कोविड़-19 से निवटने की सभी तैयारिया चाकचोबंद रहे- जिला प्रभारी कोविड़-19 आयुक्त आदिम जाति एवं जिला प्रभारी कोविड श्री चन्द्रषेखर बोरकर ने तैयारियों की समीक्षा की

राजगठ।    आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग भोपाल एवं जिला प्रभारी कोविड़-19 राजगढ़ श्री चन्द्रषेखर बोरकर ने राजगढ़ पहुंचकर कोविड-19 जैसी महामारी से निवटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कक्ष में किया गया। जिसमें वीड़ियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एस.डी.एम. व चिकित्सक सम्मिलित हुए।
    राजगढ़ में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री आशिष सांगवान, एस.डी.एम., सुश्री श्रुति अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदू, व अन्य चिकित्सकगण तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
    बैठक में कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जिला चिकित्सालय के साथ 12 कोरोना केयर सेन्टर, 18 फीवर क्लीनिक, 48 रेपिड रिस्पोंस टीम तथा 08 अलेक्षन सेंटर कार्य कर रहे है। जिले में 848 बिस्तर की क्षमता विभिन्न चिकित्सालयों में मरीजों के लिए है। इनमें 184 आक्सीजन युक्त बैड तथा 06 आई.सी.यू. बेड व 02 वेटीलेटर मषीनें है।
    कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी तक 5,532 सेम्पल लिए गए है। इनमें 236 सेम्पल पॉजीटिव आए है। 143 स्वास्थ हो चुके है। 09 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। जबकि वर्तमान में 84 कोरोना मरीज एक्टिव है।
    कलेक्टर ने बताया कि जिले में 89 कान्टेंनमेंट एरिया बनाए गए है। जिनमें 51 एरिया मुक्त हो चुके है। 38 एक्टिव है। फीवर क्लीनिक के माध्यम से 5,582 मरीजो को देखा गए जिनमें 977 के सेम्पल लेकर जांच कराई गई। जिसमें 54 पॉजीटिव पाए गए। किल कोरोना अभियान के तहत 246 टीमों के माध्यम से 14,17,154 ग्रामीण आबादी और 3,90,090 शहरी आबादी का सर्वे किया गया जिसमें 48 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए।
    जिला प्रभारी श्री बोरकर ने चिकित्सको से रेपिड रिस्पोंस टीम की कार्यविधि के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होने जिले में कोरोना से लडने हेतु की गई। तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि जिले में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहे। सोशल डिस्ट्रेंसिंग और मास्क लगाने के लिए लोगो में जागरूकता लाकर इसके लिए पाबंद किया जाए।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा