धार - जिले को शीघ्र मिलने वाली है मॉडर्न पैथोलॉजी लेब की सौगात
धार | जिला चिकित्सालय पैथोलॉजिस्ट डॉ.अनिल वर्मा ने बताया कि मे. साईन्स हाउस भोपाल के द्वारा वेट लीज रिएजेन्ट रेन्टल स्कीम के तहत म.प्र. शासन से हुए अनुबंध अनुसार जिला चिकित्सालय धार में प्रथम चरण में 6 अत्याधुनिक मशीनो के द्वारा विशेष जॉच सहित लगभग 78 प्रकार की जॉचे संपादित हो सकेगी। स्थल चयन होकर मशीनो की आवक शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। इसके उपरांत प्रशिक्षण पश्चात कार्य प्रारंभ हो सकेगा। उन्होने बताया कि यह पूर्णतः कम्प्युटराईज्ड तरीके से मशीने कार्य करेगी। जिसके द्वारा मुख्य रूप से सभी प्रकार की प्रोफाईल, थाईराईड, विटामिन, सिकल सेल, थेलेस्मिया, एवं विभिन्न प्रकार के हार्मोंस की जॉचे संभव हो सकेगी। यह कार्य कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्षन में किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक श्रीमति नीना विक्रम वर्मा ने उक्त मॉडर्न पैथोलॉजी लेब को प्रथम चरण में स्थापित हेतु विशेष प्रयास किये गए है।