भोपाल - पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर फिक्की के ई-कान्‍क्लेव में भाग लेंगी

भोपाल | पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 30 जुलाई को फिक्की द्वारा आयोजित टूरिज्म ई-कान्‍क्लेव के समापन समारोह में भाग लेंगी। 'ट्रेवल एण्ड हॉस्पिटेलिटी- वॉट्स नेक्स्ट ? ' विषय पर आयोजित दो दिवसीय ई-कान्‍क्लेव में सुश्री ठाकुर के साथ छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, केरल के पर्यटन मंत्री श्री कणाकमपल्ली सुरेन्द्रन, ओडिशा के पर्यटन मंत्री श्री ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही, गुजरात के पर्यटन राज्यमंत्री श्री वसनभाई अहीर और सांसद श्री तेजस्वी सूर्या भाग ले रहे हैं। केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 29 जुलाई को दो दिवसीय कान्‍क्लेव का शुभारंभ किया।


सुश्री ठाकुर वर्चुअल कान्‍क्लेव में इंदौर से गुरूवार की शाम 4.30 से 5.30 बजे तक भाग लेंगी। पर्यटन क्षेत्र में जानकारी रखने के इच्छुक लोगों के लिये फ्री रजिस्ट्रेशन http://etourism.ficci.com पर उपलब्ध है। कोरोना से पूरे विश्व में पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान पहुँचा है। कान्क्लेव का मुख्य उद्देश्य वैश्विक पर्यटन विचारकों और प्रमुख नीति निर्धारकों को एक वर्चुअल मंच पर लाना है। आशा की जा रही है कि परस्पर संवाद और साझा जानकारी के जरिये कोरोना से बुरी तरह प्रभावित पर्यटन व्यवसाय को नई रणनीति बनाने के साथ पुन: उबारा जा सकेगा।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा