भोपाल के अतिरिक्त अन्य जिलों में यात्रा के लिए पास जरूरी नहीं

सतना | भोपाल के अतिरिक्त प्रदेश के एक जिले से अन्य जिले में यात्रा करने हेतु ई-पास की आवश्यकता नहीं है। भोपाल में पूर्ण लॉकडाउन के कारण भोपाल से प्रदेश के अन्य जिले अथवा प्रदेश के अन्य जिले से भोपाल जाने हेतु ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य है। मध्यप्रदेश राज्य से बाहर जाने अथवा अन्य प्रदेश से मध्यप्रदेश में आने के लिए भी किसी पास की जरूरत नहीं है। किंतु किसी व्यक्ति को अपनी सुविधा के लिए ई-पास की आवश्यकता महसूस होती है तो वह www.mapit.gov.in/covid-19 पर आवेदन कर सकता है। आवेदन करते ही स्वमेव ई-पास जारी हो जायेगा। कम्प्यूटर जनित इस ई-पास पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी