आज फिर भोपाल से 113 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए "सुखद खबरों का सिलसिला जारी" लॉकडाउन का पालन करें - कोरोना मुक्त भोपाल बनाएं
भोपाल। कोरोना मुक्त भोपाल का संकल्प और कोरोना पर जीत के शासन-प्रशासन के अथक और निरंतर प्रयासों के सुखद परिणाम नित दिन सामने आ रहे है।इसी क्रम में आज फिर भोपाल से 113 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 24, शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय से 4, पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 8 और चिरायू अस्पताल से 77 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इन सभी ने अपने सफल ईलाज के लिए शासन - प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।
शासकीय हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयंका ने आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को बधाइयां दी। अस्पताल प्रबंधन ने मास्क , पुष्प और सैनिटाइजर भेंट कर शुभकामनाएं दी। शासन -प्रशासन की कोरोना मुक्त भोपाल बनाने की मुहीम में जनता भी बढ़ चढ़कर भागीदारी और सहयोग दे रही है। लॉकडाउन के नियमों के पालन करने के साथ साथ मास्क लगाना, सेनिटाइजेशन करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। शासन-प्रशासन और भोपाल वासियों के एकजुट और सांझा प्रयास ही कोरोना मुक्त भोपाल बनाने का मूल मंत्र है।