इन्दौर -सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 31 जुलाई तक खुलवाये जा सकेंगे खाते
इन्दौर | कोविड 19 के कारण लगाये गये लॉक डाउन के चलते 25 मार्च से 30 जून, 2020 के बीच दस-वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना में खाते 31 जुलाई, 2020 खोले तक खोले जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दस वर्ष तक की ही कन्याओं के खाते खोले जाते हैं लेकिन लाकडाऊन के कारण इच्छुक पालक अपनी कन्याओं सुकन्या खाते नहीं खोल सके। ऐसे अभिभावक 25 मार्च से 30 जून तक की अवधि में 10 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी कन्याओं के खाते डाकघरों में खोल सकेंगे।