Posts

Showing posts from July, 2020

होशंगाबाद - नर्मदापुरम् संभाग कमिश्नर ने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण हरदा श्रीमती पिपलोनिया को जारी किया कारण बताओ सूचना पत्र

  होशंगाबाद | कमिश्नर नर्मदापुरम् संभाग  श्री रजनीश श्रीवास्तव ने परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण हरदा श्रीमती देवबाला पिपलोनिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 7 दिवस के अंदर उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किये हैं। पत्र में स्पष्ट किया है कि नियत अवधि में उत्तर प्रस्तुत न होने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।        उल्लेखनीय है कि कमिश्नर श्री श्रीवास्तव द्वारा आज जिला हरदा  में विभिन्न विभागों की समीक्षा की गई । समीक्षा में  शहरी विकास अभिकरण द्वारा संचालित असंगठित कामगारों ( नगरीय पथ व्यवसाई उत्थान योजना)  में  जिले की   न्यून प्रगति पाए गई । योजना अंतर्गत एक भी प्रकरण  वितरण नहीं किए जाने तथा  संतोषजनक जवाब ना देने पर कमिश्नर नर्मदापुरम  ने परियोजना अधिकारी श्रीमती देवबाला पिपलोनिया को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया  है।

बड़वानी - इन्दौर कमिश्नर ने बड़वानी पहुंचकर की कोरोना वायरस की रोकथाम व्यवस्थाओं की समीक्षा

बड़वानी | इन्दौर कमिश्नर श्री पवन शर्मा ने बुधवार को बड़वानी कलेक्टरेट सभागृह में राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की मैराथन बैठक कर जिले में कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री निमिष अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री ऋतुराज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर एवं एसडीएम बड़वानी सुश्री अंशु जावला भी उपस्थित थी ।     इन्दौर कमिश्नर श्री शर्मा ने जिले में चल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु कोरोना वायरस प्रभावित पाये गये लोगो के समस्त परिवार के सदस्यों एवं उनके सम्पर्क में आये लोगो के सेम्पल लेकर जॉच करवाने के कार्य की प्रशंसा करते हुये बताया कि इससे जहॉ प्रारंभिक अवस्था में ही कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगो की पहचान होने से उनके इलाज में सुविधा मिलेगी, वही जिले में कोरोना वायरस की चेन को भी सफलतापूर्वक रोकने में मदद मिलेगी ।     बैठक के दौरान श्री शर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे को निर्देशित किया

भोपाल - खाद्य सुरक्षा विभाग ने किया भोजन स्थल का निरीक्षण

भोपाल | खाद्य सुरक्षा विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी लगातार निरीक्षण की कार्यवाही कर रहे हैं। कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग के तीन खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिदिन  दीनदयाल रसोई, सेंट्रल किचन, क्वॉरेंटाइन सेन्टर, होटल पलाश का निरीक्षण कर सेंटर/रसोई में खाद्य सुरक्षा का पालन करा रहे है।     मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री डी के वर्मा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी  सेंट्रल किचन, भोजन निर्माण स्थल आदि में स्टाफ/वर्कर द्वारा मास्क पहना है कि नहीं इसकी मौके पर ही जांच कर रहे है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विभिन्न स्थानों पर निर्मित होने वाले भोजन गुणवत्ता की भी लगातार जाँच कर रहे है। इसके अतिरिक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी लॉक डाउन के पालन हेतु पुलिस कंट्रोल रूम सहित विभिन्न चौराहों पर लॉक डाउन का पालन करा रहे है। 

रायसेन - जिले में अभी तक कोरोना के 321 पॉजीटिव मरीज मिले 212 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौटे

रायसेन | रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 321 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शशि ठाकुर से प्राप्त जानकारी अनुसार 212 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। रायसेन जिले में कुल 102 एक्टिव केस है जिनमें डीसीएचसी रायसेन में 49 मरीज, चिरायु अस्पताल भोपाल में 09 मरीज, सीसीसी उदयपुरा में 05 मरीज, एम्स भोपाल में 13 मरीज, जीएमसी भोपाल में 06 मरीज तथा मेडिकल कालेज सागर में एक मरीज भर्ती है। सीसीसी बरेली में 09 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है तथा एक मरीज होम आइसोलेशन में है। इनके अतिरिक्त 07 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है। जिले में कुल 78 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए थे जिसमें से 37 कंटेनमेंट एरिया रिलीज किए जा चुके हैं। वर्तमान में 41 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया हैं।     जिले में अभी तक कुल 6211 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिनमें जिले के 280 तथा जिले से बाहर 41 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव है। इसी प्रकार 5202 सेम्

उज्जैन - टाटा द्वारा किये जा रहे अंडर ग्राउण्ड डक्टिंग एवं स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट की गति धीमी होने के कारण स्कोप ऑफ वर्क से कार्यों को डिस्कोप करने का निर्णय लिया गया, स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक सम्पन्न

Image
   उज्जैन |  स्मार्ट सिटी लिमिटेड उज्जैन की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 17वी बैठक आज कलेक्टर एवं अध्यक्ष उज्जैन स्मार्ट सिटी श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कोविड-19 के कारण केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा नामित तथा स्वतंत्र डायरेक्ट इस बैठक में वर्चुअल मीटिंग के जरिये शामिल हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि अण्डरग्राउण्ड डक्टिंग एवं स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के विभिन्न कार्य जो मेसर्स टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा किये जा रहे हैं, उनके कार्यों की गति काफी धीमी होने के कारण उनके स्कोप ऑफ वर्क से कार्यों को डिस्कोप करने का निर्णय लिया गया। डिस्कोप किये गये कार्यों के लिये पृथक से नवीन टेण्डर जारी किये जायेंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री क्षितिज सिंघल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री अंकित अस्थाना, यूडीए सीईओ श्री एसएस रावत सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मृदा परियोजना हेतु मोबिलिटी एवं हाइड्रोलिक सर्वे की दरों की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी परियोजना के कार्यों के तहत हरिफाटक ब्रिज से शंख द्वार तक 900 मीटर के महाकाल कॉरिडोर हेतु एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट की स्वीकृति दी गई। महाकाल कॉरिडोर

धार - जिले को शीघ्र मिलने वाली है मॉडर्न पैथोलॉजी लेब की सौगात

धार | जिला चिकित्सालय पैथोलॉजिस्ट डॉ.अनिल वर्मा ने बताया कि  मे. साईन्स हाउस भोपाल के द्वारा वेट लीज रिएजेन्ट रेन्टल स्कीम के तहत म.प्र. शासन से हुए अनुबंध अनुसार जिला चिकित्सालय धार में प्रथम चरण में 6 अत्याधुनिक मशीनो के द्वारा विशेष जॉच सहित लगभग 78 प्रकार की जॉचे संपादित हो सकेगी। स्थल चयन होकर मशीनो की आवक शीघ्र प्रारंभ होने वाली है। इसके उपरांत प्रशिक्षण पश्चात कार्य प्रारंभ हो सकेगा। उन्होने बताया कि यह पूर्णतः कम्प्युटराईज्ड तरीके से मशीने कार्य करेगी। जिसके द्वारा मुख्य रूप से सभी प्रकार की प्रोफाईल, थाईराईड, विटामिन, सिकल सेल, थेलेस्मिया, एवं विभिन्न प्रकार के हार्मोंस की जॉचे संभव हो सकेगी। यह कार्य कलेक्टर  आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्षन में किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक श्रीमति नीना विक्रम वर्मा ने उक्त मॉडर्न पैथोलॉजी लेब को प्रथम चरण में स्थापित हेतु विशेष प्रयास किये गए है।

भोपाल - डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति और मेडिकल उपकरणों की कमी जल्द पूरी करें, हमीदिया अस्पताल की समीक्षा के दौरान संभागायुक्त श्री कियावत ने दिए निर्देश

Image
       भोपाल |कोविड 19 से संक्रमित प्रत्येक व्यक्ति की डैथ रिपोर्ट का ऑडिट करें और लापरवाही करने वाले जिम्मेदार व्यक्ति या अस्पताल के विरुद्ध कार्यवाही करें। भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की आगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सीय स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ और मेडिकल उपकरणों की कमी को जल्द पूरा करें। हमीदिया अस्पताल में कोविड 19 के उपचार में बुनियादी व्यवस्थाओं और चिकित्सीय संसाधनों की पूर्ति के यह निर्देश आज संभागायुक्त श्री कवींद्र कियावत ने हमीदिया अस्पताल में समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए।     श्री कियावत ने कहा भोपाल में कोविड-19 संक्रमण की आगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए हमें इस लॉकडाउन का भरपूर उपयोग करना है।  कोविड-19 उपचार के लिए आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाओं और चिकित्सीय संसाधनों की पूर्ति तत्काल रूप से करें। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में आवश्यक मानव संसाधन चिकित्सा अधिकारी, एक्स-रे टेक्नीशियन,आईसीयू टेक्नीशियन और ईसीजी टेक्नीशियन आदि की पूर्ति  के लिए विज्ञापन जारी करें।  टीबी अस्पताल में नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर में आवश्यक सफाई कर्मी,सुरक्

भोपाल - पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर फिक्की के ई-कान्‍क्लेव में भाग लेंगी

भोपाल | पर्यटन , संस्कृति और अध्यात्म मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 30 जुलाई को फिक्की द्वारा आयोजित टूरिज्म ई-कान्‍क्लेव के समापन समारोह में भाग लेंगी। 'ट्रेवल एण्ड हॉस्पिटेलिटी- वॉट्स नेक्स्ट ? ' विषय पर आयोजित दो दिवसीय ई-कान्‍क्लेव में सुश्री ठाकुर के साथ छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, केरल के पर्यटन मंत्री श्री कणाकमपल्ली सुरेन्द्रन, ओडिशा के पर्यटन मंत्री श्री ज्योतिप्रकाश पाणिग्रही, गुजरात के पर्यटन राज्यमंत्री श्री वसनभाई अहीर और सांसद श्री तेजस्वी सूर्या भाग ले रहे हैं। केन्द्रीय पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 29 जुलाई को दो दिवसीय कान्‍क्लेव का शुभारंभ किया। सुश्री ठाकुर वर्चुअल कान्‍क्लेव में इंदौर से गुरूवार की शाम 4.30 से 5.30 बजे तक भाग लेंगी। पर्यटन क्षेत्र में जानकारी रखने के इच्छुक लोगों के लिये फ्री रजिस्ट्रेशन  http://etourism.ficci.com  पर उपलब्ध है। कोरोना से पूरे विश्व में पर्यटन उद्योग को भारी नुकसान पहुँचा है। कान्क्लेव का मुख्य उद्देश्य वैश्विक पर्यटन विचारकों और प्रमुख नीति निर्धारकों को एक वर्चुअल मंच पर लाना है। आशा की जा रही

कटनी - अमृत योजना में 60 प्रतिशत से कम प्रोग्रेस के प्रोजेक्ट की विस्तृत रिपोर्ट दें नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने की योजना की समीक्षा

कटनी | अमृत योजना में जबलपुर, ग्वालियर सहित अन्य नगरीय निकायों में, जहाँ प्रोजेक्ट में 60 प्रतिशत से कम प्रोग्रेस है, उसकी विस्तृत रिपोर्ट 7 दिन में दें। अगले सप्ताह उसकी फिर समीक्षा की जायेगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यह निर्देश अमृत योजना (अटल मिशन फॉर रिज्युविनेशन एंड अर्बन ट्राँसफार्मेशन) के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।     श्री सिंह ने कहा कि तारीख सहित जानकारी दें कि कौन सा प्रोजेक्ट कब पूरा होगा। उन्होंने कहा कि संचालनालय स्तर पर हर प्रोजेक्ट की सतत मॉनीटरिंग होनी चाहिए। संचालनालय स्तर पर कोई प्रस्ताव लंबित नहीं रहे। श्री सिंह ने अमृत योजना में 34 शहरों में चल रहे विभिन्न कार्यों की अलग-अलग समीक्षा की। अमृत योजना में जल प्रदाय, सीवेज, वर्षा जल निकासी, हरित क्षेत्र एवं पार्क विकास और शहरी परिवहन के कार्य करवाये जा रहे हैं। योजना में जून माह तक 199 परियोजनाएँ स्वीकृत की गयी हैं। इनमें से 99 पूरी हो चुकी हैं। 1080 सिटी बसें और चलेंगी     मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शहर के अंदर प्रदूषण मुक्त ट्रांसपोर्ट को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि अब आगे इंटर सिट

शहडोल - कलेक्टर ने तहसील बुढ़ार के एफआरसी से निरस्त वनाधिकार पट्टो का स्थल निरीक्षण

Image
   शहडोल |  कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह ने आज बुढार प्रवास के दौरान तहसील बुढ़ार के ग्राम मलया के एफआरसी द्वारा निरस्त वनाधिकार पट्टो का निरीक्षण किया। ग्राम मलया में 34 प्रकरण वनाधिकार पट्टो के प्रस्तावित थे, जिन्हें एफआरसी द्वारा निरस्त किया गया। मौके पर जॉच करने पर पाया गया कि सभी निरस्त प्रकरणो के दावेदार राजस्व की भूमि में काबिज थे। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को निर्देशित किया कि राजस्व भूमि पर काबिज लोगो को बेदखल न किया जायें। साथ ही सभी की सूची,खसरा नम्बर, नकल सहित तैयार कर प्रस्तुत करें, जिससे शासन से उक्त विषय पर चर्चा की जा सके।     इसी प्रकार कलेक्टर ने ग्राम सकरा के एफआरसी द्वारा निरस्त वनाधिकार पट्टो का निरीक्षण किया। ग्राम सकरा में 17 प्रकरण वनाधिकार पट्टो के प्रस्तावित थे, जिन्हें एफआरसी द्वारा निरस्त किया गया। मौके पर जॉच करने पर पाया गया कि निरस्त प्रकरणो में 9 प्रकरण ग्राम सकरा एवं 8 प्रकरण ग्राम पंचायत झिरिया के थे। सभी प्रकरण के दावेदार राजस्व की भूमि में काबिज थे। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को निर्देशित किया कि राजस्व भूमि पर काबि

कटनी - ब्रिटेन में फसे मध्यप्रदेश प्रवासियों की मदद के लिए आगे आये एफओएमपी और एएफबीडी ग्रुप

कटनी | कोरोना काल के दौरान ब्रिटेन मे फसे मध्यप्रदेश निवासियों को फ्रेंड्स ऑफ़ मध्यप्रदेश (एफ.ओ.एम.पी.) यूके चैप्टर और एयरकनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट ग्रुप (एएफबीडी) द्वारा हर संभव मदद मुहैया करवाई जा रही है। इस मुहिम की शुरुआत अप्रैल माह में की गयी, जिसका उद्देश्य ब्रिटेन में फसे तमाम ज़रूरतमंद भारतीयों को सुरक्षित मध्यप्रदेश पहुँचाने में मदद की, जो इस महामारी के चलते अपने देश नहीं लौट पा रहे थे। अभी तक तक़रीबन 150 मध्यप्रदेश भारतीय प्रवासी ब्रिटेन से वापस स्वदेश आ चुके हैं। अप्रैल माह से लगतार एफओएमपी द्वारा लॉकडाउन के दौरान ब्रिटेन मे फसे मध्यप्रदेश के प्रवासी भारतीयों को वापस स्वदेश भेजने के हर संभव प्रयास किये गए है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एफओएमपी यूके द्वारा चलायी गई इस मुहिम और प्रयासों की सराहना की है।     संस्था के श्री आबिद फारूकी ने बताया कि मिशन वन्दे-भारत के तहत अभी तक कुल 5255 प्रवासी भारतीयों को ब्रिटेन, दुबई, अमेरिका, मलेशिया, पेरिस, दोहा, जेद्दाह से वापस लाया गया है। कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक की वजह से ब्रिटेन

भोपाल - जिला प्रशासन ने क्वारेटाइन सेंटर के 19 होटल की लिस्ट जारी की

भोपाल | कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने बताया कि जिले का कोई भी व्यक्ति संक्रमित के संपर्क  में  और क्लोज कॉन्ट्रेक्ट या फर्स्ट कॉन्ट्रेक्ट होने  पर सुविधा अनुसार भुगतान करके इन होटलों में क्वारेंटीन हो सकता है। इसके लिए उसे स्वयं  इस राशि का व्यय करना होगा साथ ही इसमें जिला प्रशासन की निगरानी और गाइड लाइन का भी पालन करना होगा। यह सुविधा कोई भी व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार ले सकता है इसके लिए सम्बन्धित एसडीएम को सूचित करना होगा और होटल का नाम बताना होगा। जिसमे संदिग्ध व्यक्तियों को क्वारेटिन रहना होगा।     होटल सैंडल वुड कोलार रोड, होटल राधिका पैलेस सर्वधर्म, होटल जलसा होशंगाबाद रोड, होटल ग्रांड रीजेंसी कोलार, हैप्पी स्टे होटल सर्वधर्म ए सेक्टर, होटल राधा माधव कोलार रोड, होटल बम चिक गोविंदपुरा, होटल राजवंश बाईपास करौंद, होटल कमला भवन गोविंदपुरा, होटल पहल रेसीडेंसी गोविंदपुरा, होटल राजहंस रिसॉर्ट आईएसबीटी, होटल गणपति एमपी नगर जोन 2, होटल रेवा रेजेंसी जोन-1, होटल राजहंस रीजेंसी 271 जोन-2 एमपी नगर, होटल सूरज स्टेट हैंगर,  होटल विष्णु विलास न्यू मार्केट, होटल श्री पैलेस मार्केट, होटल मिड सिटी

भोपाल - आज फिर भोपाल से 84 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर घर रवाना "सुखद खबरों का सिलसिला जारी" स्वस्थ हुए व्यक्तियों से प्लाज़्मा डोनेट करने की अपील

भोपाल | कोराना संकटकालीन समय में शासन - प्रशासन की उच्च स्तरीय स्वास्थ्य व्यवस्था और अथक प्रयासों के सुखद परिणाम दृष्टिगोचर हो रहे हैं।चिकित्सा के  बेहतर प्रबंधन के परिणाम स्वरूप  बड़ी संख्या में कोविड 19 पॉजिटिव व्यक्ति पूर्णत: स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो रहे हैं। इसी सुखद सिलसिले को जारी रखते हुए आज फिर 84 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर की ओर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 14 , पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 8  और चिरायु अस्पताल से 62 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इनमें से सागर के 8, विदिशा के 1, सीहोर के 1, ग्वालियर के 2 और होशंगाबाद के 5 व्यक्ति शामिल हैं।  इन सभी ने जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था एवं बेहतर प्रबंधन के लिए धन्यवाद दिया और अभिनंदन किया।    शासकीय हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयनका ने आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को बधाइयां दी। क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर लेने के पश्चात इन सभी को अपना प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह किया। चूंकि इन व्यक्तियों में कोरोन

टीकमगढ़- 4 और योद्धाओं के सामने कोरोना ने टेके घुटने (कहानी सच्ची है) ऐक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 51

टीकमगढ़| जिले में 4 लोगों ने मंगलवार को कोरोना को परास्त कर दिया। सभी ने कोरोना से इस लड़ाई में विजय प्राप्त करने का श्रेय स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकीय, नर्सिंग एवं सहायक स्टाफ को देते हुए कहा वे आगे भी दिए गए निर्देशों और सावधानियों का पालन करेंगे। जिले में स्वस्थ्य हुये मरीजों की संख्या अब 51 हो गई है। जिले में अब तक कुल 5153 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 301 पाजीटिव केस पाये गये हैं तथा 7 व्यक्तियों की कोरोना से जिले में मृत्यु हो चुकी है। कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जहाँ एक ओर यह खुशी का विषय है कि हम संक्रमितों को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रहे हैं, वहीं यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि संकट अभी टला नही है, सभी नागरिकों से अपेक्षा है कि वे जिम्मेदारी निभाते हुए समस्त उपायों एवं सावधानियों का अनिवार्य रूप से पालन करें।       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके प्रजापति ने बताया कि स्वस्थ्य हुये पांचों व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार अगले एक सप्ताह तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया कि इलाजरत शेष 51 कोरोना पॉजिटि

रतलाम - विधायक श्री मकवाना एवं जिला पंचायत अध्यक्ष की उपस्थिति में दिव्यांगजनों के लिए धराड़ में शिविर संपन्न

रतलाम | रतलाम ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान श्री परमेश मईडा की उपस्थिति में रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम धराड़ में दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्री ईश्वरलाल पाटीदार, जनपद पंचायत रतलाम प्रधान श्रीमती संगीता मुकेश मालवी, सरपंच श्री दिनेश गहलोत, श्री लोकेंद्रसिंह, अन्य व्यक्ति तथा अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। शिविर में 229 पंजीकृत दिव्यांगजनों जिनमें 115 अस्थिबाधित, 30 मानसिक दिव्यांग, 36 दृष्टिबाधित, 13 श्रवण बाधित तथा 15 अन्य प्रकार के, कुल 209 दिव्यांगजनों के परीक्षण उपरांत जिला मेडिकल बोर्ड द्वारा विज्ञान प्रमाण पत्र बनाए गए तथा ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड हेतु दस्तावेज संकलित किए गए। इस अवसर पर अतिथियों के हाथों पांच दिव्यांगजनों को सांकेतिक रूप से दिव्यांग प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। जिला मेडिकल बोर्ड में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृपालसिंह राठौर, मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर निर्मल जैन, नाक-कान-गला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी.आर. रत्नाकर के अलावा डॉ. जीवन चौहान गुप्ता, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के ऑडियोलॉजिस्ट

इन्दौर - इंदौर जिले के सभी आठों नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

Image
   इन्दौर | मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम के अंतर्गत आज इंदौर जिले के सभी आठों नगर परिषदों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कार्यवाही के दौरान अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर, अपर आयुक्त नगर  निगम श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, मुख्य प्रशिक्षक श्री आर.के. पाण्डे तथा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री प्रवीण उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी और जन प्रतिनिधि मौजूद थे।       इस दौरान इंदौर जिले के सभी आठ नगर परिषदों राऊ, हातोद, मानपुर, महू गांव, सांवेर, गौतमपुरा, बेटमा और नगर परिषद देपालपुर के वार्डो के आरक्षण की कार्रवाई की गई। प्रत्येक नगर परिषद में पन्द्रह-पन्द्रह वार्ड है। इनमें से सात-सात वार्ड महिलाओं के लिये आरक्षित हुये। नियमानुसार प्रत्येक नगर परिषद में अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के लिये वार्ड आरक्षित किये गये।       इसी तरह इंदौर नगर निगम के सभी 85 वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई 31 जुलाई को सुबह 11 बजे से शुरू होगी। नगर निगम के वार्ड आरक्षण की यह कार्रवाई देवी अहिल्या विश्वविद

टीकमगढ़ -पुलिस कर्मचारियों के लिये बनेंगे बहुमंजिला आवासीय परिसर - मंत्री डॉ. मिश्रा कार्य योजना को शीघ्र मूर्त रूप दें

टीकमगढ़ |  गृह, जेल, विधि विधायी और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पुलिस कर्मचारियों की आवासीय समस्या का जल्द ही हल निकाला जाएगा। उन्होंने एक बैठक में मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड के महानिदेशक श्री अजय शर्मा को पुलिस कर्मचारियों के लिये बहुमंजिला आवासीय परिसरों के निर्माण की कार्ययोजना को शीघ्र मूर्त रूप देने के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि छोटे और मध्यम जिलो में अराजपत्रित अधिकारी और कर्मचारियों को आवास संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उनकी आवास संबंधी समस्याओं का निराकरण बहुमंजिला आवासीय परिसरों के निर्माण से हो जाएगा। प्रदेश सरकार प्राथमिकता के आधार पर छोटे जिलों में इन सर्वसुविधा युक्त आवासीय परिसरों का निर्माण करेगी। इसमें लिफ्ट का प्रावधान भी होगा। सामूदायिक भवन का निर्माण भी होगा, जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियां भी हो सकेगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (योजना) श्री अनिल कुमार भी मौजूद थे।    

टीकमगढ़ - पी.पी.ओ. जारी होने के बाद संबंधित बैंक करता है अपडेशन की कार्यवाही सेवानिवृत्त कर्मियों से अपील- किसी को न दें बैंक खाते संबंधित जानकारी

टीकमगढ़ | आयुक्त कोष एवं लेखा ने सेवानिवृत्त कर्मियों से अपील की है कि वे अपने बैंक खाता और एम्पलाई डाटाबेस से संबंधित जानकारी मोबाइल अथवा दूरभाष पर किसी को भी न दें। गौरतलब है कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी एवं कर्मचारियों से उनके बैंक खाते और एम्पलाई डाटाबेस अपडेट करने के नाम से जानकारी मांगे जाने के मामले प्रकाश में आए हैं। इस मामले में आयुक्त कोष एवं लेखा ने स्पष्ट किया है कि पेंशन प्राधिकार-पत्र जारी होने के बाद पेंशन से संबंधित किसी भी जानकारी के अपडेशन का कार्य संबंधित बैंक द्वारा ही संपादित किया जाता है। उन्होंने बताया कि संचालनालय कोष एवं लेखा और संचालनालय पेंशन, भविष्य निधि एवं बीमा द्वारा सेवानिवृत्त शासकीय कर्मी से इस तरह की कोई जानकारी व्यक्तिशरू या टेलीफोन पर नहीं मांगी जाती है। सेवानिवृत्त कर्मियों से अपील की गई है कि किसी भी व्यक्ति द्वारा इस तरह की मांग की जाती है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देकर वैधानिक कार्यवाही करवाये। 

भोपाल - आत्मनिर्भर भारत अभियान में कृषि वैज्ञानिक निभाएं महत्वपूर्ण भूमिका : मंत्री श्री पटेल

भोपाल | किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की क्षेत्रीय ऑनलाइन वर्कशॉप में सम्मिलित कृषि वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान को सफल बनाने में कृषि वैज्ञानिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों के अनुभव और मार्गदर्शन से कृ‍षक आत्मनिर्भर और समृद्धशाली बनेंगे, जिससे देश-प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी। मंत्री श्री पटेल ने प्रदेश में गेहूँ के रिकार्डेड उत्पादन और उपार्जन के लिये कृषकों, कृषि वैज्ञानिकों और कृषि विभाग के अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब सभी को मिलकर किसानों के स्वाबलंबन और सशक्तिकरण के लिये प्रयास करना है। किसानों को नई किस्मों के बीज, गुणवत्तापूर्ण खाद और दवाईयाँ उपलब्ध कराना है। प्रदेश के किसान अत्यधिक परिश्रमी हैं। बेहतर गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और दवाईयों से उत्पादन बढ़ेगा और किसान समृद्धशाली होंगे। किसान आत्मनिर्भर बनेंगे तो क्रमश: गाँव, प्रदेश और देश आत्मनिर्भर होगा। उन्नत कृषि से देश शक्तिशा

भोपाल -टाइगर स्टेट से बढ़ा प्रदेश का गौरव अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम

Image
भोपाल | वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा है कि बाघों की संख्या के मामले में देश भर में मध्यप्रदेश पहले स्थान पर है। वर्ष 2018 की बाघ जनगणना के अनुसार मध्यप्रदेश में 526 बाघ हैं जिनमें सर्वाधिक बाघ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हैं। मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने से प्रदेश का गौरव बढ़ा है। आगामी बाघ जनगणना में भी सर्वाधिक बाघ मध्यप्रदेश में ही होंगे। हमें वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए दृढ़-संकल्पित होना  होगा। मंत्री श्री शाह वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में वन मंत्री ने कहा कि पन्ना राष्ट्रीय उद्यान में बाघों के पुर्नस्थापित के प्रयास बेहतर वन्य प्राणी प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसके लिये उन्होंने तत्कालीन क्षेत्र संचालक श्रीनिवास मूर्ति को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ अधिकारी को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार देने की पहल की जाना चाहिये। श्री शाह ने इस सिलसिले में प्रमुख सचिव वन से आवश्यक कदम उठाने को कहा। वन्य प्राणियों से संबंधित वृत्तचित्र और अन्य

भोपाल -वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने विधानसभा क्षेत्र को दीं बड़ी सौगातें

भोपाल | वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनेक सौगातें प्रदान की हैं। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र को अनेक ग्रामीण सड़कों की सौगात दी। अंचल के रहवासियों की बहुप्रतीक्षित माँगों के अनुसार स्वीकृत सड़कों में अफजलपुर से पालड़ी होते हुए चिपलाना 6 किलोमीटर, झावल से खजूरी आंजना होते हुए कुचडोद 3.80 किलोमीटर, भांगी पिपलिया से चौथ खेड़ी होते हुए सिंदपन 5 किलोमीटर, लिलदा से काचरिया कदमाला 2 किलोमीटर, पीपल खूंटा से लोध एवं सोनगरा से नागर पिपलिया होते हुए बिल्लोद मार्ग के निर्माण कार्य की स्वीकृति शासन स्तर से दिलवाई गई। सड़क निर्माण की स्वीकृति से ग्रामीण ने खुशी जाहिर करते हुए वित्त मंत्री के प्रयासों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। स्वीकृत सड़कों के निर्माण से जहाँ एक ओर आवागमन की सुविधा बढ़ेगी, वहीं क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

भोपाल - कोरोना संक्रमित बंदियों के लिये 14 जिलों में अस्थाई जेल : मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल | गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि जेलों में कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के लिये कैदियों के कोरोना टैस्ट के बाद ही उन्हें जेल की बैरकों में रखा जायेगा। कोरोना संक्रमण अथवा कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उन्हें प्रथक से तैयार की गई अस्थाई जेल में रखा जायेगा। प्रदेश में इंदौर के अतिरिक्त अन्य 13 जिलों में अस्थाई जेल बनाने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि इंदौर में शासकीय पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास ग्राम असरावद खुर्द को अस्थाई जेल घोषित किया गया है। इस प्रकार की अस्थाई जेल ग्वालियर, छिंदवाडा, रतलाम, रीवा, शहडोल, सागर, सतना, होशंगाबाद, छतरपुर, बड़वानी, नरसिंहपुर, खंडवा और दतिया में भी बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि नवीन आमद के बंदियों तथा अग्रिम जमानत पर रिहा बंदियों के जेलों में दाखिल होने से प्रदेश की जेलों में काफी संख्या में बंदियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के दृष्टिगत ये निर्देश जारी किये गये हैं। महानिदेशक जेल श्री संजय चौधरी ने अस्थाई जेल के प्रबंध करने के लिये संबंधित जिलों के कलेक्टर्स को निर्द

भोपाल - प्रदेश में प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की योजना को सबसे पहले मूर्त रूप देना है योजनाओं का अधिकतम लाभ गरीबों और किसानों को दें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज-3 की प्रदेश की तैयारियों की समीक्षा की

भोपाल | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश को केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में नंबर-एक रहना है। यह प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री जी की स्ट्रीट वेंडर योजना को सबसे पहले क्रियान्वित किया गया है। अब हमें आत्मनिर्भर भारत योजना को भी मध्य प्रदेश में सबसे पहले क्रियान्वयन करना है, इसे सबसे पहले मूर्त रूप देना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत तत्परता से कार्यवाही प्रकरण बनाए जाएं। हमें इन योजनाओं का लाभ गरीबों, किसानों एवं संबंधित हितग्राहियों को देना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान चिरायु अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत पैकेज-3 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। वीसी में वाणिज्यिक कर, वित्त, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री तुलसी सिलावट, किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल, बड़वानी से पशुपालन मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल, शिवपुरी से उद्यानिकी एवं खाद्य संस्करण मंत्री श्री भारत सिंह कुशवाहा, मुख्य

सुंदर, स्वच्छ व शिक्षित हो ग्वालियर हमारा - ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

ग्वालियर। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शा. पटेल उ.मा. विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाने हेतु निर्माण कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहा कि सुंदर, स्वच्छ व शिक्षित हो ग्वालियर हमारा हम सभी का यही प्रयास रहेगा। इस स्कूल में गरीब का बेटा पड़कर शहर ही नही प्रदेश का नाम रोशन करे, इसी उद्धेश्य से पटेल विद्यलाय को 1 करोड 48 लाख की लागत से उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जा रहा है। विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस बनाई जायेंगी जिसमें आप अपने बेटे को घर बैटकर ही देख सकेगें कि वह स्कूल में क्या कर रहा हैं। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र का सबसे पुराना विद्यालय है और क्षेत्र के विकास के लिए गरीब के बच्चों को कम पैसे में ही अच्छी शिक्षा के लिए इस विद्यालय को उत्कृष्ट विद्यालय बनाया जा रहा है। मंत्री श्री तोमर ने कहा कि नौ महिला विद्यालय, पीएचई विद्यालय रेशम मिल विद्यालय और पुलिस लाइन के विद्यालय को 1-1 करोड़ की लागत से सुव्यस्थित किया जा रहा हैं जहां बच्चों की अच्छी शिक्षा के साथ साथ अच्छा वातावरण मिले इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जायेगा। ऊर्जा

मण्डीदीप से 61 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए एसडीएम ने गौहरगंज उप जेल में बनाए गए कॉरेन्टाइन सेंटर का किया निरीक्षण

रायसेन।  जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड के औद्योगिक नगर मण्डीदीप से 27 जुलाई को 61 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। औबेदुल्लागंज बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि इनमें 58 सैम्पल हाई रिस्क कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के अंतर्गत लिए गए हैं तथा तीन सैम्पल कैदियों के हैं।       शासन के निर्देशानुसार जेल में आने वाले प्रत्येक कैदी को कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आने उपरांत ही अन्य कैदियों के साथ रखा जाएगा। टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव ना आने तक नए कैदियों को जेल परिसर में बनाए गए कॉरेन्टाइन सेंटर में रखा जाएगा। गौहरगंज एसडीएम श्री विनीत तिवारी, एसडीओपी श्री मलकीत सिंह, तहसीलदार श्री संतोष बिठौलिया, बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान तथा थाना प्रभारी द्वारा उपजेल गौहरगंज का निरीक्षण कर बनाए गए कॉरेन्टाइन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

कोविड़-19 से निवटने की सभी तैयारिया चाकचोबंद रहे- जिला प्रभारी कोविड़-19 आयुक्त आदिम जाति एवं जिला प्रभारी कोविड श्री चन्द्रषेखर बोरकर ने तैयारियों की समीक्षा की

Image
राजगठ।     आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग भोपाल एवं जिला प्रभारी कोविड़-19 राजगढ़ श्री चन्द्रषेखर बोरकर ने राजगढ़ पहुंचकर कोविड-19 जैसी महामारी से निवटने के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया। समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट कक्ष में किया गया। जिसमें वीड़ियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी एस.डी.एम. व चिकित्सक सम्मिलित हुए।     राजगढ़ में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री आशिष सांगवान, एस.डी.एम., सुश्री श्रुति अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस. यदू, व अन्य चिकित्सकगण तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।     बैठक में कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जिला चिकित्सालय के साथ 12 कोरोना केयर सेन्टर, 18 फीवर क्लीनिक, 48 रेपिड रिस्पोंस टीम तथा 08 अलेक्षन सेंटर कार्य कर रहे है। जिले में 848 बिस्तर की क्षमता विभिन्न चिकित्सालयों में मरीजों के लिए है। इनमें 184 आक्सीजन युक्त बैड तथा 06 आई.सी.यू. बेड व 02 वेटीलेटर मषीनें है।     कलेक्टर ने बताया कि जिले में अभी तक 5,532 सेम्पल लिए गए है। इनमें 2

रायसेन- जिले में अभी तक कोरोना के 298 पॉजीटिव मरीज मिले 129 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौटे

रायसेन।रायसेन जिले में अभी तक नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण के कुल 298 पॉजीटिव मरीज मिले हैं। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शशि ठाकुर से प्राप्त जानकारी अनुसार 129 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को उपचार उपरांत स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया गया है। रायसेन जिले में कुल 162 एक्टिव केस है जिनमें डीसीएचसी रायसेन में 55 मरीज, चिरायु अस्पताल भोपाल में 09 मरीज, सीसीसी उदयपुरा में 08 मरीज, एम्स भोपाल में 08 मरीज, जीएमसी भोपाल में 06 मरीज, मेडिकल कालेज विदिशा में 41 मरीज तथा मेडिकल कालेज सागर में एक मरीज भर्ती है। सीसीसी बरेली में 34 मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है तथा एक मरीज होम आइसोलेशन में है। इनके अतिरिक्त 07 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की भोपाल के अस्पतालों में मृत्यु हुई है। जिले में कुल 73 कंटेनमेंट एरिया बनाए गए थे जिसमें से 30 कंटेनमेंट एरिया रिलीज किए जा चुके हैं। वर्तमान में 43 सक्रिय कंटेनमेंट एरिया हैं।         जिले में अभी तक कुल 5659 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए भेजे गए है। जिनमें जिले के 258 तथा जिले से बाहर 40 मरीजों की रिपोर्ट कोरो

भोपाल-कलेक्टर श्री लवानिया के निर्देश पर परिवार को राशि का चेक दिया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 50 लाख रुपए की राशि कोरोना योद्धा कल्याण योजना से दी गई

भोपाल-   मुख्यमंत्री  कोरोना योद्धा कल्याण योजना अंतर्गत श्रीमती सावित्री बाई पति स्वर्गीय श्री नंदलाल भोपाल आंगनवाड़ी सहायिका केंद्र सेक्टर गोविंदपुरा भोपाल की मृत्यु कोरोना लॉकडाउन अवधि में कर्तव्य पालन के दौरान होने से कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अविनाश लवानिया ने उनके वैध उत्तराधिकारी को 50 लाख रुपए की राशि का चेक प्रदान किया।       इसके साथ ही आदेश में श्रीमती प्रमिला लोधी पिता स्वर्गीय श्री नंद लाल लोधी को नवीन कंडिका के तहत आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतु निर्धारित कंडिका एवं अहरताएँ पूर्ण करने के आधार पर आंगनवाड़ी केंद्र में सहायिका के पद पर अस्थाई रूप से नियुक्ति भी प्रदान की गई है।       इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, श्री उमराव मरावी, महिला बाल विकास अधिकारी श्री रामगोपाल यादव, श्री अखिलेश चतुर्वेदी प्रोजेक्ट ऑफिसर, गोविंदपुरा भोपाल के द्वारा उन्हें नियुक्ति आदेश एवं मुख्यमंत्री कोविड योद्धा स्वीकृति आदेश के रूप में 50 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया।

भोपाल- सर्दी, खाँसी, बुखार के लक्षण नजर आने पर नजदीकी फीवर क्लीनिक पर पहुंचकर अपनी जांच कराएं

भोपाल।कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने भोपाल के सभी शहर वासियों से अपील की है की भोपाल शहर में 10 दिनों के लिए लगाए गए लॉकडाउन कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें एवं किसी प्रकार के सिम्टम्स या लक्षण नजर आने पर नजदीकी फीवर क्लीनिक पर पहुंचकर अपनी सभी जांच कराएं।       कलेक्टर ने सभी भोपाल वासियों से अनुरोध किया है की सर्दी, खाँसी, जुकाम, बुखार आदि लक्षण नज़र आने पर नजदीकी फ़ीवर् क्लिनिक पर पहुँचकर अपनी जाँच कराये। कोरोना से घबराये नहीं समय रहते इसकी जाँच और इलाज से यथा संभव इससे जीता जा सकता है।       कलेक्टर ने कहा की प्रायः कोरोना से जीतने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है। जरा सी सावधानी ही कोरोना से हमारा बचाव कर सकती है। उन्होंने कहा की भीड़-भाड़ नहीं होने दे। मास्क अवश्य लगाए। अपने आपको सेनेटाईज करें। यही कोरोना से बचाव के उपाय हैं।       कलेक्टर ने सभी शहर वासियों से कहा है कि वह अपने घरों में ही रहे आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। किसी प्रकार के लक्षण नजर आने पर स्वत: ही फीवर क्लीनिक पर पहुंचकर अपनी तरित जांच कराएं।

आज फिर भोपाल से 113 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए "सुखद खबरों का सिलसिला जारी" लॉकडाउन का पालन करें - कोरोना मुक्त भोपाल बनाएं

Image
 भोपाल।  कोरोना मुक्त भोपाल का संकल्प और कोरोना पर जीत के शासन-प्रशासन के  अथक और निरंतर प्रयासों के सुखद परिणाम नित दिन सामने आ रहे है।इसी क्रम में आज फिर भोपाल से 113 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर रवाना हुए। शासकीय हमीदिया अस्पताल से 24, शासकीय होम्योपैथी चिकित्सालय से 4, पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल से 8  और चिरायू अस्पताल से 77 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए। इन सभी ने अपने सफल ईलाज के लिए शासन - प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद दिया।              शासकीय हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव और चिरायु अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयंका ने आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों को  बधाइयां दी। अस्पताल प्रबंधन ने मास्क , पुष्प और सैनिटाइजर भेंट कर शुभकामनाएं दी। शासन -प्रशासन की कोरोना मुक्त भोपाल बनाने की  मुहीम में जनता भी बढ़ चढ़कर भागीदारी और सहयोग दे रही है। लॉकडाउन के नियमों के पालन करने के साथ साथ मास्क लगाना, सेनिटाइजेशन करना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है। शासन-प्रशासन और भोपाल वासियों के एकजुट और सांझा प्रयास ही कोरोना मुक्त भोपाल बनाने का म

जांच के आदेश

भोपाल।पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में उपचार रत कोविड-19 मरीजों के खाने में इल्ली मिलने की शिकायत की जांच के आदेश दिए है। संभागायुक्त श्री कियावत ने कलेक्टर और प्राचार्य पंडित खुशीलाल शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल को इस संबंध में जांच कर 3 दिन में प्रतिवेदन भेजने को कहा है।     उल्लेखनीय है कि  इस संस्थान में उपचार रत व्यक्तियों के खाने में इल्ली मिलने के संबंध में जांच के आदेश दिए गए हैं । इसके साथ ही भोजन सामग्री के आपूर्तिकर्ताओं को भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के कड़े निर्देश देने के लिए आदेशित किया है।

प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य श्री फ़ैज़ अहमद किदवई ने आरजीपीवी तथा आईसर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया

Image
   भोपाल।प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य श्री फ़ैज़ अहमद किदवई, कलेक्टर भोपाल श्री अविनाश लवानिया और संबंधित अधिकारियों ने आज आरजीपीवी कोविड केयर सेंटर तथा आईसर कोविड ˈक्‍वॉरन्‌टीन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड-19 पॉजिटिव लोगों को दी जा रही व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।     प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य श्री किदवई ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर क्वॉरेंटाइन किए हुए लोगों को उचित गुणवत्तापूर्ण भोजन सामग्री, नाश्ता सहित समय-समय पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी दिया जाए। उनके कोविड सैंपल और प्रतिदिन स्वास्थ्य की जानकारी वरिष्ठ अधिकारी अपने स्तर पर जांच करें।     निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ सफाई और सेनेटाईजेशन प्रतिदिन की किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कोविड सेंटर में डॉक्टर लगातार चेकअप करते रहे और बिना लक्षण वाले मरीजों का लगातार चेकअप करे और लक्षण आने पर तुरन्त कर्रवाई करे। आवश्यकता होने पर कोविड हॉस्पिटल में एडमिट करे। हेल्थी फूड और मल्टी विटामिन की खुराक डॉक्टर के अनुसार दी जाए।

भोपाल में चलेगा प्लाज्मा डोनेशन अभियान गांधी मेडिकल कॉलेज में होगा प्लाज्मा संग्रहण

भोपाल।भोपाल में कोविड-19 संक्रमित लोगों के प्लाज्मा थैरेपी उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेशन अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान में कोविड-19 संक्रमण के उपचार के बाद ठीक हो चुके व्यक्तियों को उनका प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गांधी मेडिकल कॉलेज के प्लाज्मा बैंक में आई.सी.एम.आर और शासन के मानकों का पालन करते हुये प्लाज्मा संग्रह किया जायेगा। इस अभियान को सुचारू और सक्रिय रूप से संचालित करने के निर्देश संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने आज संभागायुक्त सभाकक्ष में बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये।     आई.सी.एम.आर ने पूरे भारत में 100 स्थानों पर प्लाज्मा बैंक बनाने की मंजूरी दी गयी है, उसमें भोपाल का गांधी मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। श्री कियावत ने निर्देश दिये कि कोविड-19 संक्रमण की आगामी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये हमें अभी से तैयारी करना है। संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के 28 दिन बाद उन्हें प्रेरित कर प्लाज्मा डोनेशन के लिय तैयार करें। उन्हें समझाएं कि इस छोटे प्रयास से किसी व्यक्ति का जीवन बच सकता है। इस कार्य में एनजीओ एवं अन्य सामाजिक संगठनों की भी मदद लें। डोन

कलेक्टर ने की "सार्थक लाइट एप" डाउनलोड करने की अपील

  सीवनी।सभी आमजनों को उनके निकटतम फीवर क्लीनिक, उपचार केंद्र, संग्रह केंद्र और नोवल कोरोना वायरस (कोविड- 19) मीडिया बुलेटिन की जानकारी देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सार्थक लाइट एप लॉन्च किया गया है। कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने सभी जिले वासियों से इस एप को डाउनलोड करने की अपील की है। इस एप में आप स्वयं और अन्य के बुखार, खांसी, कफ आदि जैसे लक्षणों की जानकारी प्रशासन को दे सकते है। स्थानीय प्रशासन आपकी जांच और उपचार हेतु आवश्यक त्वरित कदम उठाएगा।      यह ऐप आपके जिओ लोकेशन के आधार पर निकटतम फीवर क्लीनिक, उपचार केंद्र और निकटतम संग्रह केंद्र की जानकारी देगा। इसमें अस्पताल का नाम ,नोडल अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर , आप की लोकेशन से अस्पताल की दूरी के साथ ही अस्पताल में उपलब्ध सामान्य बेड,ऑक्सीजन सपोर्ट बेड और आईसीयू बेड की संख्या भी लगातार अपडेट की जाती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 मीडिया बुलेटिन प्रतिदिन जारी किया जाता है।     इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर में जाए सार्थक लाइट एप सर्च करें और डाउनलोड करें इस ऐप पर अपना मोबाइल नंबर

खवासा की चिन्हांकित सीमा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

   शिवानी। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ राहुल हरिदास फटिंग द्वारा कुरई विकासखण्ड के टुरिया रोड खवासा के 5 व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाऐ जाने पर संक्रमण की संभावनाओं को देखते हुए संक्रमित व्यक्ति के मकान को एपी सेंटर तथा आस पास की चिन्हांकित सीमा को 21 दिनों के लिए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।     उन्होंने उक्त क्षेत्र की व्यवस्था एवं निगरानी हेतु जिला सर्विलेंस टीम (डीएसटी), कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम, कॉन्टंमेंट इनफोर्समेंट टीम (सीईटी), एक्टिव सर्विलेंस टीम (एएस), सुपरवाईजरी मेडिकल टीम, अति आवश्यक सामग्री आपूर्ति टीम, काउंसलिंग टीम, आईईसी टीम का गठन कर इन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी हैं।        जारी आदेशानुसार कन्टेनमेंट क्षेत्र के समस्त रहवासियों को होम कोरोनटाईन में रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा उपरोक्त क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा तथा क्षेत्र में एक ही एन्ट्री पाइंट और एक ही एक्जीट पॉईंट बनाया गया है। कॉन्टेक्ट ट्रेकिंग टीम को संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आये समस्त व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित करने तथा उन्हें कोरोनटाईन करने के निर्देश दिए गए है

जबलपुर -सीमांकन के लिए लोक सेवा केंद्रों में आवेदन लिए जायेंगे- कलेक्टर श्री यादव

जबलपुर | कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन, टीएल के प्रकरण, कोर्ट केस, वन अधिकार, राजस्व, खाद्यान्न वितरण, स्ट्रीट वेंडर के प्रकरणों के साथ स्वरोजगार योजना, अवैध शराब व भू माफियाओं पर कार्यवाही करने तथा संबल योजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।     बैठक में उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरण का प्रारंभिक स्तर पर ही निराकरण करायें। बिजली बिल अधिक आने की शिकायत पर उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के एसडीएम बड़ी जगह पर अपनी निगरानी में शिविर लगवाकर समस्या का निराकरण कराये। स्वास्थ्य से जुड़ी शिकायतों व कोरोना नियंत्रण के लिए कलेक्टर ने कहा कि आयुर्विज्ञान के चिकित्सकों, अध्यापकों व नर्सेस की ड्यूटी लगा कर प्रकरणों का निराकरण करायें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा के प्रकरणों को संवेदनशीलता से निराकरण करें। सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करें ,लोगों से  बात करें,फील्ड में जाने से नई-नई चीज सामने आती

इन्दौर-खरीफ फसलों का होगा बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई

इन्दौर |  भारत सरकार द्वारा जारी खरीफ मौसम से ऋणी और अऋणी दोनों किसानों के लिए फसल बीमा योजना स्वैच्छिक की गई है। ऐसे  कृषक जो अपनी फसलों का बीमा कराना चाहते है उन्हें बीमांकन की अंतिम तिथि 31 जुलाई तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा।           उप संचालक कृषि कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान अधिसूचित खरीफ फसलों का बीमा कराकर जोखिम से बच सकते हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओ से फसल क्षति होने पर बीमित कृषकों को क्षतिपूर्ति उपलब्ध कराकर वित्तीय सहायता प्रदान करना है। प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू है। खरीफ 2020 में कृषकों का प्रीमियम नामे कर बीमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2020 है। अऋणी कृषक अपनी अधिसूचित फसल सोयाबीन का बीमा बैंक/लोक सेवा केन्द्र एवं निर्धारित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के माध्यम से स्वैच्छिक रूप से करवा सकते है। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंकों के माध्यम से किया जायेगा।           खरीफ मौसम में ऋणमान का मात्र दो प्रतिशत प्रीमियम देकर किसान बीमा करा सकते है। जिले में सोयाबीन फसल का प्रीमियम 900 रुपये प्रति हेक्टर द

इन्दौर -सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 31 जुलाई तक खुलवाये जा सकेंगे खाते

इन्दौर | कोविड 19 के कारण लगाये गये लॉक डाउन के चलते 25 मार्च से 30 जून, 2020 के बीच दस-वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी कन्याओं के सुकन्या समृद्धि योजना में खाते 31 जुलाई, 2020 खोले तक खोले जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत दस वर्ष तक की ही कन्याओं के खाते खोले जाते हैं लेकिन लाकडाऊन के कारण इच्छुक पालक अपनी कन्याओं सुकन्या खाते नहीं खोल सके। ऐसे अभिभावक 25 मार्च से 30 जून तक की अवधि में 10 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी कन्याओं के खाते डाकघरों में खोल सकेंगे।

भोपाल-स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक प्रणाली से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लिये महत्वपूर्ण निर्णय

पूजा जयेश  भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा और उनके कैरियर एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। स्नातक प्रथम, द्वितीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को गत वर्ष के परीक्षा परिणाम तथा वर्तमान सत्र के आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आगामी कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उनकी परीक्षाएं निवास में ही रहकर ओपन बुक प्रणाली से करवाई जाएंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने पर उनकी फायनल डिग्री पर हमेशा सवाल उठाये जाते हैं, इसलिये ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है।     स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को उनके लॉगिन आईडी तथा निर्धारित वेबसाइट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाये जाएंगे। ओपन बुक परीक्षा प्रणाली में परीक

इन्दौर -लोक अदालत से जनता को मिलेगा सस्ता, शीघ्र और सुलभ न्याय

इन्दौर |  जनता को सस्ता, शीघ्र और सुलभ न्याय मुहैय्या कराने हेतु सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट द्वारा 1986 में लोकअदालत की परम्परा शुरु की गई, जो अभी भी जारी है।           इसी सिलसिले में जिला न्यायालय में मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति प्रकरणों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निराकरण किये जाने हेतु आगामी 8 अगस्त, 2020 को विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इसी तारतम्य में जिला न्यायालय इंदौर में श्री सुशील कुमार शर्मा जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन मे 8 अगस्त, 2020 को उक्त लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।           जिला प्राधिकरण के सचिव श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 8 अगस्त, 2020 को सुलह-समझौते के आधार पर मोटर दुर्घटना दावा क्षतिपूर्ति (क्लेम) प्रकरणों के निराकरण हेतु विशेष ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा हा है। उक्त लोक अदालत का आयोजन शासन द्वारा कोविड-19 में दिये दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये अधिक से अधिक क्लेम प्रकरणों का निराकरण हो सके इस हेतु संबंधित बीमा कंपनियों एवं क्लेमेन्टस अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपने समझौता य

भोपाल-मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को दी बधाई

पूजा जयेश  भोपाल।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी बोर्ड की 12वीं की  परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है।     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने  अपने बधाई संदेश में कहा है कि यह विद्यार्थियों की मेहनत का  सुखद परिणाम है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों से कहा कि उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत मेहनत करते रहें, शिक्षा से ही सपने साकार होंगे। सफलता आपको आगे बढ़ायेगी। मेरी शुभकामनाएँ आप सब के साथ हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उन विद्यार्थियों को भी संदेश दिया है जो सफल नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि यदि आपकी अपेक्षा के अनुरूप परीक्षा परिणाम न आया हो, तो  बिल्कुल निराश नहीं हों। ''''रुक जाना नहीं'''' योजना में ऐसे विद्यार्थी को पुनः परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आप पूरी क्षमता के साथ प्रयास कीजिए। मेरा आशीर्वाद आप सभी के साथ है।

इन्दौर - शिशु स्वास्थ्य और स्तनपान विषय पर आकाशवाणी से होगा विशेष प्रसारण

इन्दौर | शिशु स्वास्थ्य, स्तनपान विषय पर  ‘‘ हेलो आशा फोन इन ‘‘ कार्यक्रम मंगलवार 4 अगस्त को दोपहर 1.00 से 2.00 बजे के मध्य आकाशवाणी भोपाल से प्रसारित किया जायेगा।         कार्यक्रम प्रसारण के दौरान श्रोता आकाशवाणी के फोन न. 0755-2660902, 2660903 पर अपने सवाल पूछ सकते है। सभी आशा कार्यकर्ता, महिला स्वास्थ्य एवं ऑगनवाड़ी कार्यकर्ता को ग्राम आरोग्य केन्द्र में बैठकर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं के साथ खुद सुनने तथा गाँव के अन्य लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देकर सुनने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करवाने के लिये कहा गया है।

झाबुआ - जिले की राजस्व सीमा के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी रविवार के अलावा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉकडाउन घोषित

झाबुआ |कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने दण्डप्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण झाबुआ जिले की राजस्व सीमा के लिए ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिले में रविवार के अलावा उपरोक्त उल्लेखित दिवस को भी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में सम्पूर्ण लॉक डाउन घोषित किया गया है।     श्री सिपाहा ने अवगत कराया है कि सोमवार को पेटलावद, रम्भापुर, मोहनकोट, रजला में, मंगलवार को अंधारवट, पिटोल, खरडु, थांदला, तारखेड़ी, बरवेट में, बुधवार को उमरकोट, माछलिया, करवड, बोडायता, कल्याणपुरा, मदरानी, ढेकल में, गुरूवार को पारा, हरिनगर, सांरगी, समोई, चैनपुरा में, शुक्रवार को भगोर, बेकल्दा, माण्डली, कालीदेवी में, तथा शनिवार को झाबुआ, रायपुरिया, मेघनगर, रानापुर, बामनिया, झकनावदा, ढोलियावड तथा काकनवानी में, सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इन दिवसों को पेट्रोल पम्प, एवं मेडिकल दुकानों को छोड़कर समस्त प्रकार की गतिविधियॉं प्रतिबंधित रहेगी। जिले में समस्त दुकाने प्रातः 7 बजे से शाम 8 बजे तक खोली जा सकेगी तथा भोजनालय एवं रेस्टोरेंट रात्रि

विदिशा -भोजन व्यवस्था में वालिटियर्सो का सहयोग

विदिशा | कोविड केयर सेन्टर में भर्ती मरीजो के लिए कोरोना वायरस कोविड 19 के लिए जारी गाइड लाइन अनुसार तमाम प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। सभी मरीजो को समय पर भोजन की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने हेतु कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में जिले के वालिटियर्स भी अब अपना योगदान दे रहें है।     वालिटियर्स यूनिट के नोडल अधिकारी श्री विजय श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर सर द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुसार चिन्हित स्थलों पर वालिटियर्सो की सेवाएं मुहैया कराई जा रही है जिसमें मुख्य रूप से आधार कार्ड बनाने के कार्यो के दौरान सोशल डिस्टेन्सिग का पालन व मास्क की उपयोगिता को सुनिश्चित कराने हेतु वालिटियर्सो के द्वारा आधार कार्ड, बैंक, बिजली विभाग, इत्यादि स्थलों पर भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया जा रहा है।     नोडल अधिकारी श्री विजय श्रीवास्तव ने बताया कि आज रविवार को ठीक 12.30 बजे भोजन के पैकेटो को बंद करने के उपरांत कोविड केयर सेन्टरों में भर्ती मरीजो के लिए पहुंचाए गए है इसी प्रकार शाम के चाय नाश्ता व खाने के लिए अभी से प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। वालिटियर्सो द्वारा वरिष्ठों क

टीकमगढ़ -नगरीय निकायों में लंबित सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें

टीकमगढ़ | गरीय निकायों में लंबित सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सभी नगर निगम आयुक्तों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि शिकायत कर्ता को शिकायतों के निराकरण से संतुष्ट भी होना चाहिए। सौ दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का अंतिम निराकरण कर प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज करें।       आयुक्त ने कहा है कि जो शिकायतें आपके निकाय/ विभाग से संबंधित नहीं हैं, उन्हें समय-सीमा में संबंधित विभाग या नगरीय निकाय को स्थानांतरित करें। उन्होंने कहा है कि जिन शिकायतों का निराकरण संचालनालय या विभाग द्वारा किया जाना है, उन्हें जल्द संबंधित शाखा को भेजें। किसी भी शिकायत को नॉट अटेंडेंट नहीं होने दें। 

सागर -आज 7 पॉजिटिव मरीज मिले

सागर | बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज रविवार को 7 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।      जिसमें 39 वर्षीय पुरूष बाईसा मुहल्ला, 68 वर्षीय पुरूष गढ़ाकोटा, 26 वर्षीय पुरूष वार्ड 08 बण्डा, 31 वर्षीय पुरूष शनिचरी, 58 वर्षीय पुरूष शिवाजी वार्ड, 60 वर्षीय पुरूष कटरा वार्ड एवं 49 वर्षीय पुरूष विजय टाकीज के पास जिला सागर शामिल है। 

इन्दौर-नगरीय निकायों में लंबित सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश

इन्दौर|नगरीय निकायों में लंबित सी.एम. हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने सभी नगर निगम आयुक्तों, मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा है कि शिकायतकर्ता को शिकायतों के निराकरण से संतुष्ट भी होना चाहिए। सौ दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का अंतिम निराकरण कर प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज करें।     आयुक्त ने कहा है कि जो शिकायतें आपके निकाय/ विभाग से संबंधित नहीं हैं, उन्हें समय-सीमा में संबंधित विभाग या नगरीय निकाय को स्थानांतरित करें। उन्होंने कहा है कि जिन शिकायतों का निराकरण संचालनालय या विभाग द्वारा किया जाना है, उन्हें जल्द संबंधित शाखा को भेजें। किसी भी शिकायत को नॉट अटेंडेंट नहीं होने दें।

इन्दौर -स्वाधीनता संग्राम पर ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेंगे विद्यार्थी-नागरिक ऑनलाइन प्रविष्टियाँ 10 अगस्त तक आमंत्रित

इन्दौर |  प्रदेश के युवाओं, विद्यार्थियों एवं बच्चों में स्वाधीनता संग्राम के प्रति जागरूकता लाने के लिये संस्कृति विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयीन एवं स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर के महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये फोटो क्विज एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता होगी। इसी प्रकार दो अन्य श्रेणी कविता लेखन एवं देशभक्तिपूर्ण रचना की संगीतमय प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के लिये ऑनलाइन प्रविष्टि mp.mygov.in पर 10 अगस्त,2020 तक भेजी जा सकेंगी।     संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं में 48 विजेताओं को एक लाख 79 हजार के पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। चित्र पहचानो प्रतियोगिता में क्रमश: 5 हजार, 3 हजार और एक हजार के एक-एक और 5 पुरस्कार 500-500 रुपये के दिये जायेंगे। महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये 8 और विद्यालयीन विद्यार्थियों के लिये 8, कुल 16 पुरस्कार दिये जायेंगे। स्वाधीनता पर केन्द्रित प्रेरक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भी क्रमश: 5 हजार, 3 हजार और एक हजार के एक-एक और 500-500

इन्दौर -आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय और परिवहन के विरूद्ध मुहिम जारी

इन्दौर | इंदौर जिले में बनाए गए विभिन्न निरीक्षण बिंदु एवं चेकपोस्ट पर पूरे जिले की आबकारी टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सघन चेकिंग के दौरान बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार इंदौर जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध व्यापक व निरंतर कार्रवाई जारी है।             जिला प्रशासन द्वारा दिये निर्देशानुसार गत दिवस कंट्रोलर श्री राजीव द्विवेदी के मार्गदर्शन में  वृत्त सांवेर  की टीम जिसका नेतृत्व सहायक आबकारी अधिकारी श्री एस.के. विश्वकर्मा एवं उनके टीम द्वारा किया गया।  मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम ढावली मांगलिया तहसील सांवेर निवासी श्री गब्बर सिंह पिता श्री नागजी राय उम्र 43 वर्ष के घर की  तलाशी लेने पर घर के अंदर 8 गत्ते की पेटियों में 400 पाव  देशी मदिरा प्लेन प्रत्येक में 180 मिली लीटर मदिरा भरी हुई। इस प्रकार कुल 72 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई । जब्त मदिरा 50 बल्क लीटर से से अधिक होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में विवेचना जारी है। जब्त मदिरा  की कीमत लगभग 32 हजार रूपये है।    

चंबल नदी के क्षेत्र में बाढ की स्थिति पर रखे निगरानी-कमिश्नर जल संसाधन विभाग के अंतर्गत प्रचलित कार्यो की समीक्षा

श्योपुर | चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने कहा है कि कोटा बैराज से चंबल नदी में बरसात के दौरान अधिक पानी छोडने से श्योपुर-मुरैना जिले के क्षेत्र में लगे गांवो में बाढ की स्थिति निर्मित होती है। जिस पर जल संसाधन विभाग के इंजीनियर चंबल नदी के क्षेत्र में कोटा बैराज से छोडने वाले पानी की स्थिति पर निगरानी रखे। साथ ही कन्ट्रोलरूम स्थापित कर बाढ की संभावना के मद्देनजर सूचनाओ का आदान-प्रदान निंरतर करें। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में सभागार में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत प्रचलित कार्यो की समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियो को दिशा-निर्देश दे रहे थे।     बैठक में कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, डीएफओ सामान्य वन मंडल श्री सुधाश यादव, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, पीआईयू श्री विपिन सोनकर एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।     आयुक्त चंबल संभाग श्री आरके मिश्रा ने बैठक मे

पन्ना -सभी अधिकारी, कर्मचारी आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी से दायित्व निर्वहन करें-कलेक्टर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अजयगढ एवं देवेन्द्रनगर का आकस्मिक निरीक्षण

पन्ना |जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए की जा रही कार्यवाही एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित फीवर क्लीनिक का कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने दोनों स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, नगरपालिका आदि के अधिकारियों, कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी, कर्मचारी आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ दायित्वों का निर्वहन करें। आगामी आने वाले समय में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ सकती है इसलिए अभी से पूरी तैयारी कर ली जाए।     उन्होंने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि फीवर क्लीनिक से संबंधित मरीज की सम्पूर्ण जांच एवं उपचार यही उपलब्ध कराया जाए। इनमें कोई भी कोरोना संभावित लक्षण वाला मरीज है तो उसका सैम्पल लेने के साथ उसे कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट किया जाए। फीवर क्लीनिक में आने वाले मरीजों की पंजी पृथक से संधारित की जाए एवं सार्थक एप पर पृथक से दर्ज किया जाए। फीवर क्लीनिक एवं स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले मरीजों का आवागमन संबंधी म

जबलपुर -कलेक्टर ने स्पाईनल इंज्युरी सेंटर और कैंसर इंस्टीट्यूट में चल रही तैयारियों का किया निरीक्षण

जबलपुर | कलेक्टर भरत यादव ने आज रविवार को दोपहर मेडीकल कॉलेज परिसर स्थित स्पाईनल इंज्युरी सेंटर और स्टेकट कैंसर इंस्टी‍ट्यूट भवन का निरीक्षण कर यहां कोरोना मरीजों के उपचार के लिये की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।        इस दौरान उनके साथ अपर कलेक्टार हर्ष दीक्षित मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गोपाल गुप्ता भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुये स्टे्ट कैंसर संस्था‍न के नव निर्मित भवन और स्पाईनल इंज्युरी सेंटर में कोरोना मरीजों के उपचार की व्य‍वस्थायें की जा रही है।

युवाओं में रक्तदान के प्रति आई जागरूकता सराहनीय: कलेक्टर श्री यादव रेडक्रास द्वारा आयोजित शिविर में 20 यूनिट रक्त का संग्रह

जबलपुर |कलेक्टर भरत यादव ने रक्तदान के प्रति शहर के युवाओं में आई जागरूकता की सराहना करते हुये कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से पैदा हुई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद यदि जबलपुर में रक्त की कमी नहीं आई तो यह इस शहर के संस्कार तथा पीडि़त मानवता की सेवा के पवित्र उद्देश्य के प्रति युवाओं के समर्पण को ही दर्शाता है । कलेक्टर श्री यादव आज रविवार को रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा झंडा चौक जयप्रकाश नगर आधारताल स्थित नर्मदा सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। शिविर की शुरुआत उन्होंने सेलिब्रेशन हॉल के सामने पौधा रोपकर की। कलेक्टर ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने आये युवाओं का हौसला बढ़ाया और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी की जल्दी शुरुआत होने वाली है । इसे देखते हुये हमें ऐसे लोगों को भी प्लाज्मा देने के लिये प्रेरित करना होगा जो कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं । इससे कोरोना के गम्भीर रोगियों का जीवन बचाने में मदद मिलेगी। रेडक्रास सोसायटी द्वारा सिद्धार्थ गौतम फाउंडेशन, नर्मदा सेलि

इन्दौर -मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से दिव्यांग मुमताज की जिंदगी में नया सवेरा

Image
    इन्दौर |  कोरोना के कहर ने नगरों और ग्रामों में रहने वाले वाले छोटे व्यावसाइयों का व्यवसाय  चौपट कर दिया। लोगों की घर-गृहस्थी पर प्रतिकूल असर पड़ा। समय की मार झेलकर ऐसे टूटे परिवारों को मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना से दोबारा लड़खड़ाते कदमों से फिर चलने का अवसर मिला। शासन ने इन परिवारों का आर्थिक रुप से आत्मनिर्भर बनने का बीड़ा उठाया है। छोटा ही सही बल्कि कुछ करने का संकल्प इन परिवारों ने लिया है।             मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत 43/6 मल्हारगंज निवासी दिव्यांग मुमताज बी पति इरशाद को पंजाब नेशलन बैंक की जवाहर मार्ग शाखा से दस हजार रुपये का ऋण गत माह मिला है। मुमताज बी कपड़े की सिलाई कर मार्केट में रेडिमेड कपड़े सप्लाय करती है। इस काम में उनके पति इरशाद भी मदद करते हैं। लॉक डाउन के दौरान गत अप्रैल-मई, 2020 में उनकी सारी जमा पूंजी परिवार के भरण-पोषण में खर्च हो गई थी। व्यवसाय करने के लिए उनके पास जमा पूंजी नहीं थी। उनका भविष्य अंधकार में था। शासन की मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना उनके डूबते को तिनके का सहारा साबित हुई है। उन्होंने नगर निगम के माध्यम से इस योजना का सहारा लेकर

बुरहानपुर -खामनी, नांदुराखुर्द, डोईफोडिया व सामरिया में कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित

बुरहानपुर |म.प्र. पब्लिक हेल्थ एक्ट के अंतर्गत निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री रोमानुस टोप्पो ने जिले में 4 नवीन कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये है। अपर कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए वार्ड क्र.-4 बडगांव वाले प्रमोद पाटील आटा चक्की के सामने ग्राम खामनी ग्राम पंचायत खामनी जनपद पंचायत बुरहानपुर, वार्ड क्र-16 ग्राम नांदुराखुर्द ग्राम पंचायत नांदुराखुर्द जनपद पंचायत खकनार, वार्ड क्र-8 ग्राम डोईफोड़िया ग्राम पंचायत डोईफोड़िया जनपद पंचायत खकनार और वार्ड क्र-16 ग्राम सामरिया वन ग्राम ग्राम पंचायत ताजनापुर जनपद पंचायत खकनार में नवीन कंटेन्मेंट एरिया बनाए है।     उक्त कंटेनमेंट एरिया में उपखण्ड मजिस्ट्रेट श्री के.आर.बड़ोले बुरहानपुर, सुश्री विशा माधवानी को इंसिडेंट कमांडर तथा पुलिस अधिकारी के रूप में श्री यशपाल सिंह अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नेपानगर, जनपद पंचायत बुरहानपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.खेडे़ और जनपद पंचायत खकनार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेशचन्द्र टेमने एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लग

बड़वानी -19 कोरोना वायरस पॉजिटिव को इलाज के बाद मिली छुट्टी

बड़वानी | बड़वानी के 19 कोरोना वायरस पॉजिटिव को उपचार के पश्चात रविवार को आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी मिल गई। इसमें तलाब के श्री सुरेश जाधव, राजपुर की सुश्री सीमा भाटी, सुश्री शिवानी भाटी, श्री पवन देवीलाल, सनगॉव के श्री दिनेश यादव, बड़वानी की सुश्री हनीबा हकीमुददीन, सुश्री योगिता पुरूषोत्तम, श्री माधव यादव, सुश्री सुनिता राजेन्द्र, सुश्री खुशबू संतोष, सुश्री भारती दिनेश, श्री बुरांददीन गुलमाली, श्री छतर निर्भयसिंह, श्री हरेसिंह सुखलाल, सुश्री लीलाबाई हिरालाल, श्री सचिन प्रकाश, सुश्री सुंनिता पुरूषोत्तम एवं कृष्णा जोशी तथा बोरलाय की सुश्री लक्ष्मी मनोज सम्मिलित है।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे ने बताया कि अभी तक बड़वानी में 374 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाये गये थे, इसमें से 228 लोगो को उपचार के पश्चात् अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होने बताया कि अब 141 कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगो का उपचार चल रहा है। जबकि 5 व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है।

भोपाल के अतिरिक्त अन्य जिलों में यात्रा के लिए पास जरूरी नहीं

सतना | भोपाल के अतिरिक्त प्रदेश के एक जिले से अन्य जिले में यात्रा करने हेतु ई-पास की आवश्यकता नहीं है। भोपाल में पूर्ण लॉकडाउन के कारण भोपाल से प्रदेश के अन्य जिले अथवा प्रदेश के अन्य जिले से भोपाल जाने हेतु ई-पास प्राप्त करना अनिवार्य है। मध्यप्रदेश राज्य से बाहर जाने अथवा अन्य प्रदेश से मध्यप्रदेश में आने के लिए भी किसी पास की जरूरत नहीं है। किंतु किसी व्यक्ति को अपनी सुविधा के लिए ई-पास की आवश्यकता महसूस होती है तो वह www.mapit.gov.in/covid-19 पर आवेदन कर सकता है। आवेदन करते ही स्वमेव ई-पास जारी हो जायेगा। कम्प्यूटर जनित इस ई-पास पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं है।

रतलाम-कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जेल प्रभारियों की बैठक लेकर कोरोना से बचाव के दिए निर्देश

रतलाम |जिले के जेल परिसरों में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने रविवार को जिले के सभी जेल प्रभारियों की बैठक आयोजित की। कलेक्टर ने बैठक में जेल प्रभारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। बैठक में रतलाम जिला जेल तथा उपजेल जावरा एवं सैलाना के प्रभारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोरोना से बचाव के लिए जेल परिसर में अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग किया जाए, मेडिकल टीम द्वारा नियमित रूप से जेल परिसर में आकर स्क्रीनिंग की जाए।

दमोह-कलेक्टर श्री राठी ने राजस्व और चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर आज सामने आए मरीजों के संबंध में विस्तार से चर्चा कर सभी संबंधितिओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

दमोह |  कलेक्टर श्री तरुण राठी ने आज शाम राजस्व और चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर आज सामने आए मरीजों के संबंध में विस्तार से चर्चा कर सभी संबंधितिओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम गगन विसेन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी, डॉ विशाल शुक्ला, डॉक्टर राकेश राय, डॉक्टर दिवाकर पटेल, डॉ रेक्सन अल्बर्ट सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर श्री राठी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास पहुंचकर निरीक्षण किया, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

दमोह | कलेक्टर तरुण राठी आज शाम 5:00 बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में आवश्यक सभी कार्य कराने के निर्देश प्राचार्य और नगर पालिका अधिकारी को दिए।             उन्होंने कहा कि दो दिवस में यहां सभी आवश्यक कार्य करा लिए जाएं, यहां पर आवश्यक होने पर इसका उपयोग किया जाएगा।             इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी, सिविल सर्जन डॉ ममता तिमोरी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

शाजापुर -जिले में आज नए 27 पॉजिटिव मरीज मिले अब तक 273 पॉजिटिव मरीज, 199 मरीज डिस्चार्ज, 70 एक्टिव केस

शाजापुर | कोरोना वायरस (कोविड-19) के जिले में आज 27 नए पॉजिटिव मरीज मिले एवं 06 मरीज पुनः पॉजिटिव होकर रिपीट हुए है। इस प्रकार जिले में अब कुल 273 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। नए पॉजिटिव मिले मरीजों में शुजालपुर के बड़ा बाजार निवासी 24 वर्षीय महिला, गणेशपुरा के निवासी 68 वर्षीय पुरूष, वार्ड क्रमांक 17 निवासी 30 वर्षीय पुरूष, ओसवालसेरी निवासी 27 वर्षीय पुरूष, सिविल हॉस्पिटल निवासी 38 वर्षीय पुरूष, मराठी मोहल्ला वार्ड क्रमांक 21 निवासी 56 वर्षीय पुरूष, शाजापुर नगर के कमरदीपुरा निवासी 58 वर्षीय पुरूष, फुलखेड़ी निवासी 60 वर्षीय महिला, कालीसिंध निवासी 54 वर्षीय पुरूष, ग्राम बज्जाहेड़ा निवासी 23 वर्षीय पुरूष, पोलायकलां के वार्ड नं 09 निवासी 60 वर्षीय पुरूष, ग्राम पासीसर निवासी 25 वर्षीय पुरूष, कांजा निवासी 28 वर्षीय पुरूष एवं शुजालपुर जेल के 14 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसी प्रकार पुन: रिपीट हुए 06 मरीजों में शाजापुर नगर के वार्ड क्रमांक 28 निवासी 60 वर्षीय पुरूष, लक्ष्मीनगर के निवासी 50 वर्षीय पुरूष, आदर्श कालोनी के 31 वर्षीय पुरूष, तिंगजपुर की निवासी 35 वर्षीय महिला, अकोदिया मंडी के 5

उज्जैन -भगवान महाकालेश्वर की चौथी सवारी आज निकलेगी श्रद्धालुओं से घर पर रहकर ही लाईव दर्शन करने का अनुरोध

उज्जैन |भगवान श्री महाकालेश्वर की चौथी सवारी सोमवार 27 जुलाई को शाम 4 बजे महाकाल मन्दिर से परिवर्तित मार्ग से निकाली जायेगी। परिवर्तित मार्ग अनुसार भगवान महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मन्दिर से बड़ा गणेश मन्दिर होते हुए हरसिद्धि मन्दिर चौराहा पहुंचेगी। यहां से झालरिया मठ और बालमुकुंद आश्रम होते हुए सवारी रामघाट पर पहुंचेगी। रामघाट पर पूजन-अर्चन के पश्चात सवारी रामानुजकोट, हरसिद्धि की पाल होते हुए हरसिद्धि मन्दिर मार्ग, बड़ा गणेश मन्दिर के सामने से होती हुई पुन: महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी। सवारी का लाईव प्रसारण विभिन्न चैनलों द्वारा किया जायेगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वे सवारी देखने के लिये घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे घरों में ही रहकर भगवान महाकाल की सवारी का दर्शन लाभ लें।

आगर-मालवा - सोमवार से सभी व्यावसायिक दुकानें सायं 7 बजे से बंद होगी, रात्रि 08:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू

आगर-मालवा | कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अवधेष शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार 27 जुलाई सोमवार से जिले में सभी व्यावसायिक दुकानें सायं 07:00 बजे से बंद होगी तथा रात 08:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान अति-आवश्यक सेवाएं मेडिकल, पेट्रोल पम्प प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे।    उक्त आदेश 31 जुलाई तक जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में प्रभावशील रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत् दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

बड़वानी- जिले में 25 और व्यक्तियों की रिपोर्ट आई पाजिटिव

  बड़वानी |बड़वानी में शनिवार की देर शाम को 25 और व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगो की संख्या बढ़कर 374 हो गई है। इसमें से 228 लोग उपचार के पश्चात अपने घरो को वापस चले गये है। जबकि अब 141 लोगो का उपचार बड़वानी, सेंधवा एवं इन्दौर के अस्पताल में चल रहा है। जबकि 5 लोगो की मृत्यु हुई है।          मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनीता सिंगारे से प्राप्त जानकारी अनुसार जिन 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसमें खेतिया की 36 वर्षीय महिला, सेंधवा का 23 वर्षीय पुरुष, 47 वर्षीय महिला, अंजड़ की 45 वर्षीय महिला, 36 वर्षीय महिला, राजपुर की 30 वर्षीय महिला ,36 वर्षीय महिला, 37 वर्षीय पुरुष, 33 वर्षीय पुरुष, 34 वर्षीय पुरुष ,28 वर्षीय पुरुष ,57 वर्षीय पुरुष, 58 वर्षीय महिला, 31 वर्षीय पुरुष, बड़वानी का 39 वर्षीय पुरुष ,17 वर्षीय बालिका, 22 वर्षीय महिला ,25 वर्षीय पुरुष, 53 वर्षीय पुरुष, 16 वर्षीय बालिका, 9 वर्षीय बालिका,  75 वर्षीय पुरुष, तलवाड़ा बुजुर्ग का 58 वर्षीय पुरुष सम्मिलित है।