भोपाल- सर्दी, खाँसी, बुखार के लक्षण नजर आने पर नजदीकी फीवर क्लीनिक पर पहुंचकर अपनी जांच कराएं
भोपाल।कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भोपाल के सभी शहर वासियों से अपील की है की भोपाल शहर में 10 दिनों के लिए लगाए गए लॉकडाउन कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें एवं किसी प्रकार के सिम्टम्स या लक्षण नजर आने पर नजदीकी फीवर क्लीनिक पर पहुंचकर अपनी सभी जांच कराएं।
कलेक्टर ने सभी भोपाल वासियों से अनुरोध किया है की सर्दी, खाँसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण नज़र आने पर नजदीकी फ़ीवर् क्लिनिक पर पहुँचकर अपनी जाँच कराये। कोरोना से घबराये नहीं समय रहते इसकी जाँच और इलाज से यथा संभव इससे जीता जा सकता है।
कलेक्टर ने कहा की प्रायः कोरोना से जीतने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। जरा सी सावधानी ही कोरोना से हमारा बचाव कर सकती है। उन्होंने कहा की भीड़-भाड़ नहीं होने दे। मास्क अवश्य लगाए। अपने आपको सेनेटाईज करें। यही कोरोना से बचाव के उपाय हैं।
कलेक्टर ने सभी शहर वासियों से कहा है कि वह अपने घरों में ही रहे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। किसी प्रकार के लक्षण नजर आने पर स्वत: ही फीवर क्लीनिक पर पहुंचकर अपनी तरित जांच कराएं।