जबलपुर -कलेक्टर ने स्पाईनल इंज्युरी सेंटर और कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रही तैयारियों का किया निरीक्षण

जबलपुर | कलेक्टर भरत यादव ने आज रविवार को दोपहर मेडीकल कॉलेज परिसर स्थित स्पाईनल इंज्युरी सेंटर और स्टेकट कैंसर इंस्टी‍ट्यूट भवन का निरीक्षण कर यहां कोरोना मरीजों के उपचार के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।   
    इस दौरान उनके साथ अपर कलेक्टार हर्ष दीक्षित मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुये स्टे्ट कैंसर संस्था‍न के नव निर्मित भवन और स्पाईनल इंज्युरी सेंटर में कोरोना मरीजों के उपचार की व्य‍वस्थायें की जा रही है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा