मण्डीदीप से 61 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए एसडीएम ने गौहरगंज उप जेल में बनाए गए कॉरेन्टाइन सेंटर का किया निरीक्षण

रायसेन।  जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के औद्योगिक नगर मण्डीदीप से 27 जुलाई को 61 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। औबेदुल्लागंज बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इनमें 58 सैम्पल हाई रिस्क कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के अंतर्गत लिए गए हैं तथा तीन सैम्पल कैदियों के हैं।  
    शासन के निर्देशानुसार जेल में आने वाले प्रत्येक कैदी को कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने उपरांत ही अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव ना आने तक नए कैदियों को जेल परिसर में बनाए गए कॉरेन्टाइन सेंटर में रखा जाएगा। गौहरगंज एसडीएम श्री विनीत तिवारी, एसडीओपी श्री मलकीत सिंह, तहसीलदार श्री संतोष बिठौलिया, बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान तथा थाना प्रभारी द्वारा उपजेल गौहरगंज का निरीक्षण कर बनाए गए कॉरेन्टाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी