बड़वानी -19 कोरोना वायरस पॉजिटिव को इलाज के बाद मिली छुट्टी
बड़वानी | बड़वानी के 19 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के पश्चात रविवार को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई। इसमें तलाब के श्री सुरेश जाधव, राजपुर की सुश्री सीमा भाटी, सुश्री शिवानी भाटी, श्री पवन देवीलाल, सनगॉव के श्री दिनेश यादव, बड़वानी की सुश्री हनीबा हकीमुददीन, सुश्री योगिता पुरूषोत्तम, श्री माधव यादव, सुश्री सुनिता राजेन्द्र, सुश्री खुशबू संतोष, सुश्री भारती दिनेश, श्री बुरांददीन गुलमाली, श्री छतर निर्भयसिंह, श्री हरेसिंह सुखलाल, सुश्री लीलाबाई हिरालाल, श्री सचिन प्रकाश, सुश्री सुंनिता पुरूषोत्तम एवं कृष्णा जोशी तथा बोरलाय की सुश्री लक्ष्मी मनोज सम्मिलित है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे ने बताया कि अभी तक बड़वानी में 374 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये थे, इसमें से 228 लोगो को उपचार के पश्चात् अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अब 141 कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगो का उपचार चल रहा है। जबकि 5 व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।