भोपाल - आज फिर भोपाल से 84 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर घर रवाना "सुखद खबरों का सिलसिला जारी" स्वस्थ हुए व्यक्तियों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील
भोपाल | कोराना संकटकालीन समय में शासन - प्रशासन की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और अथक प्रयासों के सुखद परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं।चिकित्सा के बेहतर प्रबंधन के परिणाम स्वरूप बड़ी संख्या में कोविड 19 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। इसी सुखद सिलसिले को जारी रखते हुए आज फिर 84 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 14 , पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 8 और चिरायु अस्पताल से 62 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमें से सागर के 8, विदिशा के 1, सीहोर के 1, ग्वालियर के 2 और होशंगाबाद के 5 व्यक्ति शामिल हैं। इन सभी ने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था एवं बेहतर प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया और अभिनंदन किया।
शासकीय हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को बधाइयां दी। क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर लेने के पश्चात इन सभी को अपना प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह किया। चूंकि इन व्यक्तियों में कोरोना वायरस के विरुद्ध इम्यून शक्ति विकसित हो चुकी है अतः इनके द्वारा डोनेट किए गए प्लाज्मा से अन्य कोविड 19 पॉजिटिव व्यक्तियों का प्लाज्मा थेरेपी चिकित्सा पद्धति के अनुसार इलाज किया जाएगा। इस प्लाज्मा थेरेपी से और अधिक संख्या में व्यक्ति जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकेंगे।