टीकमगढ़- 4 और योद्धाओं के सामने कोरोना ने टेके घुटने (कहानी सच्ची है) ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 51

टीकमगढ़| जिले में 4 लोगों ने मंगलवार को कोरोना को परास्त कर दिया। सभी ने कोरोना से इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने का श्रेय स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकीय, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ को देते हुए कहा वे आगे भी दिए गए निर्देशों और सावधानियों का पालन करेंगे।
जिले में स्वस्थ्य हुये मरीजों की संख्या अब 51 हो गई है। जिले में अब तक कुल 5153 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 301 पाजीटिव केस पाये गये हैं तथा 7 व्यक्तियों की कोरोना से जिले में मृत्यु हो चुकी है।
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जहाँ एक ओर यह खुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें।
      मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके प्रजापति ने बताया कि स्वस्थ्य हुये पांचों व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया कि इलाजरत शेष 51 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का स्वास्थ्य स्थिर है एवं शीघ्र ही वे भी घर के लिए रवाना किए जाएँगे।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा