शाजापुर -जिले में आज नए 27 पॉजिटिव मरीज मिले अब तक 273 पॉजिटिव मरीज, 199 मरीज डिस्चार्ज, 70 एक्टिव केस
शाजापुर | कोरोना वायरस (कोविड-19) के जिले में आज 27 नए पॉजिटिव मरीज मिले एवं 06 मरीज पुनः पॉजिटिव होकर रिपीट हुए है। इस प्रकार जिले में अब कुल 273 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। नए पॉजिटिव मिले मरीजों में शुजालपुर के बड़ा बाजार निवासी 24 वर्षीय महिला, गणेशपुरा के निवासी 68 वर्षीय पुरूष, वार्ड क्रमांक 17 निवासी 30 वर्षीय पुरूष, ओसवालसेरी निवासी 27 वर्षीय पुरूष, सिविल हॉस्पिटल निवासी 38 वर्षीय पुरूष, मराठी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 21 निवासी 56 वर्षीय पुरूष, शाजापुर नगर के कमरदीपुरा निवासी 58 वर्षीय पुरूष, फुलखेड़ी निवासी 60 वर्षीय महिला, कालीसिंध निवासी 54 वर्षीय पुरूष, ग्राम बज्जाहेड़ा निवासी 23 वर्षीय पुरूष, पोलायकलां के वार्ड नं 09 निवासी 60 वर्षीय पुरूष, ग्राम पासीसर निवासी 25 वर्षीय पुरूष, कांजा निवासी 28 वर्षीय पुरूष एवं शुजालपुर जेल के 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसी प्रकार पुन: रिपीट हुए 06 मरीजों में शाजापुर नगर के वार्ड क्रमांक 28 निवासी 60 वर्षीय पुरूष, लक्ष्मीनगर के निवासी 50 वर्षीय पुरूष, आदर्श कालोनी के 31 वर्षीय पुरूष, तिंगजपुर की निवासी 35 वर्षीय महिला, अकोदिया मंडी के 54 वर्षीय पुरूष एवं जैन मंदिर मक्सी की 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। कुल पॉजिटिव मरीजों में से 199 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 04 मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में कुल 70 केस एक्टिव है। एक्टिव केसेस में 69 मरीज शाजापुर जिले में तथा 01 मरीज जिले से बाहर उपचाररत हैं। जिले में अब तक 8707 सेम्पल लिए गए हैं, जिनमें से 8545 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव ने उपजेल शुजालपुर में 14 कोरोना पॉजिटिव मिलने पर जेल का निरीक्षण किया और आवश्यक सावधानी रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मिशा सिंह, सीएमएचओ डॉ. प्रकाश विष्णु फुलम्ब्रीकर एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग सहित प्रशासनिक अमला उपस्थित था।