भोपाल में चलेगा प्लाज्मा डोनेशन अभियान गांधी मेडिकल कॉलेज में होगा प्लाज्मा संग्रहण
भोपाल।भोपाल में कोविड-19 संक्रमित लोगों के प्लाज्मा थैरेपी उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेशन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में कोविड-19 संक्रमण के उपचार के बाद ठीक हो चुके व्यक्तियों को उनका प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गांधी मेडिकल कॉलेज के प्लाज्मा बैंक में आई.सी.एम.आर और शासन के मानकों का पालन करते हुये प्लाज्मा संग्रह किया जायेगा। इस अभियान को सुचारू और सक्रिय रूप से संचालित करने के निर्देश संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने आज संभागायुक्त सभाकक्ष में बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये।
आई.सी.एम.आर ने पूरे भारत में 100 स्थानों पर प्लाज्मा बैंक बनाने की मंजूरी दी गयी है, उसमें भोपाल का गांधी मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। श्री कियावत ने निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमण की आगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये हमें अभी से तैयारी करना है। संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के 28 दिन बाद उन्हें प्रेरित कर प्लाज्मा डोनेशन के लिय तैयार करें। उन्हें समझाएं कि इस छोटे प्रयास से किसी व्यक्ति का जीवन बच सकता है। इस कार्य में एनजीओ एवं अन्य सामाजिक संगठनों की भी मदद लें। डोनेशन देने वाले व्यक्तियों की भावनाओं का ध्यान रखें। वन टू वन काउंसिलिंग करें, उनकी सहमति लें और सुविधानुसार प्लाज्मा डोनेशन के सारे मानकों का पालन करें।
बैठक में उपायुक्त श्री अनिल कुमार द्विवेदी, गांधी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. यू.एम.शर्मा सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठन जैसे लायंस क्लब, संत निरंकारी मिशन, जैन यूथ क्लब के पदाधिकारी उपस्थित