इन्दौर - शिशु स्वास्थ्य और स्तनपान विषय पर आकाशवाणी से होगा विशेष प्रसारण

इन्दौर | शिशु स्वास्थ्य, स्तनपान विषय पर  ‘‘ हेलो आशा फोन इन ‘‘ कार्यक्रम मंगलवार 4 अगस्त को दोपहर 1.00 से 2.00 बजे के मध्य आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा।

        कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन न. 0755-2660902, 2660903 पर अपने सवाल पूछ सकते है। सभी आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य एवं ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनने तथा गाँव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाने के लिये कहा गया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा