भोपाल-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी बधाई

पूजा जयेश 
भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड की 12वीं की  परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह विद्यार्थियों की मेहनत का  सुखद परिणाम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत मेहनत करते रहें, शिक्षा से ही सपने साकार होंगे। सफलता आपको आगे बढ़ायेगी। मेरी शुभकामनाएँ आप सब के साथ हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन विद्यार्थियों को भी संदेश दिया है जो सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि यदि आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम न आया हो, तो  बिल्कुल निराश नहीं हों। ''''रुक जाना नहीं'''' योजना में ऐसे विद्यार्थी को पुनः परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप पूरी क्षमता के साथ प्रयास कीजिए। मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी