बुरहानपुर -खामनी, नांदुराखुर्द, डोईफोडिया व सामरिया में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

बुरहानपुर |म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री रोमानुस टोप्पो ने जिले में 4 नवीन कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये है।
अपर कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए वार्ड क्र.-4 बडगांव वाले प्रमोद पाटील आटा चक्की के सामने ग्राम खामनी ग्राम पंचायत खामनी जनपद पंचायत बुरहानपुर, वार्ड क्र-16 ग्राम नांदुराखुर्द ग्राम पंचायत नांदुराखुर्द जनपद पंचायत खकनार, वार्ड क्र-8 ग्राम डोईफोड़िया ग्राम पंचायत डोईफोड़िया जनपद पंचायत खकनार और वार्ड क्र-16 ग्राम सामरिया वन ग्राम ग्राम पंचायत ताजनापुर जनपद पंचायत खकनार में नवीन कंटेन्मेंट एरिया बनाए है।
    उक्त कंटेनमेंट एरिया में उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री के.आर.बड़ोले बुरहानपुर, सुश्री विशा माधवानी को इंसिडेंट कमांडर तथा पुलिस अधिकारी के रूप में श्री यशपाल सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नेपानगर, जनपद पंचायत बुरहानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.खेडे़ और जनपद पंचायत खकनार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेशचन्द्र टेमने एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा