जांच के आदेश

भोपाल।पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उपचार रत कोविड-19 मरीजों के खाने में इल्ली मिलने की शिकायत की जांच के आदेश दिए है। संभागायुक्त श्री कियावत ने कलेक्टर और प्राचार्य पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल को इस संबंध में जांच कर 3 दिन में प्रतिवेदन भेजने को कहा है। 


   उल्लेखनीय है कि  इस संस्थान में उपचार रत व्यक्तियों के खाने में इल्ली मिलने के संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं । इसके साथ ही भोजन सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं को भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के कड़े निर्देश देने के लिए आदेशित किया है।

Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा