भोपाल के अतिरिक्त अन्य जिलों में यात्रा के लिए पास जरूरी नहीं
सतना | भोपाल के अतिरिक्त प्रदेश के एक जिले से अन्य जिले में यात्रा करने हेतु ई-पास की आवश्यकता नहीं है। भोपाल में पूर्ण लॉकडाउन के कारण भोपाल से प्रदेश के अन्य जिले अथवा प्रदेश के अन्य जिले से भोपाल जाने हेतु ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य है। मध्यप्रदेश राज्य से बाहर जाने अथवा अन्य प्रदेश से मध्यप्रदेश में आने के लिए भी किसी पास की जरूरत नहीं है। किंतु किसी व्यक्ति को अपनी सुविधा के लिए ई-पास की आवश्यकता महसूस होती है तो वह www.mapit.gov.in/covid-19 पर आवेदन कर सकता है। आवेदन करते ही स्वमेव ई-पास जारी हो जायेगा। कम्प्यूटर जनित इस ई-पास पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।