कलेक्टर श्री राठी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास पहुंचकर निरीक्षण किया, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
दमोह | कलेक्टर तरुण राठी आज शाम 5:00 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में आवश्यक सभी कार्य कराने के निर्देश प्राचार्य और नगर पालिका अधिकारी को दिए।
उन्होंने कहा कि दो दिवस में यहां सभी आवश्यक कार्य करा लिए जाएं, यहां पर आवश्यक होने पर इसका उपयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।