इन्दौर -आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय और परिवहन के विरूद्ध मुहिम जारी

इन्दौर | इंदौर जिले में बनाए गए विभिन्न निरीक्षण बिंदु एवं चेकपोस्ट पर पूरे जिले की आबकारी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध व्यापक व निरंतर कार्रवाई जारी है।

            जिला प्रशासन द्वारा दिये निर्देशानुसार गत दिवस कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में  वृत्त सांवेर  की टीम जिसका नेतृत्व सहायक आबकारी अधिकारी श्री एस.के. विश्वकर्मा एवं उनके टीम द्वारा किया गया।  मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम ढावली मांगलिया तहसील सांवेर निवासी श्री गब्बर सिंह पिता श्री नागजी राय उम्र 43 वर्ष के घर की  तलाशी लेने पर घर के अंदर 8 गत्ते की पेटियों में 400 पाव  देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक में 180 मिली लीटर मदिरा भरी हुई। इस प्रकार कुल 72 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई । जब्त मदिरा 50 बल्क लीटर से से अधिक होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है। जब्त मदिरा  की कीमत लगभग 32 हजार रूपये है।
             इस प्रकरण को कायम करने में एवं आरोपियों की धरपकड़ में सहायक आबकारी अधिकारी श्री विश्वकर्मा, श्री दिलीप खंडाते एवं आबकारी उपनिरीक्षकगण श्री वी.डी.  अहिरवार, श्री जितेन्द्र भदौरिया, श्री देवेंद्र शर्मा, श्री लक्ष्मी रामटेके, श्री संतोष सिंह एवं उनके स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी