भोपाल -टाइगर स्टेट से बढ़ा प्रदेश का गौरव अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम

भोपाल | वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि बाघों की संख्या के मामले में देश भर में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है। वर्ष 2018 की बाघ जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में 526 बाघ हैं जिनमें सर्वाधिक बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हैं। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने से प्रदेश का गौरव बढ़ा है। आगामी बाघ जनगणना में भी सर्वाधिक बाघ मध्यप्रदेश में ही होंगे। हमें वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए दृढ़-संकल्पित होना होगा। मंत्री श्री शाह वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।


ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री ने कहा कि पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के पुर्नस्थापित के प्रयास बेहतर वन्य प्राणी प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके लिये उन्होंने तत्कालीन क्षेत्र संचालक श्रीनिवास मूर्ति को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ अधिकारी को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार देने की पहल की जाना चाहिये। श्री शाह ने इस सिलसिले में प्रमुख सचिव वन से आवश्यक कदम उठाने को कहा।


वन्य प्राणियों से संबंधित वृत्तचित्र और अन्य प्रकाशन का हुआ विमोचन


वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने वन्य प्राणियों से संबंधित वृत्तचित्र, पुस्तिकाओं और पोस्टर का विमोचन किया तथा मध्यप्रदेश टाइगर फॉउंडेशन सोसायटी द्वारा पिछले तीन माह के दौरान आयोजित क्विज प्रतियोगिता में गुरूग्राम की सुश्री शेफाली शुक्ला को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 7 हजार रुपये की राशि का पुरस्कार और प्रमाण-पत्र भी जारी किया। वन मंत्री ने वन विहार राष्ट्रीय उद्यान पर केन्द्रित फेसबुक लिंक भी विधिवत् जारी की।


प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) श्री एस.के. मण्डल ने प्रदेश के वन्य प्राणी प्रबंधन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और उपलब्धियों की जानकारी दी।


इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन श्री अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राजेश श्रीवास्तव और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान की क्षेत्र संचालक श्रीमती कमोलिका मोहंता ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा