भोपाल - खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया भोजन स्थल का निरीक्षण
भोपाल | खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगातार निरीक्षण की कार्यवाही कर रहे हैं। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग के तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिदिन दीनदयाल रसोई, सेंट्रल किचन, क्वॉरेंटाइन सेन्टर, होटल पलाश का निरीक्षण कर सेंटर/रसोई में खाद्य सुरक्षा का पालन करा रहे है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डी के वर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी सेंट्रल किचन, भोजन निर्माण स्थल आदि में स्टाफ/वर्कर द्वारा मास्क पहना है कि नहीं इसकी मौके पर ही जांच कर रहे है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विभिन्न स्थानों पर निर्मित होने वाले भोजन गुणवत्ता की भी लगातार जाँच कर रहे है। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी लॉक डाउन के पालन हेतु पुलिस कंट्रोल रूम सहित विभिन्न चौराहों पर लॉक डाउन का पालन करा रहे है।