पत्र जारी होने के बाद पेंशन से संबंधित किसी भी जानकारी के अपडेशन का कार्य संबंधित बैंक द्वारा ही संपादित किया जाता है। उन्होंने बताया कि संचालनालय कोष एवं लेखा और संचालनालय पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय कर्मी से इस तरह की कोई जानकारी व्यक्तिशरू या टेलीफोन पर नहीं मांगी जाती है।
सेवानिवृत्त कर्मियों से अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की मांग की जाती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देकर वैधानिक कार्यवाही करवाये। 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी